भाजपा-कॉंग्रेस प्रत्याशी आमने-सामने, एक-दूसरे की चुनौतियों और अपनी प्राथमिकताओं पर दिए दिलचस्प जवाब

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन करने के मौके पर जताये अपने इरादे, कहा-किसी का घर-रोजगार नहीं छिनने नहीं देंगे

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 दिसंबर 2024 (Nainital-BJP-Congress Candidates Face to Face)। नैनीताल नगर पालिका में अध्यक्ष पद की भाजपा की प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने सोमवार को अपना नामांकन कर लिया। इस अवसर पर पूछे गये प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि किसी का भी घर व रोजगार नहीं छिनने देंगे। उन्होंने यह बात नगर के बाइक-टैक्सियों के संचालन एवं नगर पालिका आवासों के कब्जेदारों पर तलवार लटकने से संबंधित प्रश्नों के जवाब में कही। देखें वीडिओ :

d620b51b7e9db0d60a7f28b9d9742b1a 1036321112

विधायक सरिता आर्य के साथ नामांकन पत्र भरतीं भाजपा प्रत्याशी जीवंती बिष्ट।

अलबत्ता बाइक-टैक्सियों के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने यह जरूर कहा कि एक बाइक या टैक्सी के लाइसेंस पर 10 बाइकों-टैक्सियों का चलना गलत है, इस पर विचार किया जाएगा लेकिन रोजगार किसी का नहीं छीना जाएगा। कुछ ऐसी ही बात उन्होंने नगर पालिका के कब्जे नगर पालिका द्वारा छुड़वाने के प्रश्न पर भी कही। पालिका की आय बढ़ाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा-नगर पालिका में ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार आने पर आय स्वतः बढ़ जाएगी।

पालिका के कर्मियों को वेतन-पेंशन के लिये परेशान नहीं होने देंगे। सभी वर्गों-सभी समाजों के हितों को ध्यान रखते हुए उनके हित में नैनीताल का विकास करेंगे। वहीं कांग्रेस की चुनौती के प्रश्न पर उन्होंने कहा-जब मैदान में उतरेंगे तो चुनौती तो हम देंगे उन्हें।

इस दौरान उन्होंने एक सेट में एक प्रस्ताव मनोज पवार के साथ अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी वरुणा अग्रवाल के समक्ष प्रस्तुत किया। नामांकन के उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं की ठंडी सड़क स्थित अंबेडकर भवन में सभा भी हुई, जिसमें सभी वक्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में लगातार जुटे रहने को कहा गया। 

इस दौरान विधायक सरिता आर्य, नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, अन्य दावेदार रहीं ज्योति ढोंढियाल, कमलेश बिष्ट, नवीन जोशी कन्नू, भगवत बिष्ट व मनोज साह जगाती सहित भाजपा के कई सभासद पद के प्रत्याशी, दया किशन पोखरिया, मनोज जोशी, विवेक साह, हरगोविंद रावत, डॉली वर्मा, संजय साह, संतोष साह व शालिनी साह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संजय साह को चुनाव न लड़ने को मनाया

उधर कृष्णापुर वार्ड से सभासद पद के उम्मीदवार रहे पूर्व सभासद संजय साह को भाजपा नेतृत्व ने स्थानीय समीकरणों को देखते हुए चुनाव न लड़ने के लिये मना लिया और उन्हें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को चुनाव जिताने की जिम्मेदारी देते हुए मुख्य कार्यकारिणी में रखा है।

नैनीताल में चुनौतियां ही चुनौतियां, पर भाजपा की ओर से नहीं: खेतवाल (Nainital-BJP-Congress Candidates Face to Face)

-कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन करने के मौके पर बताया सफाई, टैक्सी वालों के रोजगार व पार्किंग की समस्या के समाधान को अपनी प्राथमिकत
नवीन समाचार, नैनीताल, 30 दिसंबर 2024। नैनीताल नगर पालिका की अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल ने सोमवार को अपना नामांकन कराया। इस अवसर पर चुनौतियों से संबंधित पूछे गये प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि नैनीताल शहर में सफाई की समस्या सहित चुनौतियां ही चुनौतियां हैं। अलबत्ता यह भी कहा कि भाजपा की ओर से वह कोई चुनौती नहीं मानती हैं। मानती भी हैं तो थोड़ा-बहुत।

(Nainital-BJP-Congress Candidates Face to Face)उन्होंने कहा कि नैनीताल के बाजारों के इतर ऊपरी क्षेत्रों में काफी गंदगी रहती है। साथ ही झील में ऊपर से बहकर आने वाली गंदगी की सफाई भी बड़ी चुनौती है। उन्होंने सफाई, टैक्सी बाइक व पार्किंग की समस्या का समाधान है। वह नगर पालिका में आएंगी तो हर वार्ड में सफाई कर्मियों को लेकर स्वयं जाएंगी। उन्होंने पालिका आवासों की समस्या पर सभी लोगों-संस्थाओं-संगठनों के लोगों की राय के आधार पर कार्य करेंगी। पालिका की आय बढ़ाने के प्रश्न पर कहा कि पालिका में बैठकर ही इस बारे में सोचा जाएगा।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में प्रचार-प्रसार के खर्च पर वरिष्ठ पत्रकार ने उठाए प्रश्न, मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखकर पारदर्शी विज्ञापन नीति बनाने की की मांग

इससे पूर्व उन्होंने दो सेटों में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। उनके नामांकन में किसन सिंह नेगी, नासिर खां आदि प्रस्तावक के रूप में रहे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल, कमलेश तिवारी, किशन सिंह नेगी व मुन्नी तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

उनके अध्यक्ष उत्तराखंड क्रांति दल की प्रत्याशी लीला बोरा ने भी आज नामांकन कराया। इस प्रकार नैनीताल नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिये इनके अतिरिक्त निर्दलीय दीपा मिश्रा, ममता जोशी व संध्या शर्मा सहित कुल 6 प्रत्याशी नामांकन करा चुके हैं। (Nainital-BJP-Congress Candidates Face to Face, Nainital News, Political News, Nikay Chunav, Civic Election)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital-BJP-Congress Candidates Face to Face, Nainital News, Political News, Nikay Chunav, Civic Election, Municipal Bodies Election, BJP-Congress candidates, BJP-Congress candidates face to face, BJP-Congress candidates gave interesting answers on each other’s challenges and their priorities, Chalanges-Priorities of Candidates, Chalanges, Priorities,)