EnglishInternational Phonetic Alphabet – SILInternational Phonetic Alphabet – X-SAMPASystem input methodCTRL+MOther languagesAbronAcoliадыгэбзэAfrikaansअहिराणीajagbeBatak AngkolaአማርኛOboloالعربيةঅসমীয়াаварتۆرکجهᬩᬮᬶɓasaáBatak Tobawawleбеларускаябеларуская (тарашкевіца)Bariروچ کپتین بلوچیभोजपुरीभोजपुरीẸdoItaŋikomBamanankanবাংলাབོད་ཡིག།bòo pìkkàbèromबोड़ोBatak DairiBatak MandailingSahap Simalunguncakap KaroBatak Alas-KluetbuluburaብሊንMə̀dʉ̂mbɑ̀нохчийнchinook wawaᏣᎳᎩکوردیAnufɔЧăвашлаDanskDagbaniдарганdendiDeutschDagaareThuɔŋjäŋKirdkîडोगरीDuáláÈʋegbeefịkẹkpeyeΕλληνικάEnglishEsperantoفارسیmfantseFulfuldeSuomiFøroysktFonpoor’íŋ belé’ŋInternational Phonetic AlphabetGaगोंयची कोंकणी / Gõychi Konknni𐌲𐌿𐍄𐌹𐍃𐌺𐌰 𐍂𐌰𐌶𐌳𐌰ગુજરાતીfarefareHausaעבריתहिन्दीछत्तीसगढ़ी𑢹𑣉𑣉HoHrvatskiհայերենibibioBahasa IndonesiaIgboIgalaгӀалгӀайÍslenskaawainAbꞌxubꞌal PoptiꞌJawaꦗꦮქართული ენაTaqbaylit / ⵜⴰⵇⴱⴰⵢⵍⵉⵜJjuадыгэбзэ (къэбэрдеибзэ)KabɩyɛTyapkɛ́nyáŋGĩkũyũҚазақшаភាសាខ្មែរಕನ್ನಡ한국어kanuriKrioकॉशुर / کٲشُرКыргызKurdîKʋsaalLëblaŋoлаккулезгиLugandaLingálaລາວلۊری شومالیlüüdidxʷləšucidmadhurâमैथिलीŊmampulliMalagasyKajin M̧ajeļമലയാളംМонголᠮᠠᠨᠵᡠManipuriма̄ньсиဘာသာမန်mooreमराठीမြန်မာ閩南語 / Bân-lâm-gú閩南語(漢字)閩南語(傳統漢字)Bân-lâm-gú (Pe̍h-ōe-jī)Bân-lâm-gú (Tâi-lô)KhoekhoegowabNorsk (bokmål)नेपालीनेपाल भाषाli nihanawdmNorsk (nynorsk)ngiembɔɔnߒߞߏSesotho sa LeboaThok NaathChichewaNzemaଓଡ଼ିଆਪੰਜਾਬੀPiemontèisΠοντιακάⵜⴰⵔⵉⴼⵉⵜTarandineрусскийसंस्कृतсаха тылаᱥᱟᱱᱛᱟᱞᱤ (संताली)सिंधीکوردی خوارگDavvisámegiellaKoyraboro SenniSängöⵜⴰⵛⵍⵃⵉⵜတႆးසිංහලᠰᡞᠪᡝSlovenčinaСрпски / srpskiSesothoSENĆOŦENSundaSvenskaŚlůnskiதமிழ்ತುಳುతెలుగుไทยትግርኛትግሬцӀаӀхна мизSetswanaChiTumbukaTwiⵜⴰⵎⴰⵣⵉⵖⵜудмуртУкраїнськаاردوOʻzbekchaꕙꔤTshiVenḓaVènetoWaaleWolofLikpakpaanlYorùbá中文中文(中国大陆)中文(简体)中文(繁體)中文(香港)中文(澳門)中文(马来西亚)中文(新加坡)中文(臺灣)Help इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें नवीन समाचार, नैनीताल, 2 अक्टूबर 2023। (Rashtriya Parv) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 119वीं जयंती जनपद में पूरे हर्षोल्लास से मनायी गयी। इस अवसर पर जिला कार्यालय नैनीताल में जिलाधिकारी वंदना ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ ही सूचना ब्यूरो की टीम द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये जो पीर पराई जाने रे व रघुपति राधव राजा राम’ की संगीतमय प्रस्तुति दी। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर जमीन पर बैठकर श्रद्धांजलि देतीं डीएम वंदना।इस अवसर जिलाधिकारी ने दोनों महापुरुषों के बताये रास्ते पर चलने का मंत्र देते हुये कहा कि यही इन महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके उपरांत उन्होंने विधायक सरिता आर्या, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा, अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान व शिवरचण द्विवेदी के साथ तल्लीताल डांठ पर स्थित महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अम्बेडकर, शहीद मेजर राजेश अधिकारी एवं मल्लीताल में भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत जी के मूर्तियों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने भारतीय शहीद सैनिक के विद्यार्थियों को पुरस्कार भेंट किये था एनसीसी कैडेटों से बातचीत की। कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे ने किया। इस अवसर पर ईओ नगर पालिका आलोक उनियाल, तहसीलदार संजय कुमार, कई अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों के साथ कई आमजन उपस्थित रहे।उधर, कुमाऊं मंडल के आयुक्त कार्यालय मे अपर आयुक्त जीवन सिंह नगन्याल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसी तरह पुलिस लाइन में जनपद के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा एवं कुमाऊं मंडल के पुलिस परिक्षेत्रीय कार्यालय में डीआईजी डॉ. योगेंद्र रावत एवं उत्तराखंड उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी सहित समन्य न्यायाधीशों ने भी देश के राष्ट्रपिता बापू एवं दूसरे प्रधानमंत्री, जय जवान-जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी एवं उनका पुण्य स्मरण किया। नगर के सबसे पुराने सीआरएसटी इंटर कालेज सहित सभी विद्यालयों, जिला सूचना कार्यालय सहित समस्त कार्यालयों, कुमाऊं विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर एवं विश्वविद्यालय की रामगढ़ स्थित महादेवी वर्मा सृजन पीठ में भी गांधी एवं शास्त्री जयंती धूमधाम से मनायी गई। इसके अलावा मुख्यालय में सुबह विद्यार्थियों एवं आमजन के द्वारा प्रभात फेरी तथा अपराह्न में खादी भंडार के तत्वावधान में स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम से महात्मा गांधी के चित्रों के साथ शोभायात्रा निकाली गयी।(Rashtriya Parv) न्यायालय परिसरों में की गयी स्वच्छता का जिला न्यायाधीश ने किया निरीक्षण नैनीताल। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की अध्यक्ष सुजाता सिंह के निर्देशन में वार्षिक स्वच्छता ही सेवा अभियान के दृष्टिगत जिला न्यायालय नैनीताल एवं बाह्य न्यायालय हल्द्वानी एवं रामनगर में सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया।‘नवीन समाचार’ की ओर से पाठकों से विशेष अपील:3 जून 2009 से संचालित उत्तराखंड का सबसे पुराना डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ अपने आरंभ से ही उत्तराखंड और देश-दुनिया की सटीक, निष्पक्ष और जनहित से जुड़ी खबरें आप तक पहुँचाने का प्रयास करता आ रहा है। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। हमारा उद्देश्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक आवाज को मजबूती से सामने लाना, स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता देना और हिंदी पत्रकारिता को जीवित रखना है। हमारे प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। आज के समय में स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को बनाए रखना आसान नहीं है। डिजिटल मंच पर समाचारों के संग्रह, लेखन, संपादन, तकनीकी संचालन और फील्ड रिपोर्टिंग में निरंतर आर्थिक संसाधनों की आवश्यकता होती है। ‘नवीन समाचार’ किसी बड़े कॉर्पोरेट या राजनीतिक दबाव से मुक्त रहकर कार्य करता है, इसलिए इसकी मजबूती सीधे-सीधे पाठकों के सहयोग से जुड़ी है। ‘नवीन समाचार’ अपने सम्मानित पाठकों, व्यापारियों, संस्थानों, सामाजिक संगठनों और उद्यमियों से विनम्र अपील करता है कि वे विज्ञापन के माध्यम से हमें आर्थिक सहयोग प्रदान करें। आपका दिया गया विज्ञापन न केवल आपके व्यवसाय या संस्थान को व्यापक पाठक वर्ग तक पहुँचाएगा, बल्कि स्वतंत्र पत्रकारिता को भी सशक्त बनाएगा। अग्रिम धन्यवाद। इसके अंतर्गत जिला नैनीताल के सभी न्यायाधीशों को विभिन्न न्यायालय परिसर क्षेत्रों में स्वच्छता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिये गये थे। सोमवार को जिला न्यायाधीश ने इनके द्वारा किये स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण भी किया गया। आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें Toggleयह भी पढ़ें : Rashtriya Parv : निर्बलों-असहायों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि: कमिश्नरRashtriya Parv : विद्यालयों में भी हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवसRashtriya Parv : सीओ विभा सहित पुलिस के 5 अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानितयह भी पढ़ें Rashtriya Parv : गणतंत्र दिवस की ‘कर्तव्य पथ’ में होने वाली परेड में जलवा बिखेरेंगे कुमाऊं विश्वविद्यालय के कई एनसीसी कैडेट व स्वयं सेवक…यह भी पढ़ें (Rashtriya Parv) : गर्व की अनुभूति कराता घरों, वाहनों, नौकाओं पर लहराया आन-बान व शान का प्रतीक तिरंगा…यह भी पढ़ें : आजादी के अमृत महोत्सव पर बाइक रैली सहित कई कार्यक्रम हुएयह भी पढ़ें : गांधी जयंती पर शुरू होगी पूरे राज्य के लिए नैनीताल से एक नई सेवा, और भी होंगे कई कार्यक्रमयह भी पढ़ें (Rashtriya Parv) : मंत्रियों-अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, एनसीसी कैडेटों ने शहीद मेजर को दी शोक शस्त्र से सलामीयह भी पढ़ें (Rashtriya Parv) : स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ कोविड से उबरे व टीका लगा चुके बुजुर्गों का भी होगा सम्मानयह भी पढ़ें (Rashtriya Parv) : ‘अमृत महोत्सव’ के तहत भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में करीना व कार्तिकेय रहे विजेतायह भी पढ़ें (Rashtriya Parv) : आजादी के अमृत को अक्षुण्ण बनाये रखने को कर्तव्यों पर सजगता जरूरी: विधायकयह भी पढ़ें (Rashtriya Parv) : हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस, पर न राष्ट्रध्वज को सलामी, न विकास प्रदर्शनी, न प्रभात फेरी और ध्वनि व्यवस्था तो….राज्य आंदोलनकारियों ने ‘काला दिन’ के रूप में मनाया दो अक्टूबर, ताजा हुए 25 वर्ष पुराने जख्मयह भी पढ़ें : कोरोना के बावजूद सादगी व हर्षोल्लास से मनाया गया आजादी का राष्ट्रीय पर्व, 74 वर्षों में पहली बार नहीं निकल पाई प्रभात फेरीयह भी पढ़ें : जानें किसने कहा-कर्तव्यों एवं दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन ही सच्ची देश सेवा, और अल्मोड़ा का कौन बना नैनीताल में आकर्षण का केंद्र और क्यों ?यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस पर नैनीताल-हल्द्वानीवासियों को सुरक्षा के लिए मिला 15 लाख का तोहफा, नैनीतालवासियों के प्रयास को सराहा, सीएए पर भी बोले…यह भी पढ़ें : जिला-मंडल मुख्यालय में इस तरह हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस, स्कूलों-पत्रकारों ने भी…विद्यालयों में भी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवसLike this:Relatedयह भी पढ़ें : Rashtriya Parv : निर्बलों-असहायों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि: कमिश्नर-जिला व मंडल मुख्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस नवीन समाचार, नैनीताल, 16 अगस्त 2023 (Rashtriya Parv)। जिला व कुमाऊं मंडल मुख्यालय नैनीताल में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा कमिश्नरी में मंडलायुक्त दीपक रावत ने ध्वजारोहण किया। (Rashtriya Parv) उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता के साथ करते हुए समाज के निर्बल एवं असहाय लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने को कहा। कहा कि यही स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। (Rashtriya Parv) इधर जिला कार्यालय में जिलाधिकारी वंदना ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की टीमों के द्वारा अनेक देश-भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर डीएम ने बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा और अच्छे संस्कार देने पर बल दिया। (Rashtriya Parv) इस दौरान उन्होंने दैवीय आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा डीएम ने नगर में स्थित महात्मा गांधी, डा. भीम राव अंबेडकर, शहीद मेजर राजेश अधिकारी व पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और हनुमान गढ़ी में पौधरोपण किया।Rashtriya Parv : विद्यालयों में भी हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवसनैनीताल। (Rashtriya Parv) 77वां स्वतंत्रता दिवस नगर के विभिन्न विद्यालयों में भी हर्षोल्लास से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज में प्रबंधक सिस्टर शीबा और प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। इसके अलावा शिक्षिका एम बिष्ट के मार्गदर्शन में कक्षा 9बी की छात्राओं ने लुभावनी स्वतंत्रता दिवस सभा का आयोजन किया। (Rashtriya Parv) उधर, कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में कुलपति प्रो. दीवान रावत ने झंडारोहण किया और परिसर में स्थित परमवीर चक्र से सम्मानित वीरों को पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी, शोध निदेशक प्रो.ललित तिवारी, प्रो.एलएस लोधियाल, प्रो.नीता बोरा शर्मा, प्रो.हरीश बिष्ट, प्रो.संजय पंत, प्रो.सतपाल बिष्ट, प्रो.चंद्रकला रावत, प्रो.सावित्री कैड़ा, प्रो.चित्रा पांडे, प्रो.राजीव उपाध्याय, प्रो.सुषमा टम्टा, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो.गीता तिवारी, डॉ.संतोष कुमार डॉ.विनीता फर्त्याल सहित गणेश बिष्ट, जगदीश पपनै, आनंद रावत, राजेंद्र ढैला, नंदबल्लभ पालीवाल, डीएस बिष्ट, अजय व कुंदन, आदि उपस्थित रहे।(Rashtriya Parv) जबकि नगर के सबसे पुराने सीआरएसटी इंटर कालेज में इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक पद्मश्री अनूप साह, पर्यावरणविद् विनोद पांडे तथा प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे की उपस्थिति में झंडारोहण किया गया। इस दौरान संगीत अध्यापक राजेश कुमार के निर्देशन में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। साथ ही पूर्व में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में शीर्ष 5 में आए छात्र कमल बिष्ट, सरफराज, चैतन्य कुमार, दिगंबर कन्नौजिया व संदीप तथा निबंध प्रतियोगिता के लिए कमल आर्या, अभिषेक सावंत व सरफराज को पुरस्कृत किया गया। (Rashtriya Parv) आयोजन में शिक्षक शैलेंद्र चौधरी, डॉ. एसएस बिष्ट, डॉ. गौरव भाकुनी, गणेश दत्त लोहनी, ललित जीना, जगदीश मथेला, डॉ. गौरव भाकुनी, मनीष साह व राजेश लाल के साथ रितेश साह, मनीष साह, डॉ हेमा, हिमांशु जोशी, विपिन चंद्र, तारा जोशी, गीता बिष्ट, आशा बिष्ट, लता जोशी तथा अमित आदि ने सहयोग दिया। (Rashtriya Parv) वहीं, पार्वती प्रेमा जगाती माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार में एरीज के वैज्ञानिक डॉ. जीवन चंद्र पांडे व पंतनगर कृषि विवि के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक (वरिष्ठ वैज्ञानिक एरीज) तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ विजय दोहरे ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इसके उपरांत छात्रों ने देशभक्ति गीत, नाटक और नृत्य नाटिका आदि अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्राचार्य डॉ सूर्य प्रकाश ने आजादी के लिए सबसे कम 12 वर्ष की उम्र में शहीद हुए बाजी राउत के सर्वोच्च बलिदान की चर्चा की। संचालन अतुल पाठक ने किया। (Rashtriya Parv) इधर, नगर के सेंट जॉन्स विद्यालय नैनीताल में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष व लेक सिटी वेल्फेयर क्लब की पूर्व अध्यक्ष जीवंती भट्ट व विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता रावत ने झंडा रोहण किया। इस अवसर पर भाजपा के नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार, देवेंद्र बगड़वाल, डॉली वर्मा और कंचन जेठी के साथ विद्यालय की शिक्षिकाए पूनम बिष्ट, नीतू, ज्योति, भानु प्रताप, अनीता, हेमा, रुचि, मोनिका, आशा, शाहीन, लता, किरन, विक्रम रावत, राधिका और संजय उपस्थित रहे। (Rashtriya Parv) उधर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विद्यार्थी विभाग ने इस अवसर पर तिरंगा यात्रा व अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम मनाया। कार्यक्रम में माधव ’सनातनी’, जिला विद्यार्थी प्रमुख नवीन भट्ट, नगर कार्यवाह उमेश बिष्ट, नगर प्रचार प्रमुख चंदन जोशी, मोहित पंत, उत्कर्ष बिष्ट, मनोज जोशी, अरविंद पडियार, नितिन कार्की, धर्मेंद्र शर्मा, रामध्यान ठाकुर, कमलेश ढुलढुल, दीपक मेलकानी आदि उपस्थित रहे।Rashtriya Parv : सीओ विभा सहित पुलिस के 5 अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानितनैनीताल। नैनीताल पुलिस ने भी आजादी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर एसएसपी पंकज भट्ट ने तिरंगा फहराया और नगर में मॉल रोड होते हुए झांकी निकाली। इस दौरान बताया गया है कि नैनीताल की सीओ विभा दीक्षित, एएसआई त्रिभुवन सिंह, आरक्षी चंदन नेगी, हरजीत सिंह व ललित राम को विशिष्ट कार्यों तथा सराहनीय सेवा देने पर डीजीपी अशोक कुमार की ओर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह मेडल तथा नकद धनराशि भेंट कर सम्मानित किया गया है। इससे नैनीताल पुलिस गौरवान्वित हुई है।आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें Rashtriya Parv : गणतंत्र दिवस की ‘कर्तव्य पथ’ में होने वाली परेड में जलवा बिखेरेंगे कुमाऊं विश्वविद्यालय के कई एनसीसी कैडेट व स्वयं सेवक…-डीएसबी परिसर के एक कैडेट का प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए तथा दो का कर्तव्य पथ पर एनसीसी कॉन्टिनजेन्ट परेड के लिए हुआ चयन नवीन समाचार, नैनीताल, 24 जनवरी 2023 (Rashtriya Parv)। 26 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के नेवल विंग के एनसीसी कैडेटों ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इसके बाद वह नई दिल्ली में देश के राष्ट्रपति सहित देश-दुनिया की अनेकों हस्तियों के सामने जलवा बिखेरने को तैयार हैं। यह भी पढ़ें : कोश्यारी ने जताई महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से हटने की इच्छा, अपनी भविष्य की इच्छा का भी किया खुलासा….यह भी पढ़ें : एम्स ऋषिकेश में चमोली के दंपति ने नौ दिन के मृत नवजात का देहदान किया, चिकित्सा शोध को मिला मानवता का बड़ा योगदान(Rashtriya Parv) डीएसबी परिसर के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह ने बताया कि डीएसबी परिसर नैनीताल के नेवल एनसीसी कैडेट विगत कई वर्षों से गणतंत्र दिवस की परेड में लगातार विश्विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस वर्ष डीएसबी परिसर नैनीताल के पेट्टी ऑफिसर कैडेट विजय नेगी का चयन ऑल इंडिया गार्ड ऑफ ऑनर के लिए हुआ है। जिसमें एनसीसी कैडेटों के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया जाएगा। (Rashtriya Parv) साथ ही इस वर्ष कर्तव्य पथ (पूर्व नाम राजपथ) पर एनसीसी कॉन्टिनजेन्ट परेड हेतु डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के लीडिंग कैडेट किरण दानू व कैडेट निशांत उप्रेती का चयन हुआ है, वह कर्तव्यपथ पर पूरे जोश के साथ मार्च करते दिखाई देंगे। यह भी पढ़ें : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के बाद विदेश भाग गया था आरोपित, लौटते ही हवाई अड्डे पर उत्तराखंड पुलिस ने धरा, हो रही प्रशंसा…(Rashtriya Parv) इसके अलावा प्रधानमंत्री की रैली हेतु कैडेट कैप्टेन इशिता राजपूत, लीडिंग कैडेट मुकेश बिष्ट, कैडेट तन्मय भंडारी, विवेक उप्रेती व कैडेट गिरीश जोशी का तथा शिप मॉडलिंग् श्रेणी में कैडेट प्रियंका पनेरू, पेट्टी ऑफिसर कैडेट मोहित कुराई व कैडेट चमन तिवारी तथा सर्वश्रेष्ठ कैडेट श्रेणी में कैडेट भावना भौंर्याल व लीडिंग कैडेट गणेश शर्मा उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे है। यह कुमाऊं विश्वविद्यालय के लिए बडी उपलब्धि तथा गौरव का विषय है। यह भी पढ़ें : दूरस्थ गांव की शिक्षिका को विदेशी दोस्त ने महंगा उपहार भेजने के नाम पर लगाया 45 हजार का चूना…दो एनएसएस स्वयं सेवक भी करेंगे प्रतिभाग (Rashtriya Parv) कुमाऊं विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के दो स्वयं सेवक भी गणतंत्र दिवस की नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में प्रतिभाग करेंगे। इससे पूर्व कुमाऊं मंडल के विभिन्न विश्वविद्यालयों के लगभग 5 दर्जन स्वयं सेवकों में से 12 का चयन प्री आरडी शिविर यानी गणतंत्र दिवस के लिए चुने जाने वाले शिविर के लिए हुआ था। (Rashtriya Parv) समन्वयक डॉ.विजय कुमार ने बताया कि गुरु घासी दास केंद्रीय विश्वविद्यालय कोनी बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित हुए इस प्री आरडी शिविर में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रा बबीता जोशी और एमबीपीजी राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी के छात्र गौरव बिष्ट का चयन 26 जनवरी की परेड के लिए हुआ है। इस पर विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें (Rashtriya Parv) : गर्व की अनुभूति कराता घरों, वाहनों, नौकाओं पर लहराया आन-बान व शान का प्रतीक तिरंगा…डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 15 अगस्त 2022। जिला एवं मंडल मुख्यालय सरोवरनगरी नैनीताल में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर जनपद के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया व हर्षोल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। (Rashtriya Parv) इस दौरान राष्ट्रध्वज तिरगा घरों के साथ ही सड़क पर दौड़ते वाहनों, टहलते लोगों खासकर बच्चों के हाथों एवं नैनी झील में तैरती नौकाओं पर भी शान से लहराते और शान बढ़ाते व गर्व की अनुभूति कराते दिखे। साथ ही देशभक्ति के गीत भी नगर की फिजाओं में पूरे दिन गूंजते रहे। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ सहित युवाओं के विभिन्न समूहों ने तिरंगे के साथ पैदल व बाइकों पर रैली निकालकर स्वाधीनता के उत्साह को बढ़ाने का काम किया।(Rashtriya Parv) जिला कलक्ट्रेट में जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर श्रीमती आर्य ने कहा कि अनेकों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से प्राप्त आजादी का सम्मान तिरंगे के सम्मान के रूप में, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को न भूलकर, उनके सपनों को साकार कर करना है, और भारत माता को आगे बढ़ाकर, भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लेना है। इसके लिए सभी को अपना योगदान देना है।(Rashtriya Parv) इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या, पूर्व दायित्वधारी शांति मेहरा, डीएम धीराज गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट भी मौजूद रहे। सभी ने ध्वजारोहण के पश्चात् तल्लीताल स्थित महात्मा गांधी, शहीद मेजर राजेश अधिकारी, डॉ. भीमराव अम्बेडकर व मल्लीताल में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत एवं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं में माल्यार्पण कर जनपद व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्ष गांठ की हार्दिक शुभकामनाएं दी। (Rashtriya Parv) मंत्री रेखा आर्या ने इससे पूर्व राज्य अतिथि गृह नैनीताल में भी ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो की महिला कलाकारों ने अनके देश भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दीं।इससे पूर्व सुबह नगर के जीआईजी, जीजीआईसी, सैनिक, सीआरएसटी आदि सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मल्लीताल से तल्लीताल तक प्रभात फेरी निकाली व अपने विद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रम किए। (Rashtriya Parv) आयोजन में भाजपा के मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मोहन पाल, मंत्री के पति गिरधारी लाल साहू, निक्की वर्मा, लाल सिंह, अरुण कुमार, अरविंद पडियार, ममता, अशोक, मोहित, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, एसडीएम राहुल साह, तहसीलदार नवाजिश खालिक सहित कई जनप्रतिनिधि व शासकीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला सूचना कार्यालय में पत्रकार व सूचना कर्मियों ने भी झंडारोहण किया।(Rashtriya Parv) उधर कुमाऊं कमिश्नरी में मंडलायुक्त दीपक रावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने कार्यो के प्रति जागरूक व कर्तव्यनिष्ठ रहना चाहिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रकाश चन्द्र, वैत्यिक सहायक हरेन्द्र गैड़ा, तुलसी आर्या,संजय सिंह खत्री, एसतीश चंद्र पांडे, मनोज जोशी, दिनेश बहुगुणा, विक्रम के साथ आयुक्त कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। (Rashtriya Parv) कुमाऊं मंडल विकास निगम मुख्यालय में प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने महाप्रबंधक अज्ब प्रसाद बाजपेयी सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। उत्तराखंड उच्च न्यायालय, उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, पुलिस के कुमाऊं परिक्षेत्रीय कार्यालय व नगर पालिका कार्यालय आदि में भी झंडारोहण किया गया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें : आजादी के अमृत महोत्सव पर बाइक रैली सहित कई कार्यक्रम हुएडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 13 अगस्त 2022। आजादी की 75वीं सालगिरह के अवसर पर आयोजित हो रहे अमृत महोत्सव एवं ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत शनिवार को सरोवरनगरी नैनीताल में अनेक कार्यक्रम हुए। इस कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली। रैली के माध्यम से नगर वासियों को राष्ट्रध्वज एवं राष्ट्र प्रेम के प्रति जागरूक किया और इसे फहराने के नियम बताए।(Rashtriya Parv) रैली में दर्जनों युवा अपनी-अपनी मोटर साइकिलों पर तिरंगे राष्ट्रध्वज लेकर शामिल हुए। रैली नैनीताल क्लब चौराहे से शुरू होकर मॉल रोड होते हुए तल्लीताल गांधी प्रतिमा तक पहुंची और वहां से लोवर माल रोड होते हुए पंत पार्क मल्लीताल में सम्पन्न हुई। रैली में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दयाकिशन पोखरिया, मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, नितिन कार्की, मोहित रौतेला, सभासद कैलाश रौतेला व भगवत नेगी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।(Rashtriya Parv) इसके अलावा नैनीताल नगर पालिका की ओर से भी आज पालिका कार्यालय से तल्लीताल गांधी चौक एवं वहां से मल्लीताल बैंड स्टेंड तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। (Rashtriya Parv) यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा, कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी, मोहन चिलवाल, दीप राज, चेतन जोशी, जफर अली, व चंदन भंडारी आदि पालिका कर्मी तथा गजाला कमाल, कैलाश रौतेला, भगवत रावत, सुरेश चंद्रा, दया सुयाल, मोहन नेगी, सागर आर्या, राजू टांक, पुष्कर बोरा व मनोज जगाती आदि पालिका कर्मी तथा सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चे देश भक्ति के गीत गाते हुए शामिल हुए।(Rashtriya Parv) इसके अलावा एनसीसी की आर्मी और नेवल विंग के कैडेटों ने मल्लीताल फ्लैट्स मैदान से मॉल रोड होते हुए तल्लीताल बस स्टैंड तक पैदल मार्च कर रैली निकाली। इस दौरान कैडेटों ने जमकर देश भक्ति की नारेबाजी की और राष्ट्रभक्ति के गीत गाए। इस दौरान कैडेटों का जोश देखते ही बन रहा था। उधर, उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन में पीएलवी यानी परा विधिक स्वयंसेवी यशवंत कुमार ने नरेंद्र शाह जगाती सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यापकों व छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए।(Rashtriya Parv) बताया कि 15 अगस्त को भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिलने व इसके 75 वर्ष पूरे होने तथा देश को स्वतंत्र करने के लिए राष्ट्र सुपूतों के बलिदान को याद करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मदन सिंह जलाल, अध्यापिका मीना पंत, ललित जड़ौत, मनोज, दीपिका, एकता व चंदा आदि शिक्षक उपस्थित रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें : गांधी जयंती पर शुरू होगी पूरे राज्य के लिए नैनीताल से एक नई सेवा, और भी होंगे कई कार्यक्रम-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राज्य के विधिक सेवा प्राधिकरणों में 45 दिन तक प्रतिदिन होंगे कार्यक्रमडॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 1 अक्टूबर 2021। ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत शनिवार को गांधी जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय में अनेक कार्यक्रम होंगे। इसी कड़ी में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों पर राज्य के राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में आगामी 14 नवंबर तक यानी अगले 45 दिनों तक हर रोज विधिक जागरूकता के कार्यक्रम होंगे और इसी दौरान आगामी नौ नवंबर को विधिक सेवा दिवस से 14 नवंबर तक ’विधिक सेवा सप्ताह’ मनाया जाएगा।(Rashtriya Parv) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी-सिविल जज सीनियर डिवीजन सैयद गुफरान ने शुक्रवार को उत्तराखंड उच्च न्यायालय परिसर स्थित राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। बताया कि उत्तराखंड में इन कार्यक्रमों की शुरुआत शुक्रवार गांधी जयंती को प्राधिकरण मुख्यालय में माल्यार्पण के उपरांत गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल के लिए दो मोबाइल विधिक सहायता रथों को रवाना करने से होगी। (Rashtriya Parv) साथ ही सभी जिलों में सुबह जनपद तथा तहसील स्तरों पर ’’विधिक सेवा जागरूकता प्रभात फेरी’’ निकाली जायेगी। आगे 14 नवंबर तक विधिक साक्षरता एवं सहायता हेतु सेमीनार, वेबीनार, जागरूकता शिविर, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता, टीवी एवं रेडियो में विधिक साक्षरता कार्यक्रम, कारागारों, बाल सुधार ग्रहों, महिला संप्रेक्षण गृहों आदिने हर रोज कार्यक्रम होंगे।सिमलखा में बहुउददेशीय जन सुनवाई शिविर आज नैनीताल (Rashtriya Parv)। गांधी जयंती पर जनपद के राजकीय इंटर कालेज सिमलखा बेतालघाट मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री की जन्म जयंती पर बहुउददेशीय जन सुनवाई शिविर आयोजित किया जाएगा। जनपद के सीडीओ डा. संदीप तिवारी ने बताया कि शिविर में उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा भी प्रतिभाग करेंगे। शिविर मे विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टाल भी लगाये जायेंगे।गांधी जयंती पर ताकुला गांधी आश्रम में होंगे विशेष कार्यक्रम नैनीताल (Rashtriya Parv) । गांधी जयंती पर जिला मुख्यालय के निकट महात्मा गांधी के प्रवास स्थल ताकुला स्थित 1958 में स्थापित गांधी आश्रम में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। शुक्रवार को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत फील्ड आउटरीच ब्यूरो नैनीताल के प्रचार अधिकारी भूपेंद्र सिंह नेगी एवं अन्य ने इन कार्यक्रमों की जानकारी दी।(Rashtriya Parv) बताया कि गांधी आश्रम में गांधी जयंती पर दोपहर बाद गांधी जी की आज के दौर में प्रासंगिकता एवं देश की आजादी में उनके योगदान से बच्चों व नई पीढ़ी को जानकारी देने के लिए विशेष कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा गांधी आश्रम से जुड़े प्रद्योत जोशी ने बताया कि गांधी जी का शरीर श्रम का सिद्धांत आज के दौर में ‘स्किल इंडिया’ अभियान के रूप में आगे बढ़ रहा है। (Rashtriya Parv) जबकि सहायक प्राध्यापक संगीता आर्या व सरिता कांडपाल जोशी ने बताया कि गांधी जी के योग एवं ध्यान के सिद्धांतों ने कोविड के दौर में लोगों का जीवन बचाया है। शीघ्र ही यहां ध्यान एवं योग के कार्यक्रम शुरू किए जाने की योजना है। इस मौके पर श्रद्धा गुरुरानी जोशी, शोभा चारक, डॉ. दीप जोशी, गोपेश बिष्ट व आनंद बिष्ट सहित फील्ड आउटरीच ब्यूरो के अन्य लोग मौजूद रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें (Rashtriya Parv) : मंत्रियों-अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, एनसीसी कैडेटों ने शहीद मेजर को दी शोक शस्त्र से सलामीडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 14 अगस्त 2021 (Rashtriya Parv) । जनपद के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत, मंडलायुक्त सुशील कुमार, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने जनपद व प्रदेश वासियों को स्वंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी है। सभी ने बधाई देते हुए कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम उन सभी महान सेनानियों के चरणों में कोटि-कोटि वंदन करते हैं।(Rashtriya Parv) जिन्होंने अपने पराक्रम और बलिदान से देश को आजादी दिलाई और साथ ही उन सभी वीरों को भी नमन करते हैं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की स्वतंत्रता को अक्षुण बनाये रखने में अपना सर्वस्व देश के लिए अर्पण किया है। देश की स्वतंत्रता को अक्षुण बनाये रखने हेतु प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करना होगा। साथ ही प्रदेश व देश के विकास में सहभागिता निभानी होगी।(Rashtriya Parv) साथ ही जनता से अपील की है कि कोरोना विषाणु के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु प्रत्येक नागरिक स्वयं हित, परिवार हित व राष्ट्रहित में मास्क, सेनिटाइजर का प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें।(Rashtriya Parv) स्वतंत्रता दिवस पर शहीद मेजर राजेश अधिकारी को दी शोक शस्त्र से सलामी नैनीताल (Rashtriya Parv) । स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में एनसीसी की 5 यूके व 79 यूके बटालियनों के कैडेटों ने नगर के बेटे, कारगिल शहीद मेजर राजेश अधिकारी की तल्लीताल दर्शन घर पार्क स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण किया। साथ ही दोनों बटालियनों के कमांडिग ऑफीसर डीके सिंह व एसबी मलागी के नेतृत्व में डीएसबी परिसर के कैडेटों ने शोक शस्त्र के माध्यम से उन्हें अदम्य साहस और बलिदान के लिए श्रद्धांजलि दी। (Rashtriya Parv) इस मौके पर ओलंपियन राजेंद्र रावत मुख्य अतिथि एवं शहीद मेजर राजेश अधिकारी की भतीजी अत्रि अधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने शहीद अधिकारी के बलिदान का मर्मस्पर्शी व भावपूर्ण स्मरण किया। कैडेट गौरव मेहरा, भावना खेतवाल व करनजीत सिंह ने कविता वाचन किया। (Rashtriya Parv) कार्यक्रम में सब लेफ्टीनेंट नवीन चंद्र धूसिया, एओ हरीश चंद्र सिंह बिष्ट, राइंका के प्रधानाचार्य संजय पांडे, सुरेंद्र ंिसंह, सतीश, भाष्कर बिष्ट, ललित मोहन बोहरा, महिपाल सिंह, ललित मोहन तिवारी, किरन, दिनेश सौराणी, प्रताप बिष्ट, माया बिष्ट, भगवती प्रसाद शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन नवीन पांडे ने किया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में नई समस्या बने नीले ड्रम, ‘देशी गीजर’ बनाकर हो रही बिजली चोरी, रुड़की ऊर्जा निगम की कार्रवाई में 148 नीले ड्रम बरामद...यह भी पढ़ें (Rashtriya Parv) : स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ कोविड से उबरे व टीका लगा चुके बुजुर्गों का भी होगा सम्मानडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 10 अगस्त 2021 (Rashtriya Parv) । जनपद में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम आगामी 15 अगस्त को कोविड-19 के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुसार मास्क एवं शारीरिक दूरी बनाकर मनाये जायेंगे। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उपजिलाधिकारियों के माध्यम से उनके घर पर ही सम्मनित किया जायेगा। (Rashtriya Parv) साथ ही कोविड का टीका लगाने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो तथा कोविड होने के बाद उबर चुके 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों तथा कोविड के दौरान अच्छा कार्य करने वाले विभागीय कर्मियों, स्वयं सहायता समूहों, स्ववं सेवी संस्थाओं को भी जिला एंव तहसील स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।(Rashtriya Parv) मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के आयोजन की तैयारी बैठक में डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि इस अवसर पर हमेशा की तरह समस्त सरकारी, ऐतिहासिक भवनों को 14 व 15 अगस्त को एलईडी लाईट से प्रकाशमान किया जाएगा व 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। अलबत्ता जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहण प्रातः साढ़े नौ बजे होगा। आगे प्रातः 10 से साढ़े 10 बजे तक ऐतिहासिक स्थलों, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये जायेंगे।(Rashtriya Parv) इससे पूर्व इन स्थलों की साफ-सफाई व रंगरोगन कराया जाएगा। पौध रोपण व सफाई अभियान भी चलाये जाएंगे। बैठक में सीडीओ डॉ.संदीप तिवारी, एडीएम अशोक जोशी, एसपी देवेंद्र पिंचा, संयुक्त मजिस्टेªट प्रतीक जैन, सीडीओ डॉ. भागीरथी जोशी, सीईओ केके गुप्ता, ईओ नगर पालिका एके वर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. धनपत कुमार, कोषाधिकारी हेम कांडपाल सहित चंदन अधिकारी, ज्योति प्रकाश, देवेंद्र साह तथा एनसीसी व आर्मी के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें (Rashtriya Parv) : ‘अमृत महोत्सव’ के तहत भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में करीना व कार्तिकेय रहे विजेतानवीन समाचार, नैनीताल, 23 मार्च 2021 (Rashtriya Parv) । भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत फील्ड आउटरीच ब्यूरो नैनीताल के द्वारा स्वतंत्रा संग्राम के 75वें वर्ष पर आयोजित हुई दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी व ‘अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान आज शहीदी दिवस के अवसर पर वक्ताओं ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदानों को याद करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन में क्रांतिकारियों की भूमिका की चर्चा की गई। (Rashtriya Parv) इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता मंे नैनीताल के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा करीना अली ने प्रथम, खुशी बिष्ट ने द्वितीय व पूजा भाकुनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल नैनीताल के छात्र कार्तिकेय बिष्ट, दिव्यांशु पंत, तनुज नैथवाल व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल की पूजा भाकुनी ने पुरस्कार जीते।(Rashtriya Parv) इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए भूतपूर्व आईपीएस अधिकारी किरण लाल साह ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद आज युवाओं के बीच विचारधारा का निर्माण करना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने जापान और जर्मनी का उदाहरण देते हुए कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध में इन देशों की तबाही के बावजूद वे दोबारा उठ खड़े हुए। कार्यक्रम में नैनी महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी थापा ने भी विचार रखे। (Rashtriya Parv) वहीं भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी राजेश सिन्हा ने भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के संघर्षों से वर्तमान पीढ़ी को और अधिक अवगत कराना है। इस दौरान विभाग के अधिकारी कलाकारों ने राष्ट्रभक्ति के गीत का कार्यक्रम पेश किये, जबकि नैनी महिला एवं बाल विकास समिति की महिला कलाकारों होली के कार्यक्रम प्रस्तुत किये।यह भी पढ़ें (Rashtriya Parv) : आजादी के अमृत को अक्षुण्ण बनाये रखने को कर्तव्यों पर सजगता जरूरी: विधायक-फील्ड आउटरीच ब्यूरो के तत्वावधान में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ‘अमृत महोत्सव’ के तहत दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी, परिचर्चा व सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू नवीन समाचार, नैनीताल, 22 मार्च 2021 (Rashtriya Parv)। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा सोमवार को मुख्यालय स्थित नैनीताल क्लब के शैले हॉल में आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर ‘अमृत महोत्सव’ पर दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी, परिचर्चा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए स्थानीय विधायक संजीव आर्य ने बतौर मुख्य अतिथि किया। (Rashtriya Parv) इस मौके पर अपने संबोधन में श्री आर्य ने कहा कि देश के अपार कष्टों, कठिन संघर्ष व परिश्रम से अमृत रूपी आजादी मिली थी। इसे अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए देशवासियों के लिए अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों व दायित्वों पर भी सजगता जरूरी है।(Rashtriya Parv) विशिष्ट अतिथि नगर के वरिष्ठ नागरिक दुर्गा दत्त रुवाली ने कहा कि आज की वर्तमान पीढ़ी को स्वतंत्रता का महत्व समझने की अधिक आवश्यकता है। वहीं कुमाऊं विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की प्रोफेसर सावित्री कैड़ा ने 1398 में जियारानी द्वारा तैमूर लंग से लोहा लेने, 17वीं सदी में रानी कर्णावती द्वारा मुगह बादशाह शाहजहां को सबक सिखाने, तीलू रौतेली द्वारा गढ़वाल की राजसत्ता के खिलाफ संघर्ष करने से लेकर आजादी के संघर्ष में प्रदेश की महिलाओं के संघर्ष का ब्यौरा प्रस्तुत किया। (Rashtriya Parv) इसके अलावा प्रोफेसर ललित तिवारी और जाने-माने कलाकार कमलेंद्र सेमवाल, अनिल घिल्डियाल तथा मिथिलेश पांडे ने अपने अंदाज में स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न पहलुओं की चर्चा की। कमलेंद्र सेमवाल ने अपने बांसुरी से राष्ट्रीय गीत पेश किया जबकि मिथिलेश पांडे ने परशुराम के एक प्रसंग को गाकर सुनाया। इस दौरान स्वतंत्रता के संघर्ष और उत्तराखंड के वीर सेनानियों के चित्रों की प्रदर्शनी भी दर्शनीय रही। (Rashtriya Parv) इससे पूर्व विभाग के भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी राजेश सिन्हा ने कार्यक्रम की विषयवस्तु के साथ स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न आयामों के साथ वर्तमान संदर्भ में इनके महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह में विभाग की ओर से प्रदेश के गणमान्य पत्रकारों के साथ ही अन्य बुद्धिजीवियों व कलाकारों का सम्मान किया गया। (Rashtriya Parv) विभाग के अधिकारी कलाकारों ने गीत-संगीत भी प्रस्तुत किये और क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित हुए और सही उत्तर देने वाले नकुल देव, दीपक, अमित जोशी एवं नवल आर्या आदि छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।यह भी पढ़ें (Rashtriya Parv) : हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस, पर न राष्ट्रध्वज को सलामी, न विकास प्रदर्शनी, न प्रभात फेरी और ध्वनि व्यवस्था तो….नवीन समाचार, नैनीताल, 26 जनवरी 2021। जिला एवं मंडल मुख्यालय में देश की स्वतंत्रता का वास्तविक पर्व, जिस दिन से देश ने अपना संविधान अंगीकार किया, गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान नगर में जहां एक ओर सप्ताहांत के साथ सोमवार का अवकाश लेकर जुड़े लंबे अवकाश की वजह से सैलानियों की भरमार से भी रौनक व उत्साहपूर्ण माहौल रहा, वहीं नगर के ऐतिहासिक डीएसए-फ्लैट्स मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग दर्शक दीर्घा और मैदान की सीढ़ियों पर जुटे। (Rashtriya Parv) अलबत्ता लगातार दूसरी बार न बंदूकों से राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई, और न ही विभिन्न विभागों की विकास से संबंधित झांकियां ही परेड में शामिल हुई। सुबह प्रभात फेरी भी नहीं निकली। आयोजन में ध्वनि व्यवस्था ने भी दर्शकों को पूरी तरह से मायूस किया, ऐसे में लोग मुख्य अतिथि का संबोधन शुरू होते ही कुछ न सुनाई देने के कारण कार्यक्रम स्थल से लौटने लगे। (Rashtriya Parv) कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल केवल चेहरे पर मास्क लटकने तक सीमित रहे। सामाजिक दूरी का पालन होता नहीं दिखा। आयोजन में प्रेस एवं अन्य गणमान्य जनों को आमंत्रित किए जाने की औपचारिकता भी नहीं दिखाई दी। (Rashtriya Parv) पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है यहाँ !(Rashtriya Parv) यह आम बात है कि ख़ास कर निजी महंगे पब्लिक स्कूलों में त्योहारों के दिन अवकाश होने के कारण इन्हें पहले दिन ही मन लिया जाता है। गणतंत्र दिवस 25 जनवरी को तथा गांधी जयन्ती एक अक्टूबर को मनाकर औपचारिकता निभा ली जाती है। इन तिथियों के अखबार उठा कर देख लें पुष्टि हो जायेगी । यहाँ तक तो गलती कुछ हद तक माफी योग्य शायद हो भी, (Rashtriya Parv) लेकिन यदि देश के भविष्य को तैयार महंगी फीस लेकर तैयार करने वाले यह स्कूल स्वतंत्रता दिवस को भी एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को मना लें तो इसे क्या कहेंगे ? जान लें 14 अगस्त हमारा नहीं हमारे पड़ोसी दुश्मन राष्ट्र पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस है। आसपास नजर डालिए, कहीं आपके बच्चे के स्कूल में भी तो ऐसा नहीं हो रहा ? नैनीताल के तो अधिकाँश पब्लिक स्कूलों में ऐसा वर्षों से हो रहा है।यह भी पढ़ें (Rashtriya Parv) : गणतंत्र दिवस के लिए पुलिस की फाइनल परेड हुईनवीन समाचार, नैनीताल, 24 जनवरी 2021 (Rashtriya Parv) । पिछले कुछ दिनों से गणतंत्र दिवस की तैयारी कर रहे पुलिस कर्मियों ने रविवार को ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ हुई। इस दौरान पूरी वर्दी में सजे महिला-पुरुष जवानों ने बैंड पर देशभक्ति की धुनों पर कदम से कदम मिलाते हुए पूर्वाभ्यास किया। (Rashtriya Parv) सीओ विजय थापा ने बताया कि सोमवार को परेड नहीं होगी व डीएसए मैदान में तैयारियांे को अंतिम रूप दिया जाएगा। वहीं गणतंत्र दिवस पर महिला-पुरुष जवानों की छह टुकड़ियां के साथ एनसीसी कैडेटों की दो टुकड़ियां एवं पुलिस के डॉग स्कवॉड, संचार, सीपीयू व चीता मोबाइल की यूनिटें शामिल होंगी।यह भी पढ़ें (Rashtriya Parv) : गांधी-शास्त्री जयंती पर पहली बार नहीं हुई प्रभात फेरी, न निकला जुलूस, न परेडनवीन समाचार, नैनीताल, 02 अक्टूबर 2020 (Rashtriya Parv) । युग पुरूष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती व विश्व अहिंसा दिवस तथा ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा देने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जनपद भर में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार सादगी से मनायी गयी। (Rashtriya Parv) इस दौरान जिला व मंडल मुख्यालय में पहली बार इस अवसर पर निकलने वाली बच्चों की प्रभात फेरी और शाम को माल रोड पर निकलने वाला जुलूस और डीएसए मैदान में होने वाली परेड नहीं हुई।(Rashtriya Parv) इस अवसर पर डीएम सविन बंसल ने जिला कलक्ट्रेट में तथा अपर आयुक्त संजय खेतवाल ने कमिश्नरी कार्यालय में गांधी जी व शास्त्री के चित्रों का अनवारण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये। साथ ही मुख्यालय स्थित सभी शासकीय भवनांे पर राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया गया तथा राम धुन बजाई गई व गायन के साथ ही दोनों व्यक्तित्वों एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों पर चर्चा की गयी। डीएम बंसल, एसएसपी सुनील कुमार मीणा, एडीएम एसएस जंगपांगी व केएस टोलिया, एसडीएम विनोद कुमार, मुख्य कोषाधिकारी अनिता आर्या ने तल्लीताल डॉठ स्थित गॉधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये, साथ ही बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर, भारत रत्न गोविंद बल्लभ पन्त व शहीद मेजर राजेश अधिकारी की मूर्तियों पर भी माल्यापर्ण किया गया। (Rashtriya Parv) इधर जिला सूचना कार्यालय में इस अवसर पर उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा तथा पत्रकार चंद्रेक बिष्ट, कमल जगाती, नवीन जोशी, सूचना विभाग के प्रकाश पांडे, मोहन चन्द्र फुलारा, दिवान गिरी, दिवान सिंह बिष्ट, उमेद सिंह जीना आदि ने भी दोनों महानुभावों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। (Rashtriya Parv) उधर एरीज यानी आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान में इस अवसर पर 26 नवंबर 2019 से 26 नवंबर 2020 तक वर्ष भर चल रहे संविधान दिवस व नागरिक कर्तव्यों पर आधारित कार्यक्रम तथा गांधी जयंती के अवसर पर बच्चों के लिए निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। (Rashtriya Parv) इस मौके पर वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. वहाब उद्दीन, डा. स्नेहलता, डा. नीलम, डा. यूसी दुम्का, अर्जुन रेड्डी, वीके सिंह, डा. बृजेश, डा. कौशल व रवींद्र कुमार आदि मौजूद रहे। नगर के सीआरएसटी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे ने बापू एवं शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया। (Rashtriya Parv) उधर कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में कुलपति प्रो. एनके जोशी की अगुवाई में भी गांधी एवं शास्त्री जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये गए। परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. डीएस बिष्ट आदि ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में प्रो. ललित तिवारी, प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. पद्म सिंह बिष्ट, प्रो. संजय पंत, प्रो. एससी सती व डा. सुचेतन साह आदि भी मौजूद रहे। (Rashtriya Parv) वहीं परिसर स्थित राजनीति विज्ञान विभाग में इस अवसर पर संगोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें आयोजक प्रो. नीता बोरा शर्मा, शोध एवं प्रसार निदेशक प्रो. ललित तिवारी, प्रो. मधुरेंद्र कुमार, प्रो. बीएल साह, प्रो. कल्पना अग्रहरि तथा मोक्षदा यादव, आरती आर्य, कविता आर्य, आफिब हुसैन, पुण्य प्रसून यादव व अक्षत यादव आदि विद्यार्थियों ने भी विचार रखे। (Rashtriya Parv) वहीं नैनीताल चिड़ियाघर में भी इस अवसर पर दोनों महान विभूतियों के चित्रों का अनावरण करने के साथ रामधुन गाई गई, तथा वन्य प्राणी सप्ताह के तहत चिड़ियाघर में वन्य जीवों की देखभाल करने वाले ‘एनीमल कीपर्स’ ने वन्य प्राणियांे की देखरेख पर अपने अनुभव साझा किये। इस दौरान 82 बच्चों ने चिड़ियाघर का निःशुल्क भ्रमण किया। इस मौके पर प्राणि उद्यान के वन क्षेत्राधिकारी अजय रावत, एसडीओ दीपक तिवारी, धरम सिंह बोनाल, वन दरोगा पुष्कर मेहरा, महेश बोरा, ललित मोहन पांडे, खजान मिश्रा, राजेंद्र जोशी व अतुल भगत आदि वनाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर ग्रीन आर्मी संस्था के गोविंद प्रसाद, जय जोशी, अजय कुमार, मानिक साह, तनुज आर्य, सुनील चंद्र, कंचन जोशी, अवी जोशी, बबली आर्या आदि ने नगर के रतन कॉटेज, बिड़ला चुंगी क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। राज्य आंदोलनकारियों ने ‘काला दिन’ के रूप में मनाया दो अक्टूबर, ताजा हुए 25 वर्ष पुराने जख्म नैनीताल। विश्व के लिए अहिंसा दिवस एवं देश के लिए 151वीं गांधी जयंती को उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारियों ने इसी दिन 26 वर्ष पूर्व 1994 में उत्तराखंडियों के साथ रामपुर व मुजफ्फरनगर तिराहा में हुई अमानवीयता, महिलाओं के शीलभंग की घटनाओं को याद करते हुए और अब तक उस दुर्दांत कांड के दोषियों को सजा न मिलने के विरोध में ‘काला दिन’ के रूप में मनाया। (Rashtriya Parv) इस मौके पर नगर के राज्य आंदोलनकारी और आंदोलनकारी ताकतें हर वर्ष की तरह तल्लीताल गांधी मूर्ति के नीचे एकत्र हुईं और सभा कर शहीदों को याद किया, तथा राज्य की अवधारणा के अब तक पूरा न होने का आरोप लगाते हुए सत्तासीनों पर भड़ास निकाली। वहीं इस दौरान राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक कुमाऊं मंडल में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली का आरोप लगाते हुए एक दिन के उपवास पर बैठे। उनके साथ भूपाल कार्की, केएल आर्य सहित अन्य लोग भी बैठे। इस दौरान मुजफ्फरनगर कांड में शहीद हुए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को भी याद किया गया। यह भी पढ़ें : कोरोना के बावजूद सादगी व हर्षोल्लास से मनाया गया आजादी का राष्ट्रीय पर्व, 74 वर्षों में पहली बार नहीं निकल पाई प्रभात फेरी-उत्तराखंड उच्च न्यायालय, कमिश्मरी, जिला मुख्यालय, पुलिस के कुमाऊं के परिक्षेत्रीय कार्यालय व पुलिस लाइन, उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के साथ ही जिला सूचना एवं नगर पालिका सहित विभिन्न कार्यालयों में किया गया झंडारोहण -स्कूलों के बंद होने से बच्चों ने घर पर ही प्रधानमंत्री का भाषण देख-सुनकर और घर पर ही झंडा फहराकर मनाया स्वतंत्रता दिवसयह भी पढ़ें : किसान सुखवंत सिंह प्रकरण में उधम सिंह नगर पुलिस पर बड़ी कार्रवाई, आईटीआई कोतवाली प्रभारी सहित 2 उप निरीक्षक निलंबित और 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिरनवीन समाचार, नैनीताल, 15 अगस्त 2020। देश की आजादी का राष्ट्रीय पर्व शनिवार को कोरोना की महामारी के बावजूद निर्भय होकर सादगी व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय, कुमाऊं कमिश्मरी, जिला मुख्यालय, पुलिस के कुमाऊं के परिक्षेत्रीय कार्यालय व पुलिस लाइन, उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के साथ ही जिला सूचना एवं नगर पालिका सहित विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों पर ध्वजारोहण किया गया। ‘इस अवसर पर मुख्यालय में देश की खुशहाली, अमन-शान्ति, समृद्धि के लिए मस्जिद, मंदिर, गुरुद्वारों में विशेष प्रार्थनाऐं आयोजित की गयी। कोविड-19 के चलते कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले लोगों ने मास्क व सेनिटाईजर के साथ ही सामाजिक दूरी के मानकों का पालन भी किया। अलबत्ता स्कूलों के बंद होने से बच्चों ने घर पर ही प्रधानमंत्री का भाषण देख-सुनकर और घर पर ही झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। (Rashtriya Parv) अलबत्ता इस मामले में कसक देखने को मिली कि 74 वर्षों में पहली बार मुख्यालय में बच्चों की चहक एवं आजादी के नारों के साथ निकाली जाने वाली प्रभात फेरी नहीं निकाली गई। इससे कुछ मायूसी का माहौल भी देखा गया।इस अवसर पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश रवि कुमार मलमथ, कुमाऊं कमिश्नरी में अपर आयुक्त संजय खेतवाल, जिला कार्यालय में डीएम सविन बंसल, उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी में निदेशक राजीव रौतेला, कुमाऊं के परिक्षेत्रीय कार्यालय में आईजी अजय रौतेला, पुलिस लाइन में एसएसपी सुनील कुमार मीणा, जिला सूचना कार्यालय में उप निदेशक योगेश मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। (Rashtriya Parv) इस मौके पर डीएम बंसल तथा एसएसपी मीणा ने तल्लीताल स्थित महात्मा गॉधी, डॉ. भीमराव अम्बेडकर, शहीद मेजर राजेश अधिकारी व मल्लीताल में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री बंसल ने शहीदों दिवंगत हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश की आजादी में शहीदों का योगदान लम्बे समय तक याद रखा जायेगा। ध्वजारोहण में उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के संयुक्त निदेशक नवनीत पांडे, दीपक पालीवाल, उप निदेशक रेखा कोहली, विवेक कुमार सिंह, दिनेश कुमार राणा, पूनम पाठक, जिला सूचना कार्यालय में पत्रकार चन्द्रेक बिष्ट, प्रशांत दीक्षित, भूपेंद्र मोहन रौतेला, नवीन जोशी, अफजल फौजी, अजमल हुसैन, सुरेश कांडपाल, नवीन तिवारी, तेज सिंह, संदीप कुमार, विनोद कुमार व मोहम्मद जावेद, के अलावा अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम, सूचना विभाग के मोहन चंद्र फुलारा, प्रकाश पांडे, दिवान गिरी, दिवान बिष्ट व किशन लाल आदि मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस पर जिला चिकित्सालय में फ्लू क्लीनिक, डिजिटल एक्स-रे मशीन, नवनिर्मित शौचालय, जनरेटर का उद्घाटन नैनीताल। डीएम सविन बंसल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर मरीजों और उनके तीमारदारों से मुलाकात कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाऐं दीं। उन्होंने चिकित्सालय में सुदृढ़ीकरण एवं सुसज्जीकरण के तहत स्थापित किये गये फ्लू क्लीनिक, डिजिटल एक्स-रे मशीन, नवनिर्मित शौचालय, जनरेटर आदि का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधाऐं दी जाने के लिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा कटिबद्ध है। इस अवसर पर एडीएम एसएस जंगपांगी, एसडीएम विनोद कुमार, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, एसीएमओ डॉ.रश्मि पंत व डॉ. टीके टम्टा के अलावा पीएमएस डॉ. केएस धामी व डॉ. वीके पुनेरा आदि उपस्थित रहे।उक्रांद, आप, वीरांगना वाहिनी, हिजामं व सरस्वती विहार ने भी बनाया स्वतंत्रता दिवस नैनीताल। स्वतंत्रता दिवस पर उधर प्रदेश के अपने इकलौते वाणिज्यिक बैंक-द नैनीताल बैंक लिमिटेड में बैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर बैंक के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं आम आदमी पार्टी नैनीताल की नगर इकाई ने नगर अध्यक्ष शाकिर अली की अगुवाई में कार्यकारिणी सदस्यों के साथ कोरोना के दृष्टिगत विशेष सावधानियां बरतते हुये आजादी का जश्न मनाया। इस दौरान ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के पश्चात कार्यकर्ताओं ने वीर सपूतों को नमन करते हुये देश की आजादी के लिये निःस्वार्थ भाव से अपने प्राण न्यौछावर कर देश के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्रीकांत घिल्डियाल, मो. खुर्शीद हुसैन, विजय साह, नवीन उप्रेती, देवेंद्र आर्या तथा मो. बुरहान उर्फ शान अख्तर आदि उपस्थित रहे। विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का ने भी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। वहीं उत्तराखंड क्रांति दल की नगर इकाई के कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. एनएस जंतवाल ने इस अवसर पर कोरोना वॉरियर्स की भी सराहना की। इस मौके पर प्रकाश पांडे, महेंद्र राणा अनुपम उपाध्याय, भूपेश मेहरा, चंद्र प्रकाश, मनोज जोशी, नगराध्यक्ष मनोज साह, आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।इधर, पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार माध्यमिक विहार में पूर्व प्रधानाचार्य सरजू प्रसाद व प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य दीवान मेवाड़ी, अतुल पाठक सहित सभी आचार्य मौजूद रहे। वहीं वीरांगना वाहिनी मंच नैनीताल के द्वारा भवाली चौराहे पर जिलाध्यक्ष डॉ. केतकी तारा कुमय्यां के नेतृत्व में वाहिनी मंच द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फूल अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में वीरांगना वाहिनी की नगर प्रचार प्रमुख यामिनी आर्या ने भवाली नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा को सम्मानित किया। इस दौरान श्री वर्मा ने भारत रत्न पंडित गोविंद भल्लभ पंत की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किये। कार्यक्रम मे मनोज तिवारी, कुंदन बिष्ट व्यापारी, प्रगति जैन, जीवन वर्षा कला संगम समिति महरागाँव की वर्षा आर्या, सभासद किशन सिंह, पवन भाकुनी, दीपक भंडारी, त्रिवेंद्र शाह, महेंद्र बिष्ट, पंकज बिष्ट, इदरीश खान, हेम कुमार व बुशरा खान आदि लोग मौजूद रहे।इसके अलावा हिंदू जागरण मंच व युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने तल्लीताल, शहीद स्मारक पर कारगिल युद्ध के वीर योद्धा शहीद मेजर राजेश सिंह अधिकारी और भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की स्मारक पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें याद किया। इस मौके पर वैभव आर्य, दीपक दास, दिव्यांशु जोशी, सत्यम भट्ट, सुमित बिष्ट व रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे। वहीं टीम ग्रीन आर्मी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर कैमल्स बैक व भीमताल की करकोटक पहाड़ियों पर शाम को पौधारोपण किया गया। इस दौरान करीब 74 पौधे लगाए गये। अभियान में भवाली की शिप्रा कल्याण समिति के अध्यक्ष जगदीश नेगी, हिलदारी अभियान के बासू राय व भीमताल के समाजसेवी पूरन बृजवासी और उनकी टीम ने भी सहयोग किया। साथ ही अभियान में ग्रीन आर्मी गोविंद प्रसाद, जय जोशी, अजय कुमार. सुनील चन्द्र, तनुज आर्य, मानिक साह, प्रदीप कुमार, पंकज कुमार, करन कुमार, गौरव मेहरा आदि ने भी योगदान दिया।नियमित रूप से नैनीताल, कुमाऊं, उत्तराखंड के समाचार अपने फोन पर प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप में इस लिंक https://t.me/joinchat/NgtSoxbnPOLCH8bVufyiGQ से एवं ह्वाट्सएप ग्रुप से इस लिंक https://chat.whatsapp.com/ECouFBsgQEl5z5oH7FVYCO पर क्लिक करके जुड़ें।यह भी पढ़ें : जानें किसने कहा-कर्तव्यों एवं दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन ही सच्ची देश सेवा, और अल्मोड़ा का कौन बना नैनीताल में आकर्षण का केंद्र और क्यों ?कर्तव्यों एवं दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन ही सच्ची देश सेवा: पंतनवीन समाचार, नैनीताल, 27 जनवरी 2020। गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के अपने इकलौते वाणिज्यिक बैंक-द नैनीताल बैंक लिमिटेड के मुख्यालय स्थित प्रधान कार्यालय के प्रांगण में बैंक के अध्यक्ष दिनेश पंत ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर श्री पंत ने कहा कि हम सभी को अपने कर्तव्यों और दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए, यही सच्ची देश भक्ति व देश सेवा है। (Rashtriya Parv) इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष रमन गुप्ता, एसोसिएट वाइस प्रेजीडेंट बीबी पांडे, सोनल शर्मा, असद गौड़, राजेंद्र सिंह, रवि बेलवाल, पृथ्वी राज सिंह नेगी, अविनारूा वर्मा व सुधीर कुमार आदि बैक के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।गणतंत्र दिवस पर तिरंगों से सजी बाइक पर पहुंचे संजय रहे आकर्षण का केंद्रनवीन समाचार, नैनीताल, 27 जनवरी 2020। गणतंत्र दिवस पर अल्मोड़ा निवासी 51 वर्षीय संजय वर्मा खास अंदाज में तिरंगों से सजी एवं देश भक्ति गीत प्रसारित कर रही बाइक पर नगर में पहुंचे, और नगर वासियों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। संजय ने बताया कि वे नगर के ही सीआरएसटी इंटर कॉलेज से पढ़े हैं, तथा यहीं नैनीताल पर्वतारोहण क्लब से साहसिक खेलों का प्रशिक्षण लिया। इसके बाद उन्होंने अपने मोटर साइकिल राइडिंग के शौक को आगे बढ़ाकर अपने छत्तीसगढ़ के मित्रों के साथ पिछले 15 वर्षों में देश के 21 राज्यों की यात्रा कर चुके हैं। इन यात्राओं में वे उत्तराखंड के इतिहास, संस्कृति, जल संरक्षण एवं पर्यावरण के साथ देशभक्ति के संदेश देते हैं। गणतंत्र दिवस पर भी वे देशभक्ति और भाईचारे का संदेश देने निकले हैं।यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस पर नैनीताल-हल्द्वानीवासियों को सुरक्षा के लिए मिला 15 लाख का तोहफा, नैनीतालवासियों के प्रयास को सराहा, सीएए पर भी बोले…कहा-अधिकारों के साथ ही अपने दायित्वों का कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी का निर्वहन करें, परतंतु जो ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा समाज के हित में नहीं, उसका कोई अर्थ नहीं नवीन समाचार, नैनीताल, 26 जनवरी 2020। गणतंत्र दिवस पर नैनीताल एवं हल्द्वानीवासियों को सुरक्षा के लिए सांसद अजय भट्ट ने 15 लाख रुपए के तोहफे का ऐलान किया। (Rashtriya Parv) बताया कि इस धनराशि से दोनों शहरों मंे सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नैनीताल नगर की पार्किंग समस्या का काफी हद तक हल हो गया है। नारायणनगर में पार्किंग के लिए केंदीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से स्वीकृति प्राप्त हो गई है। आगे धन की कोई समस्या नहीं है। वहीं कैंट की भूमि पर पार्किंग निर्माण के लिए उन्होंने बात की है। इसके अलावा उन्होंने फिर दोहराया कि कैंट की दुकानों से दुकानदारों को हटाया नहीं जाएगा। उनके ध्यानाकर्षण के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देशों पर कैंट बोर्ड ने दुकानदारों को वार्ता के लिए बुला लिया है। उन्होंने नगर के युवाओं के पत्रकार कमल जगाती की अगुवाई में स्मैक के नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की मंच से सराहना की एवं अपनी ओर से योगदान देने की पेशकश की। वहीं सीएए पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ राज्य सीएए को लागू न करने की बात कर रहे हैं, परंतु देश के संघीय ढांचे में वह ऐसा कर ही नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अधिकारों के साथ ही अपने दायित्वों का भी निर्वहन करना चाहिए। कार्यों में कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी भी जरूरी है। साथ ही यह भी कहा कि जो ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा समाज के हित में नहीं होती, उसका कोई अर्थ नहीं है। इससे पूर्व श्री भट्ट ने पहली बार केसरिया रंग में रंगे ऐतिहासिक फ्लैट्स मैदान में देश के 71वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा राष्ट्रध्वज फहराया एवं नगर, क्षेत्र, प्रदेश एवं देश वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाइयां दीं। उन्होंने पुलिस परेड की सलामी भी ली एवं पुलिस की गारद का नेतृत्व कर रहे सेनानायकों का परिचय भी प्राप्त किया। कार्यक्रम में विधायक संजीव आर्य, डीएम सविन बंसल, डीआईजी जगतराम जोशी, एसएसपी सुनील कुमार मीणा, एएसपी राजीव मोहन, सीओ विजय थापा, शांतनु पाराशर व अनुषा बडोला, प्रतिसार निरीक्षक भूपेंद्र भंडारी, पूर्व विधायक सरिता आर्या, नगर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, सभासद सागर आर्या, भाजपा नेता गोपाल रावत, विवेक साह व विश्वकेतु वैद्य, एडीएम एसएस पांगती सहित बड़ी संख्या में प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।यह भी पढ़ें : जिला-मंडल मुख्यालय में इस तरह हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस, स्कूलों-पत्रकारों ने भी…नवीन समाचार, नैनीताल, 15 अगस्त 2020। देश की स्वतंत्रता की 71वीं वर्षगांठ पर 72वां स्वतंत्रता दिवस जिला व मंडल मुख्यालय में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास केे साथ मनाया गया। आयोजनों की शुरुआत सुबह तड़के 7 बजे स्कूली बच्चों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस अमर रहे, 15 अगस्त अमर रहे, भारत माता की जय के नारों के साथ प्रभातफेरी निकालने के साथ हो गयी, और देर शाम तक कार्यक्रमों का सिलसिला चलता रहा। ‘इस मौके पर कुमाऊं कमिश्नरी में मंडलायुक्त राजीव रौतेला ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने शाम को एनसीसी कैडेटों व स्काउट-गाइडों की परेड की फ्लैट्स मैदान में सलामी भी ली। इस अवसर पर श्री रौतेला ने स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि स्वंतत्रता दिवस पर देशवासी गौरवान्वित हैं। (Rashtriya Parv) हमें स्वंतत्रता को अक्षुण्ण बनाने में अपना पूर्ण योगदान देना होगा। हमारे पूर्वजों ने हमें समृद्व भारत दिया है इसे स्वच्छ, सुन्दर और समृद्व बनाना हमारी जिम्मेदारी है। हमें भ्रष्टाचार, जातिवाद, सम्प्रदायवाद से ऊपर उठकर पादर्शिता से कार्य करने और अपनी कार्य संस्कृति, वचनबद्धता, कार्य कुशलता, समयबद्धता में सुधार करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करने को संकल्प लेना होगा। इधर जिला कार्यालय मंे डीएम विनोद कुमार सुमन ने झंडारोहण किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग दूसरे के दर्द को अपना दर्द समझकर उसका निराकरण करें यही सच्ची देशभक्ति है। कहा कि सभी कर्तव्यनिष्ठा व सौहार्द से कार्य करें देश को आगे बढ़ाने में अपनी सहभागिता निभायें। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा तथा अच्छे संस्कार देने तथा बच्चों में तेजी से बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए कार्य करने की आवश्यकता जताई। साथ ही बच्चों व कार्मिकों कों सोशल मीडिया पर अनावश्यक समय बरबाद करने के स्थान पर अपनी पढ़ाई तथा कार्यों पर विशेष ध्यान देने की अपील की। इसके अलावा उत्तराखंड उच्च न्यायालय में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा ने सभी न्यायाधीशों एवं वरिष्ठ अधिकारियों व अधिवक्ताओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया, (Rashtriya Parv) वहीं कुमाऊँ विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. डीके नौड़ीयाल ने राष्ट्रध्वज फहराया। इसी तरह अन्य कार्यालयों में भी सम्बंधित विभागाध्यक्षों ने झंडारोहण किया, साथ ही युवाओं ने साइकिलों व मोटरसाइकिलों तथा नैनी झील में नौकाओं पर तिरंगा राष्ट्रध्वज लेकर रैली निकाली।इधर जिला सूचना कार्यालय में अपर जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम व पत्रकारों के ने झंडारोहण किया तथा देश के लिए शहीद हुए अमर जवानों के सपनों को साकार करने के लिए अपने क्षेत्रों में पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राजीव लोचन साह, जगदीश जोशी, सैयद जाफरी, नवीन जोशी, भूपेन्द्र मोहन रौतेला, कमल जगाती, तेज सिंह बिष्ट, मुनीब रहमान, दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार तथा दीवान सिंह बिष्ट व दीवान गिरी गोश्वामी आदि मौजूद रहे।इसके उपरान्त डीएम व एडीएम हरबीर सिंह ने तल्लीताल गॉधी चौक में महात्मा गांधी, दर्शन घर पार्क में डा. भीमराव अम्बेडकर व शहीद मेजर राजेश अधिकारी तथा मल्लीताल में भारत रत्न पं. गोबिन्द बल्लभ पंती जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये और विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रमों में अपर आयुक्त संजय खेतवाल, एडीएम बीएल फिरमाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिषेक रूहेला, मुख्य कोषाधिकारी अनीता आर्या, एएसपी हरीश चन्द्र सती, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रूपराम, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एचएस गैडा, बिशन सिंह गर्ब्याल, वैयक्तिक अधिकारी कवींद्र पांडे, शाकिर, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा, जिला आबकारी पवन कुमार सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।पदक विजेताओं के लिये गये नाम नैनीताल। कुमाऊं परिक्षेत्र कार्यालय नैनीताल में पुलिस महानिरीक्षक पूरन सिंह रावत ने ध्वजारोहण किया गया व राष्ट्रीय ध्वज को गारद द्वारा सलामी दी गई। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक रावत ने कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी व अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी व कुशलता से करने व अपने अधीनस्थ कर्मियों को प्रोत्साहित करने को कहा। इस अवसर पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवाओं के लिए दिये गये 2 पदक, राष्ट्रपति सराहनीय सेवापदक, 6 मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, 6 उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, 4 सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह-14 विशिष्ट कार्य के लिए तथा 16 पदक विजेताओं के नाम पढ़े गए। इस अवसर पर एएसपी संचार गिरजा शंकर पांडे, प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल विपिन चंद्र पंत, निरीक्षक उमेश चंद तिवारी, निरीक्षक जगदीश देऊपा, वाचक एसआई बिशन सिंह, स्टेनो एसआई देवेश पांडेय व पीआरओ आदि कर्मचारी मौजूद रहे। बताया गया कि परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त निरीक्षक भगवान सिंह को सराहनीय सेवा के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक दिया गया है। इसे प्राप्त करने हेतु वह देहरादून गए हुए हैं।विद्यालयों में भी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस नैनीताल। सरोवरनगरी के लांगव्यू पब्लिक स्कूल के प्रांगण में छात्रों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे छात्रों ने विभिन्न समूह गीतों तथा नृत्य द्वारा देशप्रेम तथा शहीदों के बलिदान के विषय में अन्य छात्रों तथा अथितियों के मध्य मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य, अध्यापक, कर्मचारी तथा अतिथि उपस्थित रहे। उधर नगर के रामा मांटेसरी स्कूल में भी स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। स्कूल के बच्चे प्रधानाचार्या नीलू एल्हेंस की अगुवाई में प्रभात फेरी में भी शामिल हुए, तथा उन्होंने विद्यालय में देश भक्ति गीतों सहित रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं। इधर महर्षि विद्या मंदिर भवाली में 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता हेम चंद्र आर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर व सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान तिरंगा फहराया गया व बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। विद्यालय की प्रधानाचार्या साधना जोशी ने विद्यालय में किये जाने वाले विभिन्न कार्यकलापों को अभिभावकों व अतिथियों के समक्ष रखा। कार्यक्रम में प्रणिता जोशी, जीवन उप्रेती, गीता कैडा, सीमा लोहनी, दीपक सुयाल, सरोज नेगी सहित विद्यालय के बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...Related Post navigationSamman : मार्शल आर्ट में स्वर्ण पदक जीतने पर रिनिशा का हुआ स्वागत वन्य प्राणी सप्ताह-Zoo: 250 बच्चों ने भरे अपनी कल्पनाओं में रंग…
You must be logged in to post a comment.