ग्राम प्रधान को चुकानी पड़ी नाबालिग से छेड़छाड़ की बड़ी कीमत, जाना पड़ा जेल

नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 8 जुलाई 2024 (Gram Pradhan molested a Minor Girl-sent to Jail)। जनपद में एक ग्राम प्रधान पर एक नाबालिग के साथ छेड़खानी करने के आरोप लगे हैं। इन आरोपों पर थाना झूलाघाट पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घर पर अकेली पाकर नाबालिग से छेड़खानी तथा अभद्रता की (Gram Pradhan molested a Minor Girl-sent to Jail)
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना झूलाघाट में एक बालिका की ओर से पुलिस में शिकायत दी गयी कि जलतुरी गांव के ग्राम प्रधान जगमोहन चंद द्वारा घर पर अकेली पाकर उसके साथ छेड़खानी तथा अभद्रता की। विरोध करने पर उसे धमकाया कि किसी को इस बारे में न बताए। बालिका ने इस घटना के बारे में अपने माता पिता को बताया और फिर वह शिकायत लेकर थाने पहुंची।
पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने मामला संज्ञान में आते ही त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु थानाध्यक्ष झूलाघाट को निर्देशित किया। इस पर थाना झूलाघाट में आरोपित ग्राम प्रधान जगमोहन चंद पुत्र भानी चंद निवासी ग्राम जलतुरी थाना झूलाघाट पिथौरागढ़ के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 74/351(1) व पोक्सो अधिनियम की धारा 7/8 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया और आरोपित को पकड़ने के बाद न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। (Gram Pradhan molested a Minor Girl-sent to Jail)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Gram Pradhan molested a Minor Girl-sent to Jail, Pithauragarh, Molestation, Minor Girl, Nabalig, Jhulaghat, Gram Pradhan, sent to Jail, Village head, had to pay Price, molesting a minor)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।