हल्द्वानी की एक ही घर में रहने वाली 15 व 13 वर्षीय दो छात्राएं 24 घंटों से गायब, पड़ोसी युवक पर बदायूं ले जाने का आरोप

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 21 जून, 2024 (Neighbor took 2 Minor Gird Students to Badaun)। उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के वनभूलपुरा क्षेत्र की रहने वाली दो नाबालिग छात्राएं बीते 24 घंटे से अधिक समय से गायब हैं। आरोप है कि उनके मोहल्ले में ही रहने वाला एक किशोर उन्हें बहला-फुसलाकर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश ले गया है। छात्राओं का पता न चलने पर शुक्रवार को परिजनों और कुछ हिंदूवादी संगठनों ने वनभूलपुरा थाने पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर शांत कराया। साथ ही परिजनों को जल्द छात्राओं की सकुशल बरामदगी का आश्वासन दिया।
परिजनों के अनुसार इनमें से एक 15 वर्षीय किशोरी निजी विद्यालय में 11वीं कक्षा की छात्रा है, जबकि दूसरी 13 वर्षीय किशोरी उसके ही मकान में अपने परिवार के साथ किराये पर रहती है और 9वीं कक्षा की छात्रा है। आरोप है कि मोहल्ले का रहने वाला एक युवक गुरुवार शाम दोनों को बहला-फुसला कर मंगलपड़ाव से मैजिक वाहन में बिठाकर लालकुआं और वहां से उत्तर प्रदेश के बदायूं ले गया है।
आरोपित किशोर और छात्रा के भाइयों में कहासुनी हुई थी (Neighbor took 2 Minor Gird Students to Badaun)
15 वर्षीय छात्रा के परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले भी आरोपित किशोर और छात्रा के भाइयों में कहासुनी हुई थी। परिजनों ने छात्राओं की जान को खतरा बताया है। शुक्रवार को मामला जब कुछ संगठनों तक पहुंचा तो वे भी वनभूलपुरा थाने पहुंच गए। यहां परिजनों, संगठन के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए वनभूलपुरा थाने के सामने नारेबाजी की। पुलिस के काफी देर समझाने के बाद लोग शांत हुए। समर्थन में पहुंचे संगठनों ने भी जल्द छात्राओं की बरामदगी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
इस मामले में वनभूलपुरा के थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने कहा कि छात्राओं की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है। मोबाइल और सीसीटीवी आदि के माध्यम से सर्विलांस टीमें उनकी तलाश कर रही हैं।एक टीम को उत्तर प्रदेश भी भेजा गया है। जल्द ही छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। (Neighbor took 2 Minor Gird Students to Badaun)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Neighbor took 2 Minor Gird Students to Badaun, Missing, Gumshuda, Gayab, Nabalig, Haldwani, Vanbhoolpura, Apharan, Neighbor, Minor, Gird Students, Badaun, UP)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।