December 23, 2025

पत्नी ने पति से कहा, ‘मैं मायके चली जाऊंगी…’ और खुद देखती रह गयी….

0

Husband Committed Suicide

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 21 फरवरी 2024 (Husband Committed Suicide)। अपने दौर की सुपर हिट फिल्म ‘बाबी’ में जब नायिका नायक को मायके जाने की धमकी देते हुऐ गीत गाती है, मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहिओ, तब शायद सोचा नहीं गया होगा कि मायके जाने की धमकी किसी व्यक्ति की जान भी ले लेगी। लेकिन शहर के लालपुर क्षेत्र में ऐसा हुआ है।

शराब पीने के आदी था पति (Husband Committed Suicide)

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां शराब पीने के आदी पति को उसकी पत्नी ने शराब पीने से रोकने के लिये मायके जाने की धमकी दी। इससे उसका पति इतना डर गया कि उसने फंदे पर झूलकर अपनी जान ही दे दी।

Husband Committed Suicide, Unfortunate, Woman Suicide Dehradun, Hotel men, Maut, Disaster, Youth committed suicide, Youth, Suicide, Aatmhatya, Atmhatya, Yuva ne ki Aatmhatya, Yuvak ne ki Aatmhatya, Yuvti ne ki Aatmhatya, Drowned their Friend in Water,बताया गया है कि बीती शाम एक व्यक्ति ने चौकी लालपुर को सूचना दी कि गुरु नानक स्टेट कॉलोनी लालपुर में एक व्यक्ति ने अपने घर पर फांसी लगा ली है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की। मृतक 40 वर्षीय राजू पुत्र कृष्णा महतो की पत्नी रेखा देवी ने बताया कि उसके पति शराब पीने के आदी थे। कल रात भी शराब पीकर उनके द्वारा घर पर लड़ाई-झगड़ा किया था। तो उसने अपने पति से कहा कि वह कल अपनी बेटी के साथ अपने मायके चली जाएगी। तुम यहीं पर रहना।

सुबह 11 बजे करीब पति ने उससे कहा कि तू अपने मायके जा रही है तो वह भी अपने घर सीवान बिहार चला जाएगा। लेकिन दोपहर करीब 12 बजे पति राजू ने कमरे के अंदर से कुंडी लगा ली। उसने सोचा पति सो रहे हैं, तो वह अंदर वाले कमरे में सो गई। शाम को जब उसकी बेटी खुशबू व लड़का नितेश स्कूल से आए और उन्होंने दरवाजा खटखटाया, तो दरवाजा नहीं खुला। (Husband Committed Suicide)

बाहर की खिड़की से झांक कर देखा तो पति एक दुपट्टे से पंखे पर लटके हुए थे। इस पर तुरंत दरवाजा तोड़ा तो देखा कि उनकी सांस नहीं चल रही है। चौकी प्रभारी लालपुर उपनिरीक्षक सतीश कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। घटना से परिजन स्तब्ध रह गये हैं। (Husband Committed Suicide)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Husband Committed Suicide)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :