December 23, 2025

Married Girlfriend committed suicide with lover : 3 दिन पूर्व भागे प्रेमी युगल ने विषपान कर दी जान, प्रेमिका थी विवाहित, प्रेमी कुंवारा

0

Married Girlfriend committed suicide with lover

(YoungMan Hanged While on Video Call with Fiancee) (Husband-Wife Died under Suspicious Circumstances) (Dineshpur-Married Lady Committed Suicide Hanging) Prem prasang men suicide
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 12 फरवरी 2024 (Married Girlfriend committed suicide with lover) शहर से एक विवाहिता तीन दिन पूर्व एक अविवाहित युवक के साथ भाग गई थी। दोनों उत्तर प्रदेश के मेरठ में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बेहोशी की हालत में पड़े (Married Girlfriend committed suicide with lover) मिले। उन्हें मेरठ के एक चिकित्सालय ले जाया गया, जहां दोनों की देर रात को उपचार के दौरान मौत हो गई। जो ही अपने घरों से रफूचक्कर हुए थे।

राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बदहवास हालात में बेहोश पड़े हुए मिले (Married Girlfriend committed suicide with lover)

Moradabad Premi Premika, Married Girlfriend committed suicide with lover,प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक खोखे के पास एक युवक और महिला बदहवास हालात में बेहोश पड़े हुए मिले। राहगीरों ने उन्हें इस हाल में देखकर पुलिस को सूचना दी। प्रारंभिक तौर पर जांच पड़ताल करने के साथ ही पुलिस ने दोनों को बेहोशी की हालत में तत्काल उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल से लौट रहे थे लिव-इन में साथ रहने वाली प्रेमी-प्रेमिका, तभी हल्द्वानी में प्रेमिका ने तोड़ दिया प्रेमी की कार का शीशा... पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप...

वहां परीक्षण के दौरान दोनों की हालत बेहद नाजुक होती देख चिकित्सकों ने कोई जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जाहिर करते हुए दोनों को मेरठ जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। कपड़े एवं सामान की तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर दोनों की पहचान रुद्रपुर शहर की दुर्गा कॉलोनी भूरा रानी जनपद उधमसिंह नगर निवासी बबलू और रेखा के रूप में हुई। पता चला कि दोनों एक’दूसरे के पड़ोसी थे। (Married Girlfriend committed suicide with lover)

मेरठ के जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान रात करीब दस बजे रेखा ने दम तोड़ दिया था, जिसके कुछ ही देर बाद ही बबलू की भी मौत हो गई। बताया गया है रेखा शादीशुदा थी और बबलू अभी अविवाहित था। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है। मृतकों के पोस्टमार्टम से लेकर अन्य विधिक कार्रवाई भी अब मेरठ पुलिस द्वारा ही की जानी है। बताया जा रहा है कि दोनों ने प्रेम संबंधों की खातिर जान दे दी। (Married Girlfriend committed suicide with lover)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :