भाजपा नेता की पत्नी की संदिग्ध मौत, 3 माह पहले ही किया था प्रेम विवाह

-दरवाजे के अंदर मिला शव, प्रेम विवाह के तीन माह बाद मौत ने भरी सनसनी, घटना की गहन समीक्षा, परिवार ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग (BJP Leaders Wife dies in Suspicious Circumstance)
नवीन समाचार, पंतनगर, 21 जून 2025। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के वनखंडी फेस‑1 में भाजपा नेता सुदीप डे की पत्नी हेमा डे (28) का शव कमरे के अंदर पंखे के कुंडे से लटका मिला, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस को शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे जानकारी मिली, जिसके तुरंत बाद तहसीलदार, सीओ पंतनगर डीआर वर्मा, कोतवाल मोहन चंद्र पांडे, एसएसआई महेश कांडपाल और महिला अधिकारी नेहा ध्यानी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में पुलिस आत्महत्या की संभावना जताकर आसपास के साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है।
परिजनों ने जताया हत्या का संदेह, निष्पक्ष जांच की मांग
मृतका के पिता प्रेम राम व चाचा ने पुलिस को बताया कि हेमा डे का विवाह इसी साल 2 मार्च 2025 को प्रेम विवाह के रूप में हुआ था। शुक्रवार सुबह हल्की बहस के बाद सुदीप डे कुछ समय के लिए घर से बाहर गए थे। जब वे लौटे तो कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने साथी की मदद से दरवाजा तोड़कर हेमा का शव पंखे से लटका देखा। अलबत्ता उसके मायके पक्ष के लोगों ने आत्महत्या की संभावना को बनाई गई कहानी बताया है और मामले की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच की मांग की है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुल पाएँगे राज
पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। इस प्रक्रिया के दौरान फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सारे साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे के अनुसार शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका प्रबल है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा। साथ ही, अगर मृतका के परिजन कोई लिखित तहरीर प्रस्तुत करते हैं तो उसके आधार पर हत्या या आत्महत्या की दिशा में कानूनी रूप से जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
भाजपा नेताओं ने की पुलिस जांच की प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करने की अपील
स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंच गए, लेकिन उन्होंने मामले की गंभीरता का हवाला देते हुए पुलिस जांच की प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करने की अपील की है। वहीं, पुलिस ने जानकारी दी है कि मृतका और पति सुदीप के बीच सुबह की बहस ठीक उसी समय हुई जब सुदीप घर से निकले थे।
मायके में पसरा शोक (BJP Leaders Wife dies in Suspicious Circumstance)
मृतका के माता‑पिता व अन्य परिजन बेटी की असामयिक मौत से हिलकर रह गए हैं। पिता प्रेम राम ने बताया कि बेटी की अचानक हुई मृत्यु ने पूरे परिवार को शोक में धकेल दिया है। पंतनगर के थाना प्रभारी ने कहा कि जांच में किसी भी प्रकार की संलिप्तता मिलेगी तो आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि फिलहाल पुलिस मौत का कारण आत्महत्या मान रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार की किसी तहरीर के बाद आगे की दिशा स्पष्ट होगी। (BJP Leaders Wife dies in Suspicious Circumstance)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(BJP Leaders Wife dies in Suspicious Circumstance, Udham Singh Nagar News, Pantnagar News, BJP Leader’s Wife’s Death in Suspicious Circumstances, BJP leader’s wife dies under suspicious circumstances, had done love marriage just 3 months ago, Pantnagar Suicide Case, BJP Leader Wife Death, Sudip De Family Tragedy, Hema De Death, Pantiangor Police Investigation, Uttarakhand Crime News, Suicide Investigation Uttarakhand, Forensic Evidence Deed, Political Family Crisis, Uttarakhand BJP Leader, Suicide vs Murder Probe, Pantiangor Panchanama, Hema De Postmortem, Uttarakhand Media Sensation, Hema De Controversy, Police Neutrality Demanded, BJP Local Politics, Husband Wife Dispute Death, Uttarakhand Suicide Scare, Media Focus Uttarakhand,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.