पार्टी में शामिल हुए पूर्व कांग्रेसियों को ऐसे ‘वाशिंग मशीन’ में धोकर पक्का भाजपाई बनाएगी भाजपा…

नवीन समाचार, देहरादून, 9 अप्रैल 2024 (UK BJP will use Washing Machine for Congressmen)। अब तक दो पूर्व मंत्रियों व एक विधायक, आठ पूर्व विधायकों तथा पिछले लोकसभा व विधान सभा चुनावों में प्रत्याशी रहे और क्षेत्र विशेष में पकड़ रखने वाले दर्जनों नेताओं सहित मुख्यतया कांग्रेस सहित अन्य दलों के 15 हजार से ज्यादा लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं।
इनके भाजपा में शामिल होने से भाजपा के निचले स्तर के कार्यकर्ता खासे चिंतित हैं और उनके साथ खड़े होने पर स्वयं को असहज बता रहे हैं। यह भी मान रहे हैं थोड़ी सी भी विपरीत परिस्थिति में या आगामी निकाय, पंचायत, विधानसभा आदि के चुनाव में टिकट न मिलने पर यह नेता अपने दलों में लौट सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सहित विपक्ष भाजपा पर आरोप लगा रहा है कि भाजपा के पास ऐसी कौन सी वाशिंग मशीन है जिससे दूसरे दलों के दागी नेता भी भाजपा में जाकर धुल जाते हैं, पाक-साफ हो जाते हैं। इस पर हालांकि भाजपा के बड़े नेता पहले कह चुके हैं कि भाजपा दागियों को नहीं धोती, बल्कि अदालत धोती है।
बहरहाल, उत्तराखंड में भाजपा दूसरे दलों से पार्टी में आये दूसरे दलों के नेताओं कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी की विचारधारा-भगवा रंग में रंगने, अपनी रीति-नीति का अभ्यस्त बनाने, उन्हें संस्कारवान और क्षमतावान बनाने के लिए और एक तरह से धोने के लिये एक ‘संहिता’ लागू करने जा रही है।
इस संहिता का करना होगा पालन (UK BJP will use Washing Machine for Congressmen)
इसके लिये उन्हें पार्टी की रीति-नीति में ढलने के दृष्टिगत भाजपा का साहित्य पढने को दिया गया है। आगे इन नेताओं को गले में भाजपा का भगवा पटका, सिर पर टोपी और हाथ में पार्टी का केंद्र व राज्य सरकार की सफलताओं व योजनाओं का साहित्य लेकर जनता के बीच जाना होगा। आने गांव की गलियों या शहरों के मोहल्लों में जाकर नुक्कड़ सभाएं करनी होंगी और अपने क्षेत्र के एक-एक मतदाता से संपर्क साधकर केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी देनी होगी। (UK BJP will use Washing Machine for Congressmen)
चुनाव परिणाम में उनके बूथों पर पड़ने वाले वोटों से भी उनके भाजपा के लिये योगदान का आंकलन किया जाएगा। यह भी बताया गया है कि अगले एक-दो दिन के भीतर भाजपा में शामिल हुए प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक होगी, जिसमें उन्हें लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कार्य दिए जाएंगे। (UK BJP will use Washing Machine for Congressmen)
तय किया गया गया है कि ये सभी गांव-गांव जाकर ज्यादा से ज्यादा नुक्कड़ सभाएं करेंगे। मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं से संबंधित साहित्य वितरित करेंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि पिछले 10 वर्षों में राज्य ने किस प्रकार प्रत्येक क्षेत्र में नए प्रतिमान गढ़े हैं। (UK BJP will use Washing Machine for Congressmen)
भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि जो भी लोग भाजपा में आए हैं, उन्हें पार्टी की रीति-नीति के दृष्टिगत संस्कारवान और क्षमतावान बनाएंगे। प्रत्येक व्यक्ति में सदगुण और दुर्गण दोनों होते हैं। हम सदगुणों को बढ़ाएंगे और दुर्गणों को खत्म करेंगे। जितने भी नेता और कार्यकर्ता अभी तक भाजपा में शामिल हुए हैं, उन सभी को काम में लगाया जा रहा है। नुक्कड़ सभाओं के साथ ही सघन जनसंपर्क में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। (UK BJP will use Washing Machine for Congressmen)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (UK BJP will use Washing Machine for Congressmen)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
