Results
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, रामनगर, 30 अप्रैल 2024 (Uttarakhand Board Exam Results Yahan dekhen)। उत्तराखंड बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने का इंतजार है जो आज कुछ देर बाद खत्म होने वाला है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की ओर से दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल 2024 को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर घोषित कर दिया गया है। फिलहाल उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की वेबसाईट ubse.uk.gov.in काम नहीं कर रही है। अलबत्ता आप यहाँ क्लिक करके अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

इण्टरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2024 के प्रमुख बिन्दु : देखें इण्टरमीडिएट परीक्षा-2024 की पूरी मेरिट सूची

यहाँ क्लिक करके

इण्टरमीडिएट परीक्षा-2024 का कुल परीक्षाफल 82.63% है, इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिक्षण 78.97% तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण 85.96% रहा है ।

  • PIYUSH KHOLIYA, VIVEKANAND I.C. RANIDHARA ROAD ALMORA के छात्र एवम् KANCHAN JOSHI, HGS SVM IC KUSUMKHERA HALDWANI NAINITAL की छात्रा ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 488/500 कुल 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
  • ANSHUL NEGI, APIC JAWAHAR NAGAR RUDRAPRAYAG के छात्र ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 485/500 कुल 97.00% अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
  • HARISH CHANDRA BIJALWAN, S.V.M.I.C AWAS VIKAS RISHIKESH DEHRADUN के छात्र एवम् AYUSH AWASTHI, GOSWAMI GANESH DUTT SARASWATI VIDYA MANDIR IC UTTARKASHI के छात्र ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 480/500 कुल 96.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
यह भी पढ़ें :  नैनीताल में फर्जी गाइड ने पर्यटक की कार लेकर की क्षतिग्रस्त, मालरोड पर पेड़ और डस्टबिन से टकराकर हुआ फरार, पुलिस तलाश में जुटी

* सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9937 कुल 10.79 प्रतिशत है।

* प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 37581 कुल 40.84 प्रतिशत है।

* द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 27607 कुल 30.00 प्रतिशत है।

* तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 226 कुल 0.24 प्रतिशत है।

* प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 में जनपद बागेश्वर कुल 93.00 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहा है। (Uttarakhand Board Exam Results Yahan dekhen)

हाईस्कूल परीक्षाफल वर्ष 2024 के प्रमुख बिन्दु : देखें हाईस्कूल परीक्षा-2024 की पूरी मेरिट सूची यहाँ क्लिक करके

हाईस्कूल परीक्षा-2024 का कुल परीक्षाफल 89.14 % है, इसमें बालकों का उत्तीर्ण 85.59 % तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण 92.54% रहा।

  • PRIYANSHI RAWAT, J.B.S.G.I.C. GANGOLIHAT PITHORAGARH की छात्रा ने हाईस्कूल परीक्षा में 500/500 कुल 100.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
  • SHIVAM MALETHA, JANTA HSS MANIPUR CHAKA RUDRAPRAYAG ने 498/500 कुल 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
  • AYUSH, S V MIC SRIKOT GANGANALI PAURI GARHWAL ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/500 कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
  • सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 10594 कुल 9.42 प्रतिशत है।
  • प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 31116 कुल 27.68 प्रतिशत है।
  • द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 44320 कुल 39.43 प्रतिशत है।
  • तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 14139 कुल 12.58 प्रतिशत है।
  • प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2024 में जनपद बागेश्वर कुल 95.42 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहा है। (Uttarakhand Board Exam Results Yahan dekhen)
यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में नई समस्या बने नीले ड्रम, ‘देशी गीजर’ बनाकर हो रही बिजली चोरी, रुड़की ऊर्जा निगम की कार्रवाई में 148 नीले ड्रम बरामद...

उत्तराखंड बोर्ड में बालिकाओं ने बाजी मारी

डॉ.जफर सैफी @ नवीन समाचार, रामनगर, 30 अप्रैल 2024। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा आज हाई स्कूल व इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। परीक्षाफल में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक रहा है।

बोर्ड के निदेशक महाबीर बिष्ट के अनुसार इस वर्ष 2024 में हाई स्कूल परीक्षा में 112377 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये जिसमें से 100179 उत्तीर्ण हुये एवं उतीर्ण परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत रहा। इनमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.59 प्रतिशत एवं बालिकाओं का 92.54 प्रतिशत रहा।

इस वर्ष जीबीएस जीआईसी गंगोली घाट पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 अंक में से 500 अंक प्राप्त कर 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठ सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि जनता एचएसएस मणिपुर चक्र रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा ने 500 में से 498 अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा एसवीएम आईसी श्रीकोट गंगानाली, पौड़ी गढ़वाल के आयुष ने 500 में से 495 अंक व 99 प्रतिशत प्राप्त करके राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

इस वर्ष 10594 विद्यार्थी सम्मान सहित, 31116 प्रथम श्रेणी में, 44320 द्वितीय श्रेणी में व 14139 तृतीय श्रेणी में उतीर्ण हुये हैं। विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष का परीक्षा परिणाम 3.97 प्रतिशत बेहतर रहा है। वहीं जनपद बागेश्वर 95.42 प्रतिशत रिजल्ट के प्रथम स्थान पर रहा है।

वहीं हाई स्कूल में इस वर्ष 54986 में से 47065 बालक व 57931 में से 53114 बालिकाएं उतीर्ण हुईं जो कि कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों 112377 में से 100179 रहे। इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2024 में 82.63 प्रतिशत रहा जिसमें 78.97 प्रतिशत प्रतिशत बालकों का तथा 85.96 प्रतिशत बालिकाओं का उतीर्ण प्रतिशत रहा।

यह भी पढ़ें :  किसान सुखवंत सिंह प्रकरण में उधम सिंह नगर पुलिस पर बड़ी कार्रवाई, आईटीआई कोतवाली प्रभारी सहित 2 उप निरीक्षक निलंबित और 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

इंटरमीडिएट में विवेकानंद इस रानी धारा रोड अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया व एचजीएस एसबीएम इस कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से 500 में से 488 अंक व 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एपी आईसी आवास विकास देहरादून के छात्र हरीश चंद्र बिजलबाल एवं गोस्वामी गणेश दत्त एसवीएम आईसी उत्तरकाशी के छात्र आयुष अवस्थी ने 500 में से 480 अंक व 96 प्रतिशत प्राप्त करके संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया है व जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के छात्र अंशुल नेगी ने 500 में से 495 अंक प्राप्त किया। इस वर्ष 9937 सम्मान सहित, 37581 प्रथम श्रेणी उतीर्ण, 27607 द्वितीय श्रेणी, 226 तृतीय श्रेणी उतीर्ण रहे।

इस वर्ष 93 प्रतिशत रिजल्ट के साथ बागेश्वर जिला प्रथम स्थान पर रहा। इस वर्ष का रिजल्ट विगत वर्ष से 1.65 प्रतिशत अधिक रहा। इस वर्ष इंटरमीडिएट में 43866 बालक व 48154 बालिकाएं कुल 92020 परीक्षार्थी उतीर्ण हुये जिसमें 34643 छात्र व 41396 छात्राये शामिल है। बोर्ड परीक्षा में उतीर्ण हुये छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विद्यालयी शिक्षा सचिव रविनाथ रमन, महानिदेशक बंशीधर तिवारी, महानिदेशक महावीर सिंह बिष्ट, सचिव प्रमोद प्रसाद सिमल्टी आदि ने बधाई दी है

Uttarakhand Board Exam Results Yahan dekhen Uttarakhand Board Result || उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जल्द होने  वाला है घोषित, केवल 4 स्टेप्स में चेक कर पाएंगे परिणाम - Patrika News  HimachalUttarakhand Board Exam Results Yahan dekhen

परीक्षा परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभापति महावीर सिंह बिष्ट द्वारा घोषित किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में परीक्षा परिणाम की घोषणा होते ही लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है। इसके बाद विद्यार्थी वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर या एसएमएस के माध्यम से अपने परीक्षा परिणाम की जांच कर सकते हैं। (Uttarakhand Board Exam Results Yahan dekhen)

‘नवीन समाचार’ पर भी हम अपेक्षित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इसलिए परीक्षा परिणाम देखने हेतु हमसे इसी लिंक पर जुड़े रहें और अपडेटेड समाचार जानने के लिए इस लिंक को रिफ्रेश करते रहें। (Uttarakhand Board Exam Results Yahan dekhen)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Uttarakhand Board Exam Results Yahan dekhen)

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed