महिला का नहाते हुए वीडियो बनाया, विरोध करने पर वीडियो वायरल करने व बच्चों को जान से मारने की धमकी दी

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 20 जुलाई 2024 (Video of a Woman bathing was made and threatened)। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद मुख्यालय से लगे हवालबाग क्षेत्र में एक महिला का नहाते हुए आपत्तिजनक वीडियो बनाने और छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता 3 बच्चों की मां
पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला के पति पिथौरागढ़ में प्राइवेट नौकरी करते हैं और वह हवालबाग क्षेत्र में अपने तीन बच्चों के साथ रहती है। महिला का आरोप है कि अर्जुन नाम का एक युवक आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ करता है।
घटना शुक्रवार की (Video of a Woman bathing was made and threatened)
इधर शुक्रवार 19 जुलाई की सुबह वह बाथरूम में नहाने गई हुई थी। इस बीच उनकी नजर रोशनदान के पास एक मोबाइल पर पड़ी। देखा तो आरोपित युवक अर्जुन उसका वीडियो बना रहा था। विरोध करने पर आरोपित ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। शोर मचाने पर आरोपित उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।
महिला ने आरोपित अर्जुन से खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। (Video of a Woman bathing was made and threatened)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Video of a Woman bathing was made and threatened, Video, Viral Video, Video of a Woman bathing, Threatened, Blackmail, Threat, Almora, Hawalbag,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।