
नवीन समाचार, देहरादून, 7 जनवरी 2024 (Nasha taskar giraftar)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता प्राप्त करते हुये चेकिंग के दौरान एक कार से एक किलो चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह भी है कि पकड़े गये चरस तस्तर एक नामी शिक्षण संस्थान के छात्र हैं।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि चंडीगढ़ चौकी पर चेकिंग के दौरान एक आई20 कार को रोका गया तो उसमें सवार 3 युवकों एक किलो चरस बरामद की गई। इन छात्रों द्वारा पकड़ी गयी चरस को देराहदून के ग्राफिक एरा में बेचा जाना था। पकड़े गए आरोपितों में से एक का मर्चेंट नेवी में चयन हुआ है।
जबकि दो अन्य आरोपित देहरादून में ग्राफिक एरा के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि वह चरस को हल्द्वानी से लाये थे। पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है और जिला पुलिस ने जल्द ही इस मामले में और भी गिरफ्तारियां करने की बात कही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से, कू से, कुटुंब एप से, डेलीहंट से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।
यह भी पढ़ें Nasha taskar giraftar: नैनीताल जनपद से ले जाई जा रही नशे की बड़ी खेप बरामद…4 तस्कर वाहन सहित दबोचे…
नवीन समाचार, ऋषिकेश, 20 मई 2023। Nasha taskar giraftar ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने रामनगर नैनीताल से तस्करी कर ऋषिकेश लाया जा रहा 1.5 किलोग्राम गांजा व 300 लीटर कच्ची शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को भी सीज किया गया है।
(Nasha taskar giraftar) शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान के तहत शनिवार को पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान गढ़ी तिराहा श्यामपुर के पास एक स्कॉर्पियो कार ससंख्या यूके06एस-3500 को चेक किया। इस पर वाहन में सवार चार लोग सकपका गए। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उससे 300 लीटर कच्ची शराब तथा 1 किलो 500 ग्राम गाजा भी बरामद किया गया।
(Nasha taskar giraftar) पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम जयंत कुमार निवासी गांधीपुरा थाना काशीपुर जनपद ऊधम सिंह नगर, हर्ष देव निवासी गांधीपुरा थाना काशीपुर जिला ऊधम सिंह नगर, विक्रमजीत सिंह निवासी कांधला हेमपुर थाना रामनगर जिला नैनीताल व गुरु बिंद सिंह उर्फ सोनू निवासी ग्राम तुगड़िया डाम थाना रामनगर जनपद नैनीताल बताया।
(Nasha taskar giraftar) उन्होंने बताया कि आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित कच्ची शराब व गाजे को रामनगर नैनीताल से यहां तस्करी कर ला रहे थे। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को भी सील कर दिया है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से, कू से, कुटुंब एप से, डेलीहंट से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
