पूरे बरसात के मौसम में छुट्टियों की मांग, युवा वाहिनी का विस्तार, कुमाऊं विवि ने फिर खोला पोर्टल, जन्मदिन पर पौधरोपण व साह चौधरी साह के 29 लोग सम्मानित

बरसात के मौसम में मॉनसून अवकाश घोषित करने की मांग (Nainital News Today 15 July 2024 Navin Samachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 जुलाई 2024 (Nainital News Today 15 July 2024 Navin Samachar)। नगर के आजाद मंच ने बरसात के मौसम में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में बरसात के दौरान पहाड़ों की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए, बच्चों की सुरक्षा के लिये वर्षा ऋतु में मॉनसून अवकाश घोषित करने की और इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से पाठ्यक्रम पूरा करने की मांग की है। इस मांग को लेकर मंच का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला।
कहा कि विगत कुछ वर्षो से जलवायु परिवर्तन के कारण पहाड़ों में अच्छी धूप खिल रही है, गर्मी में अच्छी गर्मी पड़ रही है और बरसात में भयंकर बारिश भी हो रही है। प्रत्येक दिन ऑरेंज व रेड अलर्ट आने पर प्रशासन भी अवकाश घोषित करता है, इससे बार-बार असमंजस की स्थिति भी रहती है। प्रतिनिधिमंडल में मो. खुर्शीद हुसैन ‘आजाद’, किरण आर्या व अलीजा अली आदि सदस्य उपस्थित रहे।
श्री राम सेवा दल की युवा वाहिनी का विस्तार
नैनीताल। नैनीताल की संस्था श्री राम सेवा दल की युवा वाहिनी का विस्तार किया गया। युवा वाहिनी में अध्यक्ष के पद पर वासु बेदी को, उपाध्यक्ष अंशुल कुमार व अभय सिलेलान को, सचिव कुणाल बेदी, उपसचिव अंश भारती एवं सोशल मीडिया प्रभारी युवराज सिंह करायत को बनाया गया। श्री राम सेवा दल के अध्यक्ष मनोज कुमार, कुंदन तिलारा, अनिल ठाकुर, राहुल, तरुण लूथरा, कुलदीप, विनोद सिंह, विवेक वर्मा, नितिन कार्की, किशोर ढैला, पंकज, विनोद कुमार व भूपेंद्र बिष्ट आदि ने नये पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी हैं।
कुमाऊं विवि ने फिर खोला पोर्टल
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने बीएड द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की मुख्य, एक्स व बैक परीक्षा हेतु परीक्षा के आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरे जाने हेतु विश्वविद्यालय के पोर्टल तथा समर्थ पोर्टल को एक बार पुनः 15 व 16 जुलाई के लिये खोल दिया है। पूर्व में इस हेतु पोर्टल को 5 जुलाई तक के लिये खोला गया था। परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने जानकारी देते हुए परीक्षार्थियों से विवि की वेबसाइट केयूनैनीताल डॉट एसी डॉट इन के माध्यम से इस अवधि में परीक्षा आवेदन पत्र भरने व शुल्क जमा करने को कहा है।
हिमाल संस्था ने किया जन्मदिन पर पौधरोपण
नैनीताल। नगर के कलाकारों की संस्था ‘हिमाल आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी’ की संस्थापक अदिति खुराना के जन्म दिवस पर नगर के दिवंगत प्रसिद्ध छायाकार अमित साह को याद करते हुए पौधरोपण व सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संस्था के कार्यकर्ताओं ने रुसी बाईपास, चारखेत व नारायण नगर क्षेत्र में बांज, सुरई, पांगड़, अखरोट, देवदार आदि के पौधे रोपे। साथ ही उन पौधों की समय-समय पर देखभाल करने का प्रण भी लिया।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष अदिति खुराना ने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष हरेला के अवसर पर पौधरोपण करते आये हैं किन्तु इस वर्ष से अपने जन्मदिन के अवसर पर पर्यावरण की रक्षा के लिये इस कार्यक्रम की पहल की है। इस अवसर पर संस्था के सदस्य व वरिष्ठ रंगकर्मी डीके शर्मा, नीरज डालाकोटी, अजय पवार, पवन कुमार, मो. खुर्शीद हुसैन ‘आजाद’, रोहित वर्मा, अनमोल नेगी व केसर बोरा आदि सदस्य शामिल रहे।
साह चौधरी साह ने सम्मानित किये अपने समाज के 29 लोग
नैनीताल। नगर के साह-चौधरी समाज की ओर से ‘पीढ़ी से पीढ़ी तक’ सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले 29 वरिष्ठ नागरिकों व मेधावी युवाओं को सम्मानित किया। मल्लीताल के गोवर्धन हॉल में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि कूर्मांचल बैंक के पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार साह ने औपचारिक शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में नगर के जगदीश प्रसाद साह, अंबिका प्रसाद साह, पद्मा देवी साह, हरिप्रिया साह, जगदीश लाल साह, महेश चंद्र साह, देवी लाल साह, निर्मला साह, बसंती साह, हल्द्वानी निवासी हरीश चंद्र साह, आनंदी चौधरी आदि को सम्मान के तौर पर ऐपण की प्रति प्रदान की गई। शिक्षाविद स्व. नवीन चंद्र साह, छायाकार स्व. अमित साह को भी मरणोपरांत सम्मानित किया गया। साथ ही हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा के मेधावी वैष्णवी साह, अस्मिता साह, तेजस साह, अश्लेषा साह, यशस्वी साह, आस्था साह, मान्यता साह, शांभवी साह, उत्कर्ष साह, प्रियांशी साह, श्रेयस साह, शौर्य साह गंगोला को भी सम्मानित किया गया।
पत्रकारिता के लिए अंजू साह जगाती, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच अभिषेक साह, फिल्म मेकिंग में दिवा साह, छायाकारी में उदित साह, साहसिक खेल युवा उत्कृष्टता के लिए श्रीनेक साह भी सम्मानित हुए। इस मौके पर आलोक साह, वेद साह, शरद साह, घनश्याम लाल साह, मयंक साह, हर्ष साह, मनोज साह, सुरेश लाल साह, अखिल साह, मोहन लाल साह, भारती साह, शोभा साह, किशन लाल साह, शैलेंद्र साह, दीपा चौधरी, डॉ. किरन साह, प्रेमा साह मौजूद रहे। (Nainital News Today 15 July 2024 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News Today 15 July 2024 Navin Samachar, Demand for holidays during entire rainy season, expansion of Yuva Vahini, Kumaon University opened portal, plantation on birthday, Sah Chaudhary Sah honore)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
