भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के दौरान के किए जा रहे कई दावे झूठे, जानें सच्चाई…

नवीन समाचार, नई दिल्ली, 13 मई 2025 (Fact Check of Indo-Pak War-Many Claims are False)। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का एलान हो गया है, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर इस संघर्ष को लेकर कई पोस्ट और वीडियो वायरल हैं. इन्हें शेयर करके अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. एक पोस्ट में ‘52 भारतीय सैनिकों के शहीद’ होने की बात कही गई है तो एक वीडियो शेयर करके पाकिस्तानी मिसाइल से भारत के शहर में अफरा-तफरी मचने का दावा किया गया. क्या है इन पोस्ट की सच्चाई?
दावा नंबर-1:

एक वीडियो वायरल है जिसमें कुछ लोग ज़मीन पर लेटे हुए नज़र आ रहे हैं. उनके चारों तरफ आग की लपटें नज़र आ रही हैं. इसे शेयर करके कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के हमले में भारतीय सेना के 20 राज बटालियन के 52 सैनिक शहीद हो गए. डॉ शकील अहमद खान नाम के यूजर ने वायरल पोस्ट शेयर करके लिखा,
“भारतीय सेना को नियंत्रण रेखा पर भयंकर दंड दिया गया है. भारत अपने 52 सैनिकों के नुकसान की बात छिपा रहा है. उन सैनिकों के परिजन सरकार पर दबाव बढ़ा रहे हैं.”
पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।भारतीय सेना में 20 राज बटालियन जैसी कोई यूनिट नहीं है. भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन आने वाले प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने भी वीडियो को स्क्रिप्टेड बताया है.
दावा नंबर-2 : एक महिला की तस्वीर शेयर करके कहा जा रहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश की पहली 27 साल की महिला सैन्य अधिकारी किरण शेखावत शहीद हो गईं.

अमृत नाम के यूजर ने किरण शेखावत की पोस्ट को शेयर करके लिखा,
“देश की पहली ऑन ड्यूटी शहीद महिला अफसर किरण शेखावत 27 साल की उम्र में वीरगति को प्राप्त हुई, हम सब उनकी शहादत को प्रणाम करते हैं. भारत की बेटी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.”
पड़ताल में यह दावा भी भ्रामक निकला। वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें ‘इंडियन नेवी लवर’ नाम के एक पेज पर 2 साल पुराना पोस्ट मिला. इसमें वायरल हो रही तस्वीर मौजूद है. पोस्ट के अनुसार, लेफ्टिनेंट किरण शेखावत की 10 साल पहले गोवा में हुए विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी. इस बात की पुष्टि 10 साल पहले छपी कई मीडिया रिपोर्ट से भी होती है :
दावा नंबर-3 : एक बिल्डिंग में अचानक धमाका होता है. उससे आग की लपटें निकलने लगती हैं. चारों तरफ अफरा तफरी मच जाती है. सड़क पर लोग दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा कि पाकिस्तान की मिसाइल ने भारत के डिफेंस सिस्टम में अचूक निशाना लगाया. यानी ये धमाका पाकिस्तानी मिसाइल के कारण भारत में हुआ.
सदफ नाम की एक यूजर ने वायरल पोस्ट शेयर करके लिखा,
“भारत की आयरन डोम रक्षा प्रणाली पाकिस्तानी मिसाइलों को रोकने में पूरी तरह विफल रही है, पाकिस्तान की सभी मिसाइलें अपने लक्ष्य पर सफलतापूर्वक वार कर रही हैं.”

पड़ताल में वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें ‘হৃদয়ে জামালপুর জেলা’ नाम के यूजर की एक पोस्ट मिली. इस पोस्ट में वायरल वीडियो के हिस्से देखे जा सकते हैं. यह पोस्ट मार्च, 2025 की है. पोस्ट के अनुसार, वीडियो बांग्लादेश के खिलगांव का है जहां सिलिंडर फटने से अफरातफरी मच गई थी. यानी तीन महीने पुराना वीडियो शेयर करके भ्रामक दावा शेयर किया गया है.
दावा नंबर-4 : सिरसा में फतह- 2 को ध्वस्त किए जाने के दावे से असंबंधित और पुराना वीडियो वायरल (Fact Check of Indo-Pak War-Many Claims are False)
दावा : वायरल वीडियो में बताया गया कि हरियाणा के सिरसा में पाकिस्तान के बैलेस्टिक मिसाइल फतेह-2 को नष्ट कर दिया गया। सिरसा के जिला जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद वैष्णव ने भी प्रेस नोट में मिसाइल अटैक की खबर झूठी होने की बात कही है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। (Fact Check of Indo-Pak War-Many Claims are False)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Fact Check of Indo-Pak War-Many Claims are False, Fack Check, Indo-Pak War, India Pakistan Conflict, Viral Misinformation, Fake News Check, Fact Check India, Indian Army, Pakistani Missile Claim, Kiran Shekhawat, Operation Sindoor, Misleading Viral Posts, Social Media Misinformation, PIB Fact Check, Fake War News, Iron Dome Claim, Bilateral Ceasefire, Bangladeshi Cylinder Blast, False Martyr Claims, Indian Military Hoax, India Pakistan Ceasefire, Misleading Videos, Propaganda Exposure, Claims during Conflict between India and Pakistan are false, know the truth,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।








