Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

100 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व विधायक से लिया आर्शीवाद

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 जून 2023। (Nainital News 12 June 2023) नैनीताल के पूर्व विधायक, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व बैंक आफ बडौदा के पूर्व निदेशक रहे कांग्रेस नेता किशन सिंह तडागी ने गत 17 मई 2023 को 100 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस उपलक्ष में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनके आवास में उनसे भेंट कर एवं अंग वस्त्र ओढ़ा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित बर्गली एवं नगर पालिका के सभासद दीपक बर्गली की माताजी के निधन होने पर उनके घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान साथ में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल, दिग्विजय बिष्ट, महिला अध्यक्ष डा.भावना भट्ट, मुकेश जोशी, कमलेश तिवारी, धीरज बिष्ट, मनमोहन कनवाल, शार्दूल नेगी, गिरीश पपनै, कैलाश अधिकारी, बंटू आर्या, कमल जोशी, विरेंद्र बिष्ट, हिमांशु पांडे, कुंदन बिष्ट व दीपक टम्टा आदि लोग उपस्थित रहे।

स्वच्छता सप्ताह के तहत वृहद सफाई अभियान (Nainital News 12 June 2023)

नैनीताल। नगर पालिका नैनीताल द्वारा मंगलवार को नगर पालिका सभागार में आगामी 18 जून तक चलने वाले स्वच्छता सप्ताह के तहत वृहद सफाई अभियान आयोजित करते हुए पालिका सभासदों, नैनीताल नगर के सभी बैंकरों, नैनीताल होटल एसोसिएशन, व्यपार मंडल एवं महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ बैठकों का आयोजन किया गया। बैठकों में सप्ताह में प्रति दिवस होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो पर चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान नैनीताल नगर क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने एवं होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों में सहभागिता एवं सहयोग की अपेक्षा की गयी।

बैठक में उपस्थित गणमान्यों द्वारा भी अपने विचार प्रस्तुत किये गये और इस कार्यक्रम को और अधिक बेहतर बनाये जाने हेतु सभी के द्वारा सहयोग किये जाने की सहमति व्यक्त की गयी। साथ ही नेहरु युवा केंन्द्र संगठन, नैनीताल एवं एनसीसी के साथ मिलकर मंगलवार 13 जून को प्रातः साढ़े आठ बजे से मल्लीताल स्थित पालिका प्रांगण से प्रारम्भ कर सफाई अभियान का आयोजन किया जाना प्रस्तावित किया गया। इस दौरान नगर के हरिनगर वार्ड में बरसाती नालों की सफाई कराते हुए विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया एवं कूड़ा वाहनों के माध्यम से स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किये जाने हेतु प्रचार-प्रसार कराया गया।

शासकीय कार्मिक अपने उत्तरदायित्वों को पूरी श्रद्धा, ईमानदारी और उत्कृष्टता से पूरा करें: राज्यपाल

-राज्यपाल ने नैनीताल राजभवन के कार्मिकों व उनके परिजनों से मुलाकात कर उनकी व्यक्तिगत व कार्यालयी समस्याएं सुनीं
नैनीताल। उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सोमवार को नैनीताल राजभवन में राजभवन के कार्मिकों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की। साथ ही सभी कार्मिकों एवं उनके परिवार की सदस्यों की व्यक्तिगत एवं कार्यालयी समस्याओं के बारे में जाना। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने राज्यपाल को कई समस्याओं से अवगत कराया। इस पर राज्यपाल ने समस्याओं के निदान का आश्वासन देते हुए दिए गए सुझावों पर अमल करने की बात कही।

यह भी पढ़ें :  लक्सर नगर पालिका ने आरटीआई के जवाब में विकास कार्यों की जगह गोलगप्पों की रेट लिस्ट भेजी, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

राज्यपाल ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि राजभवन में कार्य करने वाले सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एक परिवार की तरह हैं। परिवार के किसी भी सदस्य की समस्या उनकी अपनी समस्या है जिनका निदान करना उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा। राज्यपाल ने कहा कि सभी शासकीय कार्मिक अपने कार्यों को पूरी श्रद्धा एवं ईमानदारी से करें।

अपने कार्यों में उत्कृष्टता और अपने उत्तरदायित्वों के प्रति खरा उतरने का प्रयास करें। उन्होंने इस वर्ष के गवर्नर्स गोल्फ टूर्नामेंट में राजभवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग की प्रशंसा भी की। इस अवसर पर राज्यपाल की धर्मपत्नी गुरमीत कौर, परिसहाय अमित श्रीवास्तव, मेजर तरुण कुमार, कॉम्पट्रोलर प्रमोद चमोली, प्रोटोकॉल अधिकारी संतोष सकलानी सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा उनके परिजन उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय युवा महोत्सव आज

नैनीताल। नेहरू युवा केंद्र के द्वारा मंगलवार 13 जून को नगर के डीएसबी परिसर में प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जानकारी देते हुए जनपद के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में युवा काव्य लेखन प्रतियोगिता, युवा कलाकार चित्रकला प्रतियोगिता, मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें :  'टीम इंडिया' में उत्तराखंड मूल के एक और युवा खिलाड़ी ‘बेबी एबी’-आयुष बड़ोनी की एंट्री, मौका मिलने-खेलने और गंभीर के पूर्व बयान पर चर्चा तेज

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जनपद के युवाआंे को कृषि, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, सूचना, कौशल विकास, खेल, औद्योगिक विकास, समाज कल्याण, युवा कल्याण, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, श्रम एवं पर्यटन विभाग की योजनाओं की जानकारी देने के लिए योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। डॉ. तिवारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को इस कार्यक्रम में अपने विभाग के स्टॉल लगाने के निर्देश दिए हैं। 

प्रतियोगिताओं के नाम : 
1 – युवा कलाकार – कविता लेखन प्रतियोगिता
२ – युवा कलाकार – चित्रकला प्रतियोगिता
3 – भाषण प्रतियोगिता
4 – फोटोग्राफी प्रतियोगिता
5 – सामूहिक संस्कृतिक कार्यक्रम

सामूहिक संस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए सर्टिफिकेट के साथ साथ 5000, 2500 एवं 1250 की धनराशि दी जायेगी, और साथ ही प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का मोका मिलेगा।

कविता लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए सर्टिफिकेट के साथ साथ 1000, 750 एवं 500 की धनराशि दी जायेगी, और साथ ही प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।

भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए सर्टिफिकेट के साथ साथ 5000, 2000 एवं 1000 की धनराशि दी जायेगी, और साथ ही प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का मोका मिलेगा।

प्रमुख सुधांशु मुक्तेश्वर में लेंगे बैठक

नैनीताल। प्रदेश के शहरी विकास, वन तथा पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु मंगलवार 13 जून को प्रातः 10 बजे से जनपद नैनीताल के मुक्तेश्वर में योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे। इस आशय की जानकारी प्रभारी अधिकारी राहुल शाह ने दी है।

कुमाऊं विवि ने किए परीक्षा परिणाम घोषित

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने सोमवार को एमए राजनीति विज्ञान व रसायन विज्ञान के पहले व तीसरे तथा बीए के तीसरे व पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके तथा अपने परिसर व महाविद्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed