लेक सिटी वेल्फेयर क्लब के वार्षिक चुनाव, मिलीं नईं जिम्मेदारियां
-ज्योति बनीं अध्यक्ष, दीपा सचिव व कविता कोषाध्यक्ष
नवीन समाचार, नैनीताल, 17 मार्च 2024 (Lake City Welfare Club-New Responsibilities)। लेक सिटी नैनीताल की महिलाओं के सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन लेक सिटी वेलफेयर क्लब के रविवार को हुये वार्षिक चुनाव में नयी कार्यकारिणी का गठन हो गया है। ज्योति ढोंढियाल क्लब की नयी अध्यक्ष और दीपा पांडे नयी सचिव होंगी।
इन्हें भी मिली जिम्मेदारी (Lake City Welfare Club-New Responsibilities)
चुनाव अधिकारी रानी साह एवं सह चुनाव अधिकारी सरिता त्रिपाठी के मार्गदर्शन में निर्विरोध आयोजित हुये चुनाव में ज्योति एवं दीपा को अगले एक वर्ष के लिये बड़ी जिम्मेदारी दी गयी। इनके अलावा कविता त्रिपाठी को कोषाध्यक्ष, अमिता साह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सीमा सेठ को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, तनु सिंह को उप सचिव, प्रगति जैन को साँस्कृतिक सचिव, खष्टी बिष्ट को मीडिया प्रभारी, सरिता त्रिपाठी को सांस्कृतिक उप सचिव एवं दया कुंवर को जलपान संयोजक चुना गया।
इनके अलावा संस्थापक अध्यक्ष हेमा भट्ट, संरक्षक मीनू बुधलाकोटी, रानी साह समन्वयक एवं रेखा जोशी को सोशल मीडिया प्रभारी तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे कविता गंगोला, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, रमा भट्ट, डॉ. पल्लवी गहतोडी को चुना गया।
क्लब की संस्थापक ऋतु डालाकोटी ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी। वहीं नव निर्वाचित अध्यक्ष ज्योति ढोंढियाल ने कहा कि आगे भी क्लब पूर्व की तरह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भागीदारी करेगा। नव निर्वाचित सचिव दीपा पांडे ने कहा कि इस बार क्लब भिटौली, जन्माष्टमी महोत्सव, मेरी माटी मेरा देश आदि कार्यक्रम कर युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने के विशेष प्रयास करेगा। (Lake City Welfare Club-New Responsibilities)
संचालन सरिता त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मंजू बिष्ट, विनीता पांडे, गीता साह, आभा साह, तुसी साह, लीला जोशी, मधुमिता, डॉली वर्मा, तारा चौधरी, रमा तिवारी, रेखा त्रिवेदी, सविता कुलौरा व तनप्रीत आदि भी उपस्थित रहे। (Lake City Welfare Club-New Responsibilities)
चुनावी वर्ष में महत्वपूर्ण होंगी इस बार मिली जिम्मेदारियां (Lake City Welfare Club-New Responsibilities)
उल्लेखनीय है कि आगामी वर्ष नगर में होने वाले निकाय चुनाव के लिये भी महत्वपूर्ण वर्ष है, इस कारण इस वर्ष पदों पर आयी सदस्यों के लिये मिली जिम्मेदारियों महत्वपूर्ण हो सकती हैं। क्योंकि पूर्व में भी क्लब की कई सदस्य नगर पालिका चुनाव में विजयी रही हैं। (Lake City Welfare Club-New Responsibilities)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।