नैनीताल-भवाली मार्ग पर रेलिंग चोरी करते पकड़े गये कर्मचारी !!
नवीन समाचार, नैनीताल, 19 जुलाई 2024 (Employee caught stealing railing on Bhowali Road)। नैनीताल-भवाली मार्ग पर सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग चुराने का मामला ‘नवीन समाचार’ ने गत दिनों एक वीडियो प्रमुखता से प्रकाशित किया था। अब इसका एक नया वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक महिला कुछ लोगों को रेलिंग चुराते हुए पकड़ती नजर आ रही है। देखें वीडियो:
30 से 35 रेलिंग चोरी का आरोप (Employee caught stealing railing on Bhowali Road)

किसी महिला के द्वारा बनाये गये वीडियो में महिला नैनीताल नगर पालिका के एटुजेड कंपनी लिखे वाहन के कर्मचारियों से कह रही है कि उसने उन्हें वाहन के जरिये किलोमीटर संख्या 3 से रेलिंग चुराते हुए देखा है। महिला ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने 30 से 35 रेलिंग चोरी की हैं। वह उनकी शिकायत करेगी।
इस मामले में पूछे जाने पर नगर पालिका की अधिशासी अभियंता पूजा चंद्रा ने बताया कि कर्मचारी आउटसोर्स कंपनी के हैं। उन्हें एवं कंपनी को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। पुलिस से भी जांच करने को कहा गया है। आरोपों की पुष्टि होने पर अपेक्षित कठोर कार्रवाई की जाएगी। (Employee caught stealing railing on Bhowali Road)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Employee caught stealing railing on Bhowali Road, Karmchari, Employees, caught stealing railings, Nainital-Bhowali road)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।