December 23, 2025

नैनीताल : नगर के संकरे खतरनाक मार्गों पर दो पहिया वाहनों का संचालन होगा प्रतिबंधित

0
Bike
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 जुलाई 2025 (Nainital-Operation of 2 Wheelers will be banned)उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के मुख्यालय नैनीताल नगर में अनियंत्रित रूप से बढ़ते दोपहिया वाहनों की भीड़ पर नियंत्रण हेतु प्रशासन ने कठोर निर्णय लेते हुए नगर की पांच प्रमुख सड़कों को ‘नो बाइक स्ट्रीट जोन’ घोषित कर दिया है। इन मार्गों पर अब केवल पैदल यात्री ही चल सकेंगे, जबकि बाइकों का संचालन पूरी तरह वर्जित रहेगा।

साथ ही वर्ष 2017 के बाद पंजीकृत बाइकों के संचालन को उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप नियंत्रित करने तथा ‘एक दिशा’ में चलने वाले मार्गों पर विपरीत दिशा में चलने वाली बाइक टैक्सियों पर कठोर कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया है।

नगर के संकरे मार्गों पर प्रतिबंध लागू

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर सोमवार को अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय की अध्यक्षता में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में नगर पालिका के सभासदों, व्यापार मंडल, पुलिस विभाग व आम नागरिकों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए तय किया गया कि ठंडी सड़क, सनवाल स्कूल से चार्टन लॉज, मस्जिद से अयारपाटा, डीएसबी परिसर से एनसीसी कार्यालय तथा एटीआई से पॉलिटेक्निक जाने वाले संकरे और खतरनाक मार्गों पर दोपहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

साथ ही सीआरएसटी से जिला पंचायत तक शाम छह से आठ बजे तक माल रोड बंद होने की अवधि में इस मार्ग पर दोपहिया वाहनों के संचालन पर भी रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान नगर पालिका द्वारा मार्ग पर गेट स्थापित कर नियत समय पर उसे बंद किया जाएगा, ताकि कोई वाहन मार्ग में प्रवेश न कर सके।

बाधाएं बनेंगी वाहन प्रतिबंध के साधन

(Nainital-Operation of 2 Wheelers will be bannedएडीएम विवेक रॉय ने बताया कि जल्द ही उपरोक्त सभी चिन्हित मार्गों का भौतिक निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार मार्गों पर सीढ़ियां, रोटेटर अथवा लोहे की रॉड जैसी बाधाएं स्थापित कर दोपहिया वाहनों की आवाजाही को रोका जाएगा। इससे पैदल यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

गूगल को भेजा जाएगा पत्र (Nainital-Operation of 2 Wheelers will be banned)

नगर में बाहर से आने वाले पर्यटक प्रायः गूगल मैप के माध्यम से स्टेट बैंक से चार्टन लॉज, मोहन को से बड़ा डाकघर व बलरामपुर होटल से शेरवानी लॉज की ओर जाने वाले संकरे व खतरनाक मार्गों से भ्रमित होकर ऐसे मार्गों में प्रवेश कर जाते हैं। जिससे यातायात बाधित होता है व दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। एडीएम ने बताया कि इस समस्या से निपटने के लिए गूगल को पत्र भेजकर ऐसे मार्गों को गलत मार्गों की सूची से हटाने का अनुरोध किया जाएगा।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital-Operation of 2 Wheelers will be banned, Nainital Traffic Control, No Bike Zones In Nainital, Dangerous Roads Ban Bikes, ADM Vivek Roy Nainital, District Magistrate Nainital Orders, Nainital Road Safety, Google Maps Wrong Directions, Nainital Civic Administration, Two Wheeler Ban Nainital,)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :