December 25, 2025

10 हजार रुपये के लिए हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में छिपाया, अल्मोड़ा निवासी चालक दिल्ली में गिरफ्तार

0
Haridwar News, Son Killed Father, (Haridwar-Father Murdered by Sons by Cricket Bat
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 27 जुलाई 2025 (Owners Murder for 10000 Rupees by Almora Driver) । उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के पंतगांव निवासी चंद्र प्रकाश ने दिल्ली के महरौली स्थित एक फॉर्म हाउस में अपने साथी की हथौड़े से हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया। हत्या की यह गुत्थी दिल्ली पुलिस ने कुछ दिनों की कड़ी छानबीन के बाद सुलझा ली है। हत्या के आरोपित चंद्र प्रकाश को पुलिस ने पालम क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के महरौली क्षेत्र में स्थित एक फॉर्म हाउस में केयर टेकर के रूप में कार्यरत 42 वर्षीय सीताराम की कुछ दिनों पहले संदिग्ध परिस्थितियों में गुमशुदगी दर्ज हुई थी। इसके बाद जब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो उसके मोबाइल की अंतिम लोकेशन उसी फॉर्म हाउस की पाई गई। जब महरौली थाना पुलिस व क्राइम टीम ने गहन तलाशी ली तो फॉर्म हाउस के एक कोने में बने सेप्टिक टैंक के पास स्थिति असामान्य प्रतीत हुई।

यह भी पढ़ें :  प्राचीन परंपराओं की ओर लौटता उत्तराखंड : राज्य के सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन से पहले भोजन मंत्र पढ़ना व हाथ धोना अनिवार्य...

सेप्टिक टैंक खोलने पर सीताराम का शव बरामद हुआ। इसके बाद फौरन घटनास्थल पर क्राइम टीम व एफएसएल को बुलाया गया। जांच में यह सामने आया कि घटना के बाद से ही फॉर्म हाउस का चालक चंद्र प्रकाश लापता है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है।

पैसों के विवाद में की हत्या

पुलिस ने जब उसके परिजनों से संपर्क कर दूसरा मोबाइल नंबर प्राप्त कर उसकी लोकेशन पता की, तो वह पालम क्षेत्र में मिली। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपित चंद्र प्रकाश ने स्वीकार किया कि वह सीताराम से दस हजार रुपये मांग रहा था। मना करने पर उसने मौके पर मौजूद हथौड़े से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को ठिकाने लगाने की नीयत से सेप्टिक टैंक में डाल दिया।

हत्या के बाद शव को छिपाने की सोची योजना

आरोपित ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसने शव को छिपाने के लिए सेप्टिक टैंक का ढक्कन खोलकर उसमें डाल दिया था ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया है।

यूपी निवासी था मृतक (Owners Murder for 10000 Rupees by Almora Driver)

मृतक सीताराम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के केके बाजार, कानपुर गांव का निवासी था। उसके परिवार में पत्नी, एक बेटा व एक बेटी हैं, जो गांव में ही रहते हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Almora Crime News, Uttarakhand Man Arrested, Mahruali Murder Case, Septic Tank Murder, Delhi Farmhouse Crime, Sitaram Murder Case, Chandrakant Prakash Arrested, Almora Latest News, Uttarakhand Delhi Crime Link, Farmhouse Murder Investigation, Hammer Murder Delhi, Palam Crime Arrest, Murder Over Money, Police Investigation Mahruali, Uttar Pradesh Victim News,

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :