बच्चे को बेरहमी से पीटे जाने की घटना में कई सनसनीखेज खुलासे, सगी मां ने खुद बनवाया था वीडियो, पर क्यों ?

नवीन समाचार, हरिद्वार, 18 जुलाई 2024 (Revelation in Child brutally beaten by Mother)। हरिद्वार के झबरेड़ा में एक नाबालिग बच्चे को एक महिला द्वारा निर्दयता पूर्वक पीटे जाने के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बारे में हम इतना तो पहले ही बता चुके हैं कि बच्चे को पीटने वाली महिला बच्चे की मां थी। जबकि अब इस मामले में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि न केवल महिला बच्चे की सगी मां थी, बल्कि उसने ही अपने दूसरे बेटे से यह वीडियो बनवाया था और अपने पति को भेजा था। पढ़ें पूर्व समाचार : ऐसी जालिम मां, 8 साल के बेटे पर मुक्के बरसाये, दांतों से काटा, गला भी दबाया और सिर जमीन पर पटका…
पुलिस द्वार की गयी जांच में वीडियो में महिला के प्रियंका पत्नी मनोज कुमार निवासी झबरेडा जिला हरिद्वार होने की पुष्टि हुई है। महिला वर्तमान में झबरेडा में किराये के मकान में रह रही है। महिला प्रियंका द्वारा अपने 11 वर्ष के पुत्र को पीटने का वीडियो अपने 12 वर्षीय दूसरे पुत्र से बनवाया था और इसे अपने पति मनोज निवासी देवबंद सहारनपुर उप्र को भेजा था। गौरतलब है कि महिला का अपने पति मनोज से पिछले 10 वर्षों से विवाद चल रहा है। इस वीडियो के जरिये महिला अपने पति को भी परेशान करना चाहती थी।
लेकिन महिला के पति मनोज ने ही इस वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित कर दिया था। (Revelation in Child brutally beaten by Mother)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वाचक विपिन पाठक ने बताया कि इस सम्बन्ध में चाइल्ड केयर हेल्पलाइन रोशनाबाद में सूचना दी गई थी। अब समिति के द्वारा भी इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। (Revelation in Child brutally beaten by Mother)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Revelation in Child brutally beaten by Mother, Haridwar, Jhabreda, Sensational, Revelation, Incident, Child brutally beaten, Mother beaten her Child)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।