December 23, 2025

ग्राम प्रधान को चुकानी पड़ी नाबालिग से छेड़छाड़ की बड़ी कीमत, जाना पड़ा जेल

0
(Uttarakhand-2 Incidents of Molestation of Women) (Husband of Famous folk singer Accused of Aape
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 8 जुलाई 2024 (Gram Pradhan molested a Minor Girl-sent to Jail)। जनपद में एक ग्राम प्रधान पर एक नाबालिग के साथ छेड़खानी करने के आरोप लगे हैं। इन आरोपों पर थाना झूलाघाट पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घर पर अकेली पाकर नाबालिग से छेड़खानी तथा अभद्रता की (Gram Pradhan molested a Minor Girl-sent to Jail)

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना झूलाघाट में एक बालिका की ओर से पुलिस में शिकायत दी गयी कि जलतुरी गांव के ग्राम प्रधान जगमोहन चंद द्वारा घर पर अकेली पाकर उसके साथ छेड़खानी तथा अभद्रता की। विरोध करने पर उसे धमकाया कि किसी को इस बारे में न बताए। बालिका ने इस घटना के बारे में अपने माता पिता को बताया और फिर वह शिकायत लेकर थाने पहुंची।

(Gram Pradhan molested a Minor Girl-sent to Jail)पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने मामला संज्ञान में आते ही त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु थानाध्यक्ष झूलाघाट को निर्देशित किया। इस पर थाना झूलाघाट में आरोपित ग्राम प्रधान जगमोहन चंद पुत्र भानी चंद निवासी ग्राम जलतुरी थाना झूलाघाट पिथौरागढ़ के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 74/351(1) व पोक्सो अधिनियम की धारा 7/8 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया और आरोपित को पकड़ने के बाद न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। (Gram Pradhan molested a Minor Girl-sent to Jail)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Gram Pradhan molested a Minor Girl-sent to Jail, Pithauragarh, Molestation, Minor Girl, Nabalig, Jhulaghat, Gram Pradhan, sent to Jail, Village head, had to pay Price, molesting a minor)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :