हृदयविदारक : कैंसर पीड़ित ने मंदिर में दर्शन किये, रुपये चढ़ाये, सुसाइड नोट लिखा और तब से गायब…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 5 मई 2024 (Cancer Victim wrote Suicide Note-Jumped in River)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के मंगलौर से एक हृदयविदारक समाचार है। यहां एक कैंसर पीड़ित ने एक मंदिर में जाकर सुसाइड नोट लिखा, ‘मैं बीमारी से तंग आ गया हूं। इसलिए अब जीने की इच्छा खत्म हो गई है। मैं गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर रहा हूं।’ इसके बाद उसने मंदिर में 500 रुपये चढ़ाये और सुसाइड नोट को मंदिर में छोड़कर उसने गंगनहर में छलांग लगा दी। उसका अब तक पता नहीं चला है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को आकाशदीप एन्क्लेव कॉलोनी मंगलौर निवासी बैंककर्मी अनुराग के परिजनों के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने बताया कि तांशीपुर गांव के पास प्रचानी शिव मंदिर में उन्हें एक सुसाइड नोट मिला है और मोबाइल नंबर लिखी एक पर्ची मिली है। पर्ची से नंबर लेकर ही उन्होंने कॉल की है।
पहले से अनुराग को ढूंढ-ढूंढ कर परेशान हो रहे परिजन फोन से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही सुसाइड नोट पढ़ा। सुसाइड नोट में ‘आत्महत्या करने से पहले मैंने मंदिर में पांच सौ रुपये चढ़ाए हैं और एक पर्ची पर घर के मोबाइल नंबर भी लिखे हैं।’ जैसी कई बातें भी लिखी थीं। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
दो वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे (Cancer Victim wrote Suicide Note-Jumped in River)
कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि जल पुलिस से बैंककर्मी की गंगनहर में तलाश कराई गई है। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया गया है कि अनुराग पिछले करीब दो वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे। उनका एक अस्पताल में उपचार चल रहा था। इधर शनिवार की शाम वह घर से निकले थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटे। तभी से परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। (Cancer Victim wrote Suicide Note-Jumped in River)
बच्चे बोले, एक अंकल को पुल पर देखा था (Cancer Victim wrote Suicide Note-Jumped in River)
इसके बाद पुलिस और परिजन गंगनहर में उनकी तलाश में जुटे। इस बीच वहां नहा रहे कुछ बच्चों ने बताया कि शनिवार की शाम उन्होंने एक अंकल को आसफनगर पुल पर खड़ा देखा था। कुछ देर बाद वह अचानक पुल से गायब हो गए। ऐसे में पुलिस आशंका जता रही है कि वह अनुराग ही हो सकते हैं। (Cancer Victim wrote Suicide Note-Jumped in River)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Cancer Victim wrote Suicide Note-Jumped in River)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।