पत्नी के नाजायज संबंधों से बिखरी पति की जिंदगी, पत्नी शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी लेकर भागी, मुकदमा भी दर्ज कराया, आयी जान देने की नौबत

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 1 अगस्त 2024 (Husband Life ruined due to Wife Illicit Relation)। शहर के एक युवक की पत्नी उसे छोड़कर चली गयी है। युवक का आरोप है कि पत्नी के किसी व्यक्ति से अवैध विवाहेत्तर संबंध थे। इस पर टोके जाने पर वह ससुराल से जेवरों के साथ पति के शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी लेकर भागी है। उधर पता चल है कि पत्नी ने पति सहित ससुरालियों पर दहेज के लिए उत्पीडन करने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। सच्चाई चाहे जो हो, लेकिन इस बीच युवक ने टॉयलट क्लीनर पीकर आत्महत्या का प्रयास भी किया है।
आरोपों के अनुसार यह है पूरा मामला (Husband Life ruined due to Wife Illicit Relation)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र निवासी युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ हरियाणा की एक कंपनी में काम करता था। वहां उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ नाजायज संबंध हो गए। पति को जब इसकी जानकारी हुई, तो वह चुप रहा, और अवसाद में आ गया। उसने जान देने की कोशिश की, लेकिन उसकी बहन ने उसे समझा लिया।
युवक की बहन ने भाभी को भी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपने मायके चली गई। साथ में आभूषण और पति के शैक्षिक प्रमाण पत्र भी ले गई। इसके बाद उसने पति और ससुरालियों के विरुद्ध पुलिस में दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होने से क्षुब्ध युवक ने पिछले माह 6 जुलाई को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर टॉयलेट क्लीनर पीकर जान देने की कोशिश की।
अब युवक ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों के विरुद्ध मुखानी थाने में तहरीर दी। मुखानी के थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि तहरीर मिली है और उसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद अपेक्षित कानूनी कार्रवारी की जाएगी। (Husband Life ruined due to Wife Illicit Relation)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Husband Life ruined due to Wife Illicit Relation, Haldwani, Domestic Dispute, Dowry Harassment, Suicide Attempt, Husband-Wife, Illicit Relations, Wife ran away, Suicide Attempt,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.