उत्तराखंड पुलिस भी अब भारतीय सेना के जवानों की तरह ‘स्मार्ट कार्ड’ से मिलेगा कैंटीन से सस्ता सामान

नवीन समाचार, देहरादून, 15 अप्रैल 2024 (Policemen will get Cheaper goods with Smart Card)। उत्तराखंड पुलिस के जवानों को अब जीएसटी में 50 फीसद की छूट के साथ सस्ते उत्पाद मिल सकेंगे, अलबत्ता अब और उनके परिचित मनमाने तरीके से नहीं, बल्कि भारतीय सेना के जवानों की तरह कैंटीन से स्मार्ट कार्ड के जरिये ही सस्ती दरों पर सामान खरीद पाएंगे। इसके लिये उत्तराखंड पुलिस ने पुलिस कर्मियों के स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि अभी पुलिस कैंटीन से पुलिस, पैरामिलिट्री जवान, होमगार्ड व उनके परिजन तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी सामान खरीदते हैं। अब तक यह व्यवस्था है कि कोई भी व्यक्ति जाकर अपने परिचित का नाम रजिस्टर में दर्ज करवाता है और मनचाहा पर्याप्त सामान खरीद लेता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार के निर्देश पर अब पूरे प्रदेश में कैंटीन से सामान खरीदने वाले पुलिस, पैरामिलिट्री व होमगार्ड के जवानों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों से फार्म भरवाए जा रहे हैं। फार्म भरने के बाद केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार को भेजे जाएंगे। इसके बाद स्मार्ट कार्ड बनकर तैयार होंगे और इन कार्ड के जरिये ही आगे तय की जाने वाली सीमा के अंतर्गत ही सामान दिया जाएगा।
प्रदेश के लगभग 24 हजार पुलिसकर्मियों को मिलेगा लाभ (Policemen will get Cheaper goods with Smart Card)
पुलिस प्रवक्ता डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने इस संबंध में बताया कि प्रदेश में पुलिस कर्मियों के स्मार्ट कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके लिए केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार ने सभी जिलों को फार्म भेजे हैं। फार्म भरने के बाद कार्ड बनेंगे। इसका फायदा प्रदेश के लगभग 24 हजार पुलिसकर्मियों को स्मार्ट कार्ड के जरिये लाभ मिलेगा। इनमें कुमाऊं के करीब 10 हजार व नैनीताल पुलिस के सेवारत व सेवानिवृत्त करीब ढाई हजार पुलिस कर्मियों को लाभ होगा। (Policemen will get Cheaper goods with Smart Card)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Policemen will get Cheaper goods with Smart Card)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।