December 23, 2025

तालिब ने अर्जुन बनकर शादीशुदा युवती को सोशल मीडिया से फंसाया, आपत्तिजनक वीडियो से ब्लेकमेल कर हजारों रुपये भी ऐंठे…

0
(Guest teacher Yunus Accused of Molesting Girl) Jammu-Kashmir-s Ifraz rapping Hindu girls as Raj (Minor Girl Became Pregnant Raped by a Neighbour)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हरिद्वार, 3 मई 2024 (Talib posing as Arjun trapped a married woman)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रुड़की से तालिब नाम के युवक के द्वारा खुद का धर्म व नाम छुपाकर एक शादीशुदा महिला से सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती करने और उसकी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो के माध्यम से उत्पीड़न-ब्लेकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर लिया है।

Pyar Dhokha, Talib posing as Arjun trapped a married woman,पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी विवाहिता ने बताया कि कुछ समय पूर्व सोशल मीडिया पर तालिब निवासी मेरठ ने अपना नाम व धर्म आदि पहचान छुपाकर अर्जुन नाम से उससे दोस्ती की। इसके बाद दोनों की बातचीत आगे बढ़ती चली गई और फोन पर भी लंबी बातें होने लगी। आरोप है कि आरोपित ने कुछ समय बाद पीड़िता को पता चला कि युवक ने धार्मिक पहचान छुपा कर उससे दोस्ती की है।

पीड़िता ने यह बाद आरोपित से कही तो उल्टे उसने पीड़िता के अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। डर के मारे पीड़िता ने करीब बीस हजार रुपये कोरियर के माध्यम से आरोपित को भेजे।

बातचीत का रिकॉर्ड और वीडियो-फोटो डिलीट करने की माँग (Talib posing as Arjun trapped a married woman)

अब पीड़िता ने पुलिस में गुहार लगाई है कि आरोपित से फोन पर हुई बातचीत का रिकॉर्ड और वीडियो-फोटो डिलीट की जाये। वरिष्ठ उपनिरीक्षक जहांगीर अली ने बताया कि तालिब उर्फ अर्जुन पुत्र अनीश खान निवासी सिधावली मेरठ के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। (Talib posing as Arjun trapped a married woman)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Talib posing as Arjun trapped a married woman)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :