Shok Suchana, Shok Samachar
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 23 जून, 2024 (Former High Court BarAssociation Adhyaksh Passed)। उत्तराखंड उच्च न्यायालय पूर्व अपर महाधिवक्ता व हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मोहन चंद्र पांडे का रविवार को नई दिल्ली में निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। उनकी पत्नी प्रो. चित्रा पांडे कुमाऊं विश्वविद्यालय में विज्ञान संकायाध्यक्ष हैं, उनकी एक पुत्री तथा एक पुत्र है। स्वर्गीय पांडे कुमाऊं विश्वविधालय की कार्य परिषद के सदस्य भी रहे हैं।

कूटा ने जताया शोक (Former High Court BarAssociation Adhyaksh Passed)

(Former High Court BarAssociation Adhyaksh Passed) दुःखद समाचार : नहीं रहे सीनियर अधिवक्ता मोहन चंद्र पांडे , एम्स दिल्ली में  ली आखरी सांस - Naini Liveबताया गया है कि उनका अंतिम संस्कार सोमवार 24 जून को 10 बजे रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में किया जाएगा। उनके निधन पर उनके निधन पर कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार, उपाध्यक्ष प्रो.नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संतोष, डॉ. दीपाक्षी जोशी, डॉ. दीपिका गोस्वामी सहित डॉ. पैनी जोशी, डॉ. गीता तिवारी, प्रो.पुष्पा जोशी, डॉ. महेश आर्य, डॉ. मनोज धूनी, डॉ. युगल जोशी, डॉ. रितेश साह, डॉ. गिरीश खर्कवाल, डॉ. संदीप मैंडोली, डॉ. नवीन पांडे डॉ. हिमानी कार्की व डॉ. हर्ष चौहान आदि ने गहरा दु:ख एवं शोक व्यक्त किया है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Former High Court BarAssociation Adhyaksh Passed, Shok Suchana, Shok Samachar, High Court Bar Association, President, Passed Away, Kumaon University, Member, Council Member, Former Advocate General of High Court, Wave of mourning)

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed