पंचायत चुनाव का फाइनल कल-जानें किसके पक्ष में हैं समीकरण ? क्या हैं तैयारियां और प्राविधान….

भाजपा-कांग्रेस में जिला पंचायत में जीत के लिये रस्साकस्सी चरम पर, कांग्रेस आश्वस्त
नवीन समाचार, नैनीताल, 13 अगस्त 2025 (PanchayatElection-Equation-Preparation-Provision)। जिला पंचायत नैनीताल के चुनाव में बाजी पलटती नजर आ रही है। शुरू में बढ़त पर बतायी जा रही सत्तारूढ़ भाजपा की स्थिति विपक्षी भाजपा के मुकाबले हो गयी बतायी जा रही है। हालांकि भाजपाई फिर भी आश्वस्त नजर आ रहे हैं और पार्टी ने चुनाव के दौरान जिला मुख्यालय में शक्ति परीक्षण करने की भी पूरी तैयारी की है, जबकि कांग्रेस के नेताओं की संख्या सीमित नजर आ सकती है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां भाजपा पहले 8 अपने समर्थित, 4 समान विचारधारा के और 3 बागियों के साथ 27 सदस्यीय जिला पंचायत में अपनी प्रत्याशी दीपा दर्म्वाल की जीत के लिये बहुमत के 14 के आंकड़े से आगे बतायी जा रही थी, वहीं अब पार्टी समर्थित दो सदस्य पार्टी की पकड़ से दूर बताये जा रहे हैं, इससे भाजपा की संभावनाएं कुछ कमजोर बतायी जा रही हैं, लेकिन जिस तरह से पार्टी ने जिला मुख्यालय में चुनाव के दिन शक्ति परीक्षण तय किया है, उससे पार्टी आखिरी क्षणों में क्या कमाल कर दे कहा नहीं जा सकता।
दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी समर्थकों की बात करें तो सूत्रों के अनुसार प्रत्याशी और पार्टी के द्वारा 9-9 सदस्य अपने पाले में लाने की रणनीति पर काम किया गया। ऐसे में पार्टी नेता खासकर बेतालघाट क्षेत्र के 3 सदस्यों के साथ अपनी प्रत्याशी को 17 से 19 तक मत पड़ने का दावा कर रहे हैं। हालांकि दावों की सच्चाई हमेशा ही विश्वास की कसौटी पर प्रश्नों के घेरे में रहती है।
भाजपा नेताओं का रहेगा शक्ति परीक्षण-कांग्रेसी भी रहेंगे मौजूद
नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी दीपा दर्मवाल के समर्थन में गुरुवार 14 अगस्त को जिला मुख्यालय में भाजपा नेताओं व जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा रहेगा। पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने पार्टी के सभी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों से प्रातः 10 बजे जिला पंचायत कार्यालय नैनीताल में अध्यक्ष पद के लिए मतदान से पूर्व प्रातः 9 बजे माल रोड नैनीताल में चर्च के पास एकत्र होने का आह्वान किया है।
श्री बिष्ट ने बताया कि इस अवसर पर विधायक, मेयर, पूर्व मेयर, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधायक, पार्टी के प्रदेश व जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के पदाधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की बात करें तो नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य यहां मौजूद रहेंगे, जिन्हें पार्टी ने नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने की जिम्मेदारी सोंपी है। उनके साथ पहले हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश और पार्टी जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष सतीष नैनवाल के साथ स्थानीय स्तर पर पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल आदि के मुख्यालय में मौजूद रहने की बात कही गयी थी,
जबकि अब नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष सहित नैनीताल के साथ पड़ोसी जनपद उधमसिंह नगर के भी कई अन्य कई बड़े नेताओं के यहां कांग्रेस समर्थक सदस्यों के उत्साहवर्धन के लिये मौजूद रहने की बात कही जा रही है। वहीं सबसे खास बात यह भी कि कांग्रेस की ओर से किसी विपरीत स्थिति में न्यायिक मोर्चे के लिये कमलेश तिवारी की अगुवाई में अधिवक्ताओं की टीम भी मौके पर मौजूद रहनी तय है।
इन पदों पर भी कल संबंधित विकासखंडों में होगा मतदान
नैनीताल। नाम वापसी के बाद क्षेत्र पंचायत प्रमुख के पद के लिये हल्द्वानी व ओखलकांडा में जहां निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है, ऐसे में शेष सभी छः विकासखंडों में 2-2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं, और उनके बीच सीधा मुकाबला तय है। इसी तरह ज्येष्ठ उप प्रमुख के पद पर धारी को छोड़कर शेष 7 विकास खंडों में चुनाव होगा और इनमें से से ओखलकांडा, जहां 3 प्रत्याशी हैं को छोड़कर शेष 6 विकास खंडों में 2-2 प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होना तय हो गया है। वहीं कनिष्ठ उप प्रमुख के पदों पर भीमताल को छोड़कर शेष सभी 7 विकास खंडों में भी 2-2 प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया है।
जिला पंचायत क्षेत्र में कल रहेगा निषेधाज्ञा
नैनीताल। जनपद मुख्यालय में गुरुवार 14 अगस्त को जिला पंचायत कार्यालय से 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। परगना मजिस्ट्रेट नवाजिश खलीक ने बताया कि 14 अगस्त को जिला पंचायत कार्यालय नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान एवं मतगणना आयोजित की जाएगी। इस दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत जिला पंचायत कार्यालय से 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा अवधि में बिना अनुमति पाँच या अधिक व्यक्तियों का सार्वजनिक स्थान पर समूह में एकत्र होना, सभा करना, जलूस निकालना, नारे लगाना, लाठी-डंडा, धारदार या अग्नेयास्त्र लेकर आना, ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग, अफवाह फैलाना, पर्चे बांटना, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करना या किसी भी प्रकार की ऐसी सामग्री लाना, जिससे मतदान या मतगणना की निष्पक्षता प्रभावित हो, प्रतिबंधित रहेगा। केवल निर्वाचन ड्यूटी में तैनात पुलिस व कार्मिक इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। निषेधाज्ञा का उल्लंघन करना दंडनीय होगा।
पंचायत चुनाव में मतदाता सदस्यों के लिये फोटोयुक्त पहचान पत्र भी जरूरी (PanchayatElection-Equation-Preparation-Provision)
नैनीताल। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14 अगस्त को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुख के चुनाव में मतदान हेतु मतदाताओं को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र के साथ कोई भी वैध फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
मुख्य विकास अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनामिका ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य मतदान दिवस पर निर्वाचन अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र के साथ अधिकृत फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर ही मतदान में भाग ले सकेंगे, जिससे उनकी पहचान सुनिश्चित हो सके।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(PanchayatElection-Equation-Preparation-Provision, BJP Congress Clash Nainital, Nainital Zila Panchayat Election, BJP Candidate Deepa Darmwal, Congress Candidate Pushpa Negi, BJP Strength Test, Congress Strategy Nainital, Zila Panchayat President Election Uttarakhand, Nainital Politics News, Nainital Panchayat Elections 2025, BJP Vs Congress Uttarakhand, Almora Bageshwar School Closure, Nainital Prohibitory Orders, Uttarakhand Panchayat Voting, BJP Supporters Gathering, Congress Leaders In Nainital, Nainital Voting Rules, Panchayat Election Identity Proof, Zila Panchayat Election Counting, Nainital Election Restrictions, Uttarakhand Political Battle,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
