December 23, 2025

नैनीताल-भवाली मार्ग पर रेलिंग चोरी करते पकड़े गये कर्मचारी !!

0
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 जुलाई 2024 (Employee caught stealing railing on Bhowali Road)। नैनीताल-भवाली मार्ग पर सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग चुराने का मामला ‘नवीन समाचार’ ने गत दिनों एक वीडियो प्रमुखता से प्रकाशित किया था। अब इसका एक नया वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक महिला कुछ लोगों को रेलिंग चुराते हुए पकड़ती नजर आ रही है। देखें वीडियो:

30 से 35 रेलिंग चोरी का आरोप (Employee caught stealing railing on Bhowali Road)

(Employee caught stealing railing on Bhowali Road)
वीडियो में नजर आ रहा वाहन एवं आरोपित।

किसी महिला के द्वारा बनाये गये वीडियो में महिला नैनीताल नगर पालिका के एटुजेड कंपनी लिखे वाहन के कर्मचारियों से कह रही है कि उसने उन्हें वाहन के जरिये किलोमीटर संख्या 3 से रेलिंग चुराते हुए देखा है। महिला ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने 30 से 35 रेलिंग चोरी की हैं। वह उनकी शिकायत करेगी।

इस मामले में पूछे जाने पर नगर पालिका की अधिशासी अभियंता पूजा चंद्रा ने बताया कि कर्मचारी आउटसोर्स कंपनी के हैं। उन्हें एवं कंपनी को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। पुलिस से भी जांच करने को कहा गया है। आरोपों की पुष्टि होने पर अपेक्षित कठोर कार्रवाई की जाएगी। (Employee caught stealing railing on Bhowali Road)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Employee caught stealing railing on Bhowali Road, Karmchari, Employees, caught stealing railings, Nainital-Bhowali road)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :