4 दिन से सड़-गल फंदे से लटकता रहा 22 वर्षीय युवती का शव, आई जबरदस्त दुर्गंध व बाहर तक खून, तब पता चला…
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 24 अप्रैल 2024 (22 year old Girl found hanging-Video in Mobile)। रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शव तीन दिन पुराना होने से बदबू आ रही थी। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अलबत्ता मृतका के मोबाइल में एक वीडियो मिला है, जिसे पुलिस युवती की मौत के लिहाज से महत्वपूर्ण मान रही है।
सड़ी-गली अवस्था में मिला फंदे से लटका शव (22 year old Girl found hanging-Video in Mobile)
खास बात यह भी है कि ट्रांजिट कैंप जैसी घनी आबादी वाले वार्ड की कृष्णा कॉलोनी में अकेली रहने वाली युवती के कमरे में जब पुलिस पहुंची तो उसकी लक्ष बंद कमरे में फंदे पर लटकी हुई और सड़ी-गली अवस्था में पहुंच चुकी थी। बल्कि जब शव से खून बहकर कमरे के दरवाजे से बाहर आने लगा और बदबू फैलने लगी, तब पुलिस को घटना की सूचना मिली। थाना ट्रांजिट कैंप के प्रभारी निरीक्षक भारत सिंह ने बताया कि दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर पंखे के कुंडे के सहारे बने फंदे से युवती का शव लटका हुआ था। शव करीब तीन से चार दिन पुराना था और सड़-गल चुका था।
सिडकुल की एक फैक्टरी में काम करती थी मृतका (22 year old Girl found hanging-Video in Mobile)
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को कृष्णा कालोनी में एक बंद कमरे से बदबू आने की सूचना मिली थी। थाना प्रभारी भारत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर पंखे के कुंडे पर लगाए फंदे पर एक युवती लटकी हुई मिली। कमरे में मिले श्रम कार्ड और कागजातों से उसकी पहचान 22 वर्षीय प्रीति गंगवार निवासी ग्राम टांडा दयानतपुर थाना हाफिजगंज बरेली के रूप में हुई। मृतका सिडकुल की सेक्टर 3 में स्थित ल्यूमन इंडस्ट्री की फैक्टरी में काम करती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
मोर्चरी पहुंची मृतका की मां मंजू देवी ने बताया कि वह अपनी तीन बेटियों के साथ कृष्णा कालोनी में रहती थी। इधर वह होली के बाद केवल प्रीति ही यहां रह रही थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य अपने गांव में थे। मृतका के पिता कालीचरण गंगवार गदरपुर की एक राइस मिल में चौकीदार है। मृतका एक भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी। (22 year old Girl found hanging-Video in Mobile)
मृतका के मोबाइल में वीडियो मिला (22 year old Girl found hanging-Video in Mobile)
इधर एसएचओ ने बताया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और शव फंदे पर लटका था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चलेगा। मृतका के मोबाइल में वीडियो मिला है, जिसमें उसके डिप्रेशन में होने की जानकारी मिली है। (22 year old Girl found hanging-Video in Mobile)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (22 year old Girl found hanging-Video in Mobile)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।