December 23, 2025

क्रिसमस और नए साल के बीच उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम, धूप खिलेगी-ठंड बढ़ेगी, 27 दिसंबर से पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी के आसार

0
Mausam Samachar Uttarakhand Weather Report
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 23 दिसंबर 2025 (Weather on Christmas-New Year)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित पूरे राज्य में क्रिसमस और नए साल के जश्न से पहले मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलता नजर आ रहा है। बीते 3 माह सूखे यानी बिन वर्षा के बीतने के बाद बीते दिनों ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बारिश और बर्फबारी न होने से जहां पहाड़ों पर दिन में गुनगुनी धूप के साथ सूखी ठंड भी सुबह-शाम और रात्रि में लोगों को परेशान कर रही है, वहीं आने वाले दिनों में रात के तापमान में और गिरावट की संभावना जताई गई है। यह स्थिति आम जनजीवन के साथ-साथ पर्यटन, स्वास्थ्य और यात्रा योजनाओं के लिहाज से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

वर्तमान में कैसा है पहाड़ों पर मौसम 

(Weather on Christmas-New Year)वर्तमान में पहाड़ों पर मौसम शुष्क होने के साथ दिन में खिली धूप के साथ बेहद शानदार है। आसमान में बादलों का एक कतरा भी नजर नहीं आ रहा है। नैनीताल में अधिकतम तापमान 19 व न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है, और इसके इस पूरे सप्ताह भी लगभग ऐसा ही रहने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है। दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में कोहरा है। कई मैदानी क्षेत्रों का तापमान पहाड़ी स्थानों से कम है। ऐसे में क्रिसमस-नव वर्ष पर पहाड़ों की सैर पर आना बनता है।

यह भी पढ़ें :  व्हाट्सएप पर आने वाले नए वर्ष की शुभकामनाओं के संदेशों से सावधान ! हो सकती है साइबर ठगी, फर्जी संदेश खोलते ही खाली हो सकता है बैंक खाता...

मौसम का समग्र पूर्वानुमान : 23 से 26 दिसंबर तक शुष्क रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान न तो बारिश होगी और न ही बर्फबारी के आसार हैं। हालांकि तापमान में लगातार गिरावट के कारण ठंड का असर बढ़ता जाएगा। खासतौर पर रातें अधिक सर्द होंगी, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और श्वसन रोग से पीड़ित लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

ठंड क्यों बढ़ रही है? पश्चिमी विक्षोभ और सूखी सर्द हवाओं का असर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से जुड़ी सर्द हवाएं उत्तराखंड के मैदानी इलाकों तक पहुंच रही हैं। इसी कारण मैदानी जिलों में कई स्थानों पर घना कोहरा छा रहा है, जिससे शीत दिवस जैसी स्थिति बन रही है। हाल के दिनों में कुछ क्षेत्रों में सामान्य तापमान की तुलना में आठ से नौ डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। आने वाले सप्ताह में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक और कमी आने की संभावना है।

27 दिसंबर से बदल सकता है मौसम :पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

27 दिसंबर के बाद प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे हिमालय से लगे सीमांत जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। हालांकि मैदानी जिलों में मौसम अधिकतर शुष्क बना रहने की संभावना है। यदि यह पूर्वानुमान सटीक रहा, तो नए साल के आसपास पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड और बढ़ सकती है।

पर्यटन और कारोबार पर प्रभाव : पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही और उम्मीदें

क्रिसमस और नए साल के दृष्टिगत उत्तराखंड के नैनीताल, जिम कॉर्बेट, रानीखेत, कौसानी, चौकोड़ी, मुनस्यारी, मसूरी और ऋषिकेश जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने लगी है। नैनीताल में विंटर कार्निवाल शुरू हो गया है और मसूरी में शुरू होने जा रहा है। ऐसे में होटलों और होमस्टे की बुकिंग में तेजी देखी जा रही है। पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को बर्फबारी की उम्मीद है, क्योंकि इससे शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलता है। क्या नए साल पर बर्फबारी होगी, यह सवाल इस समय सबसे अधिक चर्चा में है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड सरकार ने राज्य के लगभग 5000 शिक्षकों के लंबे समय से चले आ रहे वेतन संबंधी विवाद पर लिया निर्णय, अतिरिक्त इंक्रीमेंट पर किया स्पष्ट फैसला...

आम लोगों के लिए सलाह : ठंड और कोहरे में बरतें सावधानी

स्वास्थ्य विशेषज्ञों और प्रशासन की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि ठंड के दौरान गर्म कपड़ों का प्रयोग करें और सुबह-शाम कोहरे में अनावश्यक यात्रा से बचें। उत्तराखंड आ रहे पर्यटकों-वाहन चालकों को भी कोहरे में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है, क्योंकि कोहरे के कारण दृश्यता कम हो सकती है। पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों को मौसम अपडेट पर लगातार नजर रखने की सलाह दी गई है।

कुल मिलाकर, क्रिसमस और नए साल के बीच उत्तराखंड में ठंड का असर बढ़ेगा और 27 दिसंबर के बाद पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना से मौसम और रोमांचक हो सकता है।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Weather on Christmas-New Year):

Weather on Christmas-New Year, Uttarakhand Christmas Weather Forecast, New Year Weather Uttarakhand Hills, Snowfall Prediction Uttarakhand December, Winter Cold Wave North India, Uttarakhand Tourism Weather Update, Mountain Rain Snow Forecast, Cold Wave Dehradun Weather, Nainital New Year Weather, Mussoorie Snowfall Chances, Hill Station Winter Forecast, Western Disturbance Uttarakhand, December End Weather India, Uttarakhand Winter Travel Advisory, Snowfall Impact Tourism, North India Winter Weather Update, #UttarakhandWeather #ChristmasWeather #NewYearWeather #WinterTourism #HindiNews

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :