पहली बार 63 शिक्षक काउंसिलिंग के आधार पर सुगम से दुर्गम के विद्यालयों में स्थानांतरित

नवीन समाचार, हरिद्वार, 19 जुलाई 2024 (First time teachers transferred by Counseling)। कुमाऊं मंडल में माध्यमिक शिक्षा के अंर्तगत एलटी संवर्ग के सहायक अध्यापकों के अनिवार्य एवं पांच श्रेणियों में अनुरोध के आधार पर स्थानान्तरणों को लेकर शुक्रवार से 5 दिवसीय काउन्सलिंग प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। इस प्रक्रिया के तहत राजकीय बालिका इंटर कालेज नैनीताल के सभागार में कुमाऊँ मंडल के अपर निदेशक-माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास के नेतृत्व में सामान्य एवं महिला श्रेणी के लगभग 1500 शिक्षकों को अनिवार्य एवं 5 श्रेणियों में उनके गुणांक एवं उपलब्धता के आधार पर पद स्थापित विद्यालय आवंटित किये गये।

अपर निदेशक श्री व्यास ने बताया कि सुगम से दुर्गम एवं दुर्गम से सुगम के विद्यालयों में लंबे समय से जमे शिक्षकों में से 15 प्रतिशत के एवं पति-पत्नी, विधवा, तलाकशुदा, परित्यकता एवं वरिष्ठ कार्मिक की श्रेणियों के दुर्गम से दुर्गम तथा सुगम से दुर्गम क्षेत्र के विद्यालयों में अनुरोध के आधार स्थानांतरण किये जा रहे हैं। पहले दिन बुलाये गये 152 में से 63 क्षिक्षकों को विद्यालय आवंटित किये गये।
काउन्सलिंग प्रक्रिया में जिला शिक्षा अधिकारी अल्मोडा सीएस विष्ट, पीएस जंगपागी, अंशुल बिष्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार भट्ट निधि रावत, जगमोहन रौतेला, ललित उपाध्याय, मनोज भट्ट संजय रौतेला, अनुपम दुबे के अलावा राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यन डॉ. गोकुल मतोलिया, मंत्री रविशंकर गुसाई, कृष्णा बिष्ट, नमिता पाठक, प्रवीण रावत व जगदीश बिष्ट आदि मौजूद रहे।
दूरस्थ जनपदों के दुर्गम विद्यालयों के शिक्षकों से रिक्त होने की संभावना (First time teachers transferred by Counseling)
नैनीताल। पहली बार काउंसिलिंग के माध्यम से हो रहे अनिवार्य श्रेणी के अंतर्गत आ रहे तथा पांच श्रेणियों में अनुरोध के आधार पर हो रहे स्थानांरणों से जहां स्थानांतरित हो पा रहे शिक्षकों के चेहरे खिल रहे हैं, वहीं अपेक्षित विद्यालय न मिल पा रहे शिक्षक दुःखी भी हो रहे हैं। वहीं इस प्रक्रिया से पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों के दुर्गम विद्यालयों के शिक्षकविहीन होने की संभावना भी उत्पन्न हो गयी है।
क्योंकि ऐसे विद्यालयों के शिक्षक नैनीताल, ऊधमसिंह नगर जैसे पर्वतीय जनपदों के दुर्गम विद्यालयों में आ रहे हैं, लेकिन उन विद्यालयों में जाने को कम ही शिक्षक तैयार हैं। इसके अलावा सुगम विद्यालयों से शिक्षक हटने को तैयार नहीं हैं। बताया गया है कि सुगम के विद्यालयों में 20 से 25 वर्षों से भी शिक्षक जमे हैं, फिर भी अधिनियम के अनुसार इनमें से केवल 15 प्रतिशत शिक्षकों के ही अनिवार्य स्थानांतरण किये जाने हैं। (First time teachers transferred by Counseling)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (First time teachers transferred by Counseling, Transfers, Kumaon, Education, Schools, Nainital, First time, teachers transferred, Transfers by Counseling, Sugam-Durgam)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।