पूर्व सीएम हरीश रावत के घर चावल का कट्टा लेकर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिष्टाचार भेंट में निभाया पुराना वादा

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 31 जनवरी 2026 (CM Dhami with Rice)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) से राज्य की राजनीति में सौहार्द और आपसी सम्मान का एक अलग दृश्य सामने आया है। आमतौर पर एक-दूसरे पर तीखे राजनीतिक प्रहार करने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुलाकात इस बार चर्चा का विषय बनी, जब मुख्यमंत्री अपने खेत में उपजे चावल का कट्टा लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे। यह भेंट न केवल शिष्टाचार का प्रतीक रही, बल्कि एक पुराने सार्वजनिक वादे के पूरा होने के रूप में भी देखी जा रही है।

(CM Dhami With Rice)मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित डिफेंस कॉलोनी (Defence Colony) में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर वे खाली हाथ नहीं थे, बल्कि अपने खेत में उगे चावल का एक कट्टा भेंट स्वरूप साथ लेकर पहुंचे। इस आत्मीय मुलाकात की तस्वीरें स्वयं मुख्यमंत्री ने अपने सामाजिक माध्यमों पर साझा कीं, जिसके बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में इसकी व्यापक चर्चा होने लगी।

मुलाकात के पीछे की पृष्ठभूमि

इस भेंट के पीछे एक पुराना प्रसंग जुड़ा हुआ है। कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री धामी खटीमा (Khatima) क्षेत्र के दौरे पर अपने खेत में हल चलाते हुए दिखाई दिए थे। खेती-किसानी से जुड़ी इन तस्वीरों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने सार्वजनिक टिप्पणी की थी। उस समय मुख्यमंत्री ने सहज भाव से कहा था कि जब उनके खेत की फसल तैयार होगी, तो वे स्वयं उसे हरीश रावत को खिलाएंगे। अब फसल तैयार होने के बाद मुख्यमंत्री ने अपना यह वादा निभाते हुए चावल लेकर उनके आवास पहुंचकर उसे सौंपा। देखें संबंधित वीडिओ :

मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया

Imageमुख्यमंत्री ने इस अवसर को उत्तराखंड की कृषि परंपरा और किसानों की मेहनत के सम्मान से जोड़ते हुए कहा कि यह भेंट राज्य की ग्रामीण संस्कृति और अन्नदाता के परिश्रम का प्रतीक है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस आत्मीय पहल के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और इसे राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर आपसी सम्मान और सद्भाव का सकारात्मक उदाहरण बताया।

राजनीतिक और सामाजिक संदेश

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह मुलाकात ऐसे समय में सामने आई है जब राज्य और देश की राजनीति में कटुता और टकराव की चर्चा अधिक रहती है। ऐसे में यह दृश्य यह संदेश देता है कि वैचारिक मतभेदों के बावजूद व्यक्तिगत स्तर पर संवाद, सम्मान और परंपराओं का निर्वहन संभव है। यह घटना यह भी दर्शाती है कि सार्वजनिक जीवन में दिए गए शब्दों और वादों का पालन राजनीतिक विश्वसनीयता के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

यह भी पढ़ें :  आया अविवाहित युवतियों के लिए भारतीय सेना में अग्निवीर बनाने का अवसर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की युवतियों के लिए सैन्य पुलिस भर्ती रैली 18 फरवरी को

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (CM Dhami with Rice) :

CM Dhami with Rice, Uttarakhand Political News, Dehradun Political Update, Pushkar Singh Dhami News, Harish Rawat News, Uttarakhand Politics 2026, Political Courtesy India, Indian Political Culture, Uttarakhand Leadership News, BJP Congress Relations Uttarakhand, Dehradun Latest News, #UttarakhandPolitics #DehradunNews #PushkarSinghDhami #HarishRawat #PoliticalCourtesy #IndianPolitics #UttarakhandNews #LeadershipDialogue #PoliticalCulture

Leave a Reply