December 23, 2025

हल्द्वानी: प्रतिष्ठित बाल-बच्चेदार चिकित्सक पर युवती ने लगाया अपने बच्चे का पिता होने का सनसनीखेज आरोप

0
(Uttarakhand-Corona Infection Confirmed in 2Women) (Operation Sindoor-Heath Emergency in Uttarakhand) health- Insurance-corona
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 28 जून, 2024 (Haldwani-Womans Sensational allegation on Doctor)। हल्द्वानी के एक प्रसिद्ध चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसके साथ चिकित्सक के संबंध थे। इन संबंधों के फलस्वरूप वह चिकित्सक के बच्चे को जन्म दे चुकी है। यह भी कहा है कि चिकित्सक उसे डरा-धमका भी रहा है। इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस के अनुसार अगर कोई शिकायत मिलेगी तो उसके बाद ही जांच की जाएगी।

इस संबंध में उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली, लेकिन बाद में डिलीट कर ली। लेकिन तब तक लोगों ने उसकी पोस्ट के स्क्रीन शॉट लेकर उन्हें वायरल कर दिया है। चिकित्सक और बच्चे का फोटा भी वायरल हो रहा है। इससे चिकित्सक को लेकर तेज चर्चाएं हो रही हैं।

(Haldwani-Womans Sensational allegation on Doctor) डॉक्टर ने महिला स्वास्थ्यकर्मी का बनाया अश्लील वीडियो, फिर किया दुष्कर्म -  doctor made obscene video of female health worker then raped-mobileप्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर बीती शाम से एक चिकित्सक और एक युवती के बीच में की गईं ऑनलाइन बातों के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। मामला शहर के चिकित्सक से जुड़ा होने के कारण यह बात पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गयी। आरोपों के अनुसार चिकित्सक पहले से ही शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं।

बताया जा रहा है कि चिकित्सक द्वारा बनाये गये शारीरिक संबंधों से युवती गर्भवती हो गई और उसने किसी दूसरे राज्य में जाकर चिकित्सक के बच्चे को जन्म दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चैट्स में युवती यह भी आरोप लगा रही है कि चिकित्सक ने युवती के बच्चे को मारने का भी प्रयत्न किया। इसके बाद युवती चिकित्सक की सच्चाई सबके सामने लाने की धमकी दे रही है।

पहले पोस्ट डाली फिर हटा दी, लेकिन स्क्रीन शॉट हुए वायरल (Haldwani-Womans Sensational allegation on Doctor)

युवती ने चिकित्सक पर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पहले पोस्ट डाली। पोस्ट डालने के कुछ देर बाद ही मामला शहर में तेजी के साथ चर्चा का विषय बन गया। इसके कुछ देर के बाद पोस्ट हटा ली गई। फिर किसी अन्य पोस्ट पर एक अन्य महिला ने कमेंट करते हुए कुछ स्क्रीनशॉट डाले। यह स्क्रीनशॉट शहर के चिकित्सकों व मेडिकल रिप्रेंजिटिवों को भी भेजे गए हैं।

चैट में चिकित्सक दे रहा धमकी (Haldwani-Womans Sensational allegation on Doctor)

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक चैट में चिकित्सक अपना और अपने अस्पताल के नाम का जिक्र करते हुए युवती को धमकी दे रहा है। वहीं युवती भी चिकित्सक से कह रही है कि उसके पेट में उसका बच्चा पल रहा है, और उसने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। वह चिकित्सक पर कई अन्य लड़कियों के साथ संबंध होने के आरोप भी लगा रही है। (Haldwani-Womans Sensational allegation on Doctor)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Womans Sensational allegation on Doctor, Haldwani, Woman, Mahila, Sensational allegation, Doctor, Father of her child, Sensational allegations on Doctor)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :