JCB Buldozar Bulldozer
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 22 अप्रैल 2025 (Rudrapur-Tomb on the Highway Demolished in Dark) उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण कार्य में बाधा बन रही एक अवैध मजार को मंगलवार तड़के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ध्वस्त कर दिया। रुद्रपुर नगर के प्रमुख इंदिरा चौक पर स्थित इस अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया सुबह तीन बजे शुरू की गई, जो लगभग दो घंटे तक चली। प्रशासन ने पूर्व में ही इस मजार को अवैध घोषित कर इसके ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिए थे। देखें संबंधित वीडिओ :

हाईवे की प्रस्तावित चौड़ाई में बाधा उत्पन्न कर रही थी

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने के लिए कई अतिक्रमणों को चिन्हित किया गया था। इंदिरा चौक पर वर्षों पूर्व अतिक्रमण कर बनाई गई मजार इनमें सबसे प्रमुख थी, जो हाईवे की प्रस्तावित चौड़ाई में बाधा उत्पन्न कर रही थी। इसके हटाने की चेतावनी प्रशासन ने पहले ही दे दी थी, जिसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया। अंततः पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने तड़के तीन बजे से चार बजे के मध्य मजार को ध्वस्त कर दिया।

उत्तराखंड : तो क्या शिफ्ट होगी NH से इंदिरा चौक की मजार ?इस कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचाव हेतु रुद्रपुर सहित जिले भर से पुलिस बल तैनात किया गया। अधिकारियों ने पूरे अभियान की निगरानी स्वयं की। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ समय के लिए राजमार्ग पर यातायात को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया गया। सुबह छह बजे के बाद स्थिति सामान्य हो गई और यातायात पूर्ववत शुरू हो गया।

प्रशासन ने इस कार्रवाई के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण, चाहे वह किसी भी धार्मिक स्वरूप में हो, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्यभर में अवैध मदरसों, मजारों व अन्य अतिक्रमणों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई, जिसमें संवेदनशीलता, सतर्कता और प्रशासनिक दृढ़ता स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

मजार पहले एक छोटे ढांचे के रूप में थी (Rudrapur-Tomb on the Highway Demolished in Dark)

स्थानीय लोगों के अनुसार यह मजार पहले एक छोटे ढांचे के रूप में थी, लेकिन बीते कुछ वर्षों में इसे बड़ा स्वरूप दे दिया गया था। इस पर कभी कोई सरकारी स्वीकृति या अनुमति नहीं ली गई थी। ऐसे में प्रशासन ने नियमानुसार यह कार्रवाई की है। उत्तराखंड में हाल के वर्षों में धार्मिक अतिक्रमणों को लेकर कई बार विवाद उत्पन्न हुए हैं, और यह कार्रवाई इन विवादों के बीच प्रशासनिक सख्ती का ताजा उदाहरण बन गई है। (Rudrapur-Tomb on the Highway Demolished in Dark)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड के 7 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 365 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती का प्रस्ताव, जल्द चयन बोर्ड को भेजा जाएगा अधियाचन...

(Rudrapur-Tomb on the Highway Demolished in Dark, Udham Singh Nagar News, Rudrapur News, Aviadh Mazar Dhwastikaran, Tomb Demolished, Bulldozer Action, The tomb built on the side of the highway was demolished in the dark of the morning at 3-4 am amid tight security, Rudrapur Encroachment Removal, Illegal Shrine Demolition, Rudrapur Mazar Action, National Highway Expansion, Encroachment Action Uttarakhand, Rudrapur News 2025, Indira Chowk Demolition, Illegal Religious Structure, Uttarakhand Administration News, Police Action In Rudrapur, Mazar Removed Rudrapur, NH Widening Action, Government Action On Encroachment, Early Morning Demolition, Religious Encroachment Removal, Illegal Construction Rudrapur, Udhamsingh Nagar Police Action, Uttarakhand Latest Updates, Rudrapur Highway Clearance, Avadh Mazar Demolition,)

Avatar of डॉ.नवीन जोशी

By डॉ.नवीन जोशी

डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन 'नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड' के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

You missed