December 23, 2025

युवतियों पर भारी पड़ रही आधुनिकता, 3 वर्ष लिव इन में रखने वाला साथी जबरन गर्भपात भी कराने के बाद शादी के दिन हुआ गायब

0
(Forced Physical Relation in Nainital-and Refused)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 21 जुलाई 2024 (Live-in partner for 3 years-disappeared on Shadi)। आधुनिकता की दौड़ व होड़ में आजादी, शादी के पहले ही शादी के बाद की तरह जिंदगी बिताना, लिव-इन में रहना युवतियों पर भारी पड़ रहा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक छात्रा के साथ उसका सहपाठी युवक दोस्ती करने के बाद लिव-इन में साथ रहने लगा। इस दौरान उसने छात्रा की मर्जी के विरुद्ध कई बार शारीरिक संबंध बनाये।

(Live-in partner for 3 years-disappeared on Shadi)इस दौरान वह गर्भवती हुई तो उसका जबर्दस्ती गर्भपात भी करा दिया। इसके बाद किसी तरह छात्रा के जोर देने पर वह शादी करने को मान गया, लेकिन ठीक शादी के दिन यानी छात्रा का सबकुछ लूटने के बाद खुद भी गायब हो गया। अब युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है, और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

2021 में एमएससी में लिया था प्रवेश, पड़ी प्रेम के चक्कर में और… (Live-in partner for 3 years-disappeared on Shadi)

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार निवासी युवती ने वर्ष 2021 में प्रेमनगर क्षेत्र के एक शिक्षण संस्थान से एमएससी की पढ़ाई के लिये प्रवेश लिया था। इस दौरान अंकुल ओझा निवासी मंदावली, विनोद नगर इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन नई दिल्ली उसके संपर्क में आया। दोस्ती होने के बाद दोनों के बीच प्रेम प्रबंध हो गये।

युवती के अनुसार इस दौरान अंकुल ने उससे कहा कि जब दोनों ने शादी करनी ही है तो क्यों न अभी से साथ में रहते हैं। इसके बाद दोनों कमरा लेकर साथ रहने लगे। आरोप है कि इस दौरान अंकुल ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब वह गर्भवती हुई तो दवा खिलाकर उसका जबर्दस्ती गर्भपात कराया।

बाद में विरोध करने पर आरोपित ने उसकी अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी। दबाव डालने पर अंकुल शादी करने के लिये कथित तौर पर तैयार हो गया और शादी के लिये 18 जून 2024 की तिथि भी नियत कर दी। लेकिन शादी वाले दिन आरोपित गायब हो गया। तब से उसका कोई पता नहीं चला। (Live-in partner for 3 years-disappeared on Shadi)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Live-in partner for 3 years-disappeared on Shadi, Dehradun, Haridwar, Live-in, Live-in partner, Live-in Partner disappeared on wedding day, Shadi)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :