Administration took Possession of Prag Farm, Suchana na dene par Jurmama, Karrwai,
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 2 जून, 2024 (Action-ADM Dehradun removed amid Code of Conduct)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अपर जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे रामजी शरण शर्मा को आचार संहिता के बीच निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर मतगणना से ठीक पहले उनकी जिम्मेदारी से हटा दिया गया है। बताया गया है कि रामजी शरण शर्मा पर काम में लापरवाही बरतने की शिकायतें निर्वाचन में की गई थी।

(Action-ADM Dehradun removed amid Code of Conduct) रामजी शरण शर्मा ने संभाला एडीएम का पद - गढ़ निनाद Garhninadइसी शिकायत के आधार पर उन्हें चुनावी प्रक्रिया के बीच तुरंत हटाए जाने के निर्देश जारी हुए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बाद देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने उन्हें उनके पद से कार्य मुक्त करने के आदेश जारी दिया, इसके बाद फौरन उन्हें कार्य मुक्त भी कर दिया गया है।

मिली थी निर्वाचन ड्यूटी में ठीक से काम नहीं करने की शिकायत (Action-ADM Dehradun removed amid Code of Conduct)

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका को बतौर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा द्वारा निर्वाचन ड्यूटी में ठीक से काम नहीं करने की शिकायत मिली थी। इस शिकायत को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग को भेजा था। इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने रामजी शरण शर्मा को उनके पद से हटाने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है निर्वाचन आयोग ने न केवल अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा को उनके पद से हटाने बल्कि उन पर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये हैं।

अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा को इस तरह चुनाव प्रक्रिया के बीच हटाए जाने की चर्चा नौकरशाही में चर्चा का विषय बन गयी हैं। हर कोई इस तरह अचानक एक उच्चाधिकारी को हटाए जाने से हैरान है। हालांकि जिस तरह निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकारी की शिकायत के बाद कार्रवाई की बात सामने आई है उससे चुनाव ड्यूटी में लापरवाही नहीं करने का एक सीधा संदेश भी अधिकारियों को गया है, वहीं इसके निहितार्थ भी निकाले जा रहे हैं। (Action-ADM Dehradun removed amid Code of Conduct)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Action-ADM Dehradun removed amid Code of Conduct, Action, Karrwai, Dehradun, ADM Dehradun, Ramji Sharan Sharma, Code of Conduct, Complaint, implications, )

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed