December 25, 2025

उत्तराखंड में लूडो ऐप से बीएससी पास युवती का धर्मांतरण, छांगुर गिरोह और पाकिस्तान से भी जुड़े तार..

0
(Dehradun Girl Brutalized-Youth arrested for Rape) (Decision of Dhami Cabinet on Conversion-Agniveer (Teenager Forced Conversion-Threatening to Kill) (Haldwani-Case Filed Against Maulvi ForConversion) (Haldwani-Woman Accused Converting Mans Religion)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

दून में बीएससी पास युवती के मतांतरण की साजिश उजागर, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार

नवीन समाचार, देहरादून, 27 जुलाई 2025 ()Ludo App se Dharmantaran-Chhangur Giroh-Pakistan)। उत्तराखंड के देहरादून जनपद के प्रेमनगर क्षेत्र में एक बार फिर जलालुद्दीन उर्फ छांगुर गिरोह द्वारा मतांतरण का मामला सामने आया है। इस बार गिरोह ने एक 28 वर्षीय शिक्षित युवती को निशाना बनाया। युवती को जूम एप के माध्यम से पाकिस्तान से कुरान की तालीम दी जा रही थी। इस षड्यंत्र में दुबई से भी तार जुड़े पाए गये हैं। मामले में छह आरोपितों के विरुद्ध थाना प्रेमनगर में उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

ब्रेनवॉश कर किया मतांतरण का प्रयास

 Ludo App se Dharmantaran-Chhangur Giroh-Pakistan, Dharmik Jagrookta, Hindu girls conversion attempt, Hindu girls, conversion attempts, harassment, abduction, youths of other religions, Srinagar, Uttarakhand, father-son duo, Uttar Pradesh, arrested, Uttarakhand Religious Freedom Act, molestation, police, case registered, interaction, father's support, behavior change, complaint, Kotwali Srinagar police, businessmen, BJP leaders, demand for action, verification, peaceful atmosphere, Uttarakhand, harassment, abduction, conversion attempts, Hindu girls, youths of other religions, Srinagar, Uttarakhand, father-son duo, Uttar Pradesh, arrested, Uttarakhand Religious Freedom Act, molestation, police, case registered, interaction, father's support, behavior change, complaint, Kotwali Srinagar police, businessmen, BJP leaders, demand for action, verification, peaceful atmosphere, Uttarakhand.पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता मूल रूप से बरेली की रहने वाली है, जो देहरादून में पढ़ाई के लिए आयी थी। प्रारंभ से केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली सुमैया ने गणित में बीएससी तथा फाइन आर्ट्स में परास्नातक किया है। वह एनसीसी की सी सर्टिफिकेट धारक भी है तथा अच्छी चित्रकार है।

देहरादून में अध्ययन के दौरान उसकी मित्रता एक मुस्लिम युवती से हुई जिसने इस्लाम की तारीफें कर व धार्मिक साहित्य देकर उसका विश्वास जीत लिया। इसके बाद उसका संपर्क कश्मीर की एक युवती से कराया गया, जिसने जूम एप पर कुरान की तालीम देना शुरू किया। रमजान में युवती को कश्मीर बुलाकर इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

पाकिस्तानी लूडो एप बना मतांतरण का माध्यम

सुमैया ने पुलिस को बताया कि वह ‘लूडो स्टार’ नामक एक पाकिस्तानी एप पर लूडो खेलती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात पाकिस्तानी मौलवी तनवीर अहमद से हुई जिसने ऑनलाइन कुरान पढ़ाने का प्रस्ताव रखा। युवती को “रिवर्ट टू इस्लाम” नामक कई ग्रुपों से जोड़ा गया, जिसमें पाकिस्तान, इजिप्ट, यूके समेत कई मुस्लिम देशों के लोग शामिल थे। इन सभी ने युवती को इस्लाम के प्रचार में योगदान देने को प्रेरित किया।

रकम भारत में लेकर पाकिस्तान पहुंचाने की साजिश

सुमैया ने बताया कि वह कुरान पढ़ाने वाले मौलवी को शुल्क देना चाहती थी। इस पर उसके पाकिस्तानी मित्र तहसीन ने सलाह दी कि वह सीधे पाकिस्तान पैसा न भेजे, इससे संदेह हो सकता है। भारत के कुछ लोग जो मौलवी को पैसा देना चाहते हैं, वे पैसा सुमैया के खाते में डालें और फिर वह रकम भारत में सुलेमान के खाते में ट्रांसफर कर दे। सुलेमान दुबई से रुपये लेकर मौलवी को पाकिस्तान भेज देगा। सुमैया ने इस योजना के तहत कुछ लेनदेन किये हैं।

दिल्ली बुलाकर धर्मांतरण की योजना

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरोह के सदस्यों ने युवती को दिल्ली बुलाकर मतांतरण की प्रक्रिया पूर्ण करने की योजना बनाई थी। उन्हें भय था कि उत्तराखंड में सख्त कानून और समान नागरिक संहिता के चलते उनका भंडाफोड़ हो सकता है।

छह आरोपित नामजद, गिरोह पर शिकंजा कसना शुरू (Ludo App se Dharmantaran-Chhangur Giroh-Pakistan)

अभी तक की जांच में छह व्यक्तियों के नाम सामने आये हैं। इनमें अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल सिंह निवासी भगतविहार करावल नगर दिल्ली, उसके बेटे अब्दुल रहीम व अब्दुल्ला, अब्दुर रहमान उर्फ रूपेंद्र सिंह उर्फ प्रताप उर्फ शंभू निवासी मोहम्मद हुकुमतपुर, शंकरपुर सहसपुर, आयशा उर्फ कृष्णा निवासी ओल्ड गोवा, व सुलेमान निवासी कांवली शामिल हैं। गिरोह के कुछ सदस्यों को आगरा पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि युवती की काउंसलिंग कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अन्य संदिग्धों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।

Love Jihad, Religious Conversion, Dehradun News, Zoom Quran Classes, Pakistani Apps, Ludo Star, Islamic Conversion, Uttarakhand UCC, Dehradun Police, CBCID Uttarakhand, Tanveer Ahmad, Revert To Islam, BSc Girl Conversion, India Pakistan Terror Links, Forced Conversion, Digital Brainwashing, Online Radicalisation, Uttarakhand Religious Freedom Act,

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :