एक महिला की हत्या से उत्तराखंड सहित हजारों किमी दूर दूसरे राज्य तक हड़कंप…

प्रतीकात्मक चित्र
नवीन समाचार, ऋषिकेश, 11 जून, 2024 (Woman Hand-Feet found in Ujjain-Rishikesh Train)। एक महिला की हत्या से दो राज्यों में हड़कंप मच गया है। इनमें से एक राज्य उत्तराखंड है और दूसरा हजारों किमी दूर मध्य प्रदेश। दरअसल हुआ यह है कि मध्य प्रदेश से उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंची एक रेलगाड़ी में सफाई के दौरान एक प्लास्टिक के बोरे में महिला के कटे हाथ और पैर मिले।
जबकि जानकारी मिली है कि महिला के शरीर के बाकी हिस्से मध्य प्रदेश के इंदौर में मिले हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि महिला की हत्या कर शव के टुकड़ों को रेलगाड़ी में रख दिया गया था। पुलिस अब इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।
जीआरपी ऋषिकेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर सोमवार को उज्जैन एक्सप्रेस की बोगी में एक बोरे में महिला के कटे हुए हाथ-पैर मिले। इससे सनसनी फैल गई। जीआरपी यानी रेलवे पुलिस ने महिला के दो हाथ और पैर कब्जे में लिए। इसके बाद जांच शुरू हुई तो फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों की टीम ने भी मौके से नमूने लिये।
बताया गया है कि उज्जैन एक्सप्रेस रेलगाड़ी रविवार देर शाम सात बजे के लगभग इंदौर से चलकर योगनगरी ऋषिकेश पहुंची थी। यहां यात्रियों को उतारने के बाद रेलगाड़ी को स्टेशन के वॉशिंग यार्ड में शिफ्ट किया गया था।
सोमवार दोपहर को वॉशिंग लाइन नंबर नौ पर रेलगाड़ी की एस-1 और एस-2 कोच के बीच टॉयलेट के पास सफाई कर्मचारियों को एक प्लास्टिक का बोरा पड़ा हुआ मिला। बोरे से अत्याधिक बदबू आ रही थी। सफाई कर्मियों ने इसकी सूचना आरपीएफ और जीआरपी को दी। इसके बाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। बोरे को खोलने पर पुलिसकर्मियों को बोरे के अंदर कटे हुए दो हाथ और पैर थे।
हाथ में चूड़ियां भी थीं। इससे पता चला कि यह महिला के हाथ हैं। इसके बाद देहरादून से पहुंची फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों की टीम ने मौके से आवश्यक नमूने लिये और महिला का डीएनए भी सुरक्षित रख लिया। जीआरपी के चौकी प्रभारी आनंद गिरि ने बताया कि ऋषिकेश और आसपास के स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरों की जांच में कोई सफलता नहीं मिली है। जबकि पुलिस ने हाथ-पैर को कब्जे में लेकर उन्हें पंचनामा भरकर पहचान होने तक एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया। मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें भी बनाई गईं।
महिला के शरीर का बाकी हिस्सा इंदौर से बरामद (Woman Hand-Feet found in Ujjain-Rishikesh Train)
इस बीच जीआरपी थाने के थाना प्रभारी त्रिवेंद्र राणा को इंदौर की जीआरपी से पता चला कि नौ जून को इंदौर रेलवे स्टेशन पर यार्ड में खड़ी एक यात्री रेलगाड़ी में एक महिला का दो टुकड़ों में शव मिला था। महिला के सिर से कमर तक का शरीर का हिस्सा रेलगाड़ी में रखी ट्रॉली बैग में और कमर से नीचे का हिस्सा एक बोरे में मिला था।
महिला के शव से हाथ और पैर गायब थे। महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष आंकी गई है। प्रथमदृष्या ऋषिकेश में महिला के जो हाथ और पैर मिले हैं, वह तस्वीरों से किये गये मिलान के आधार पर इंदौर में मिले महिला के शव के बाकी हिस्से हो सकते हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Woman Hand-Feet found in Ujjain-Rishikesh Train, Woman, Murder, Hatya, Woman’s Hand-Feet. Ujjain, Rishikesh, Train, Murder of a woman, stir, Uttarakhand, Madhy Pradesh)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
