December 23, 2025

उत्तराखंड पुलिस भी अब भारतीय सेना के जवानों की तरह ‘स्मार्ट कार्ड’ से मिलेगा कैंटीन से सस्ता सामान

0
Tourists Creating Problems
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 15 अप्रैल 2024 (Policemen will get Cheaper goods with Smart Card)। उत्तराखंड पुलिस के जवानों को अब जीएसटी में 50 फीसद की छूट के साथ सस्ते उत्पाद मिल सकेंगे, अलबत्ता अब और उनके परिचित मनमाने तरीके से नहीं, बल्कि भारतीय सेना के जवानों की तरह कैंटीन से स्मार्ट कार्ड के जरिये ही सस्ती दरों पर सामान खरीद पाएंगे। इसके लिये उत्तराखंड पुलिस ने पुलिस कर्मियों के स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

(Policemen will get Cheaper goods with Smart Card)उल्लेखनीय है कि अभी पुलिस कैंटीन से पुलिस, पैरामिलिट्री जवान, होमगार्ड व उनके परिजन तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी सामान खरीदते हैं। अब तक यह व्यवस्था है कि कोई भी व्यक्ति जाकर अपने परिचित का नाम रजिस्टर में दर्ज करवाता है और मनचाहा पर्याप्त सामान खरीद लेता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार के निर्देश पर अब पूरे प्रदेश में कैंटीन से सामान खरीदने वाले पुलिस, पैरामिलिट्री व होमगार्ड के जवानों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों से फार्म भरवाए जा रहे हैं। फार्म भरने के बाद केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार को भेजे जाएंगे। इसके बाद स्मार्ट कार्ड बनकर तैयार होंगे और इन कार्ड के जरिये ही आगे तय की जाने वाली सीमा के अंतर्गत ही सामान दिया जाएगा।

प्रदेश के लगभग 24 हजार पुलिसकर्मियों को मिलेगा लाभ (Policemen will get Cheaper goods with Smart Card)

पुलिस प्रवक्ता डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने इस संबंध में बताया कि प्रदेश में पुलिस कर्मियों के स्मार्ट कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके लिए केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार ने सभी जिलों को फार्म भेजे हैं। फार्म भरने के बाद कार्ड बनेंगे। इसका फायदा प्रदेश के लगभग 24 हजार पुलिसकर्मियों को स्मार्ट कार्ड के जरिये लाभ मिलेगा। इनमें कुमाऊं के करीब 10 हजार व नैनीताल पुलिस के सेवारत व सेवानिवृत्त करीब ढाई हजार पुलिस कर्मियों को लाभ होगा। (Policemen will get Cheaper goods with Smart Card)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Policemen will get Cheaper goods with Smart Card)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :