December 23, 2025

अचानक बदला मौसम का मिजाज, सड़क-बिजली की लाइनों पर गिरे पेड़, आवागमन-आपूर्ति ठप

0
Mausam Kharab Alert Weather
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, चमोली, 19 मार्च 2024 (Weather Suddenly Changed Trees fell on roads, Weather)। मंगलवार शाम को अचानक प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम बदल गया। इस दौरान चमोली जनपद में आंधी तूफान से बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर बाजवाला गधेरे के पास चीड़ के तीन पेड़ टूटकर सड़क पर आ गए। इससे इस मोटर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।

Weather Suddenly Changed Trees fell on roads, Weather, Uttarakhand weather update storm in Chamoli caused trees to break and fall on the road Read All Updatesपेड़ों के गिरने से यहां से गुजर रही बिजली की लाइन भी क्षतिग्रस्त होे गई है। जिससे घाटी के एक दर्जन से अधिक गांवों में बिजली की आपूर्ति भी ठप हो गई है। सड़क एवं विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।

दोपहर बाद अचानक बदला मौसम (Weather Suddenly Changed Trees fell on roads, Weather)

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर बाद चमोली में अचानक मौसम बदला। आंधी तूफान के साथ बूंदाबांदी हुई। जबकि शाम को आंधी के दौरान बाजवाला गधेरे के पास सड़क के ऊपरी हिस्से में चीड़ के तीन पेड़ टूटकर सड़क पर आ गए। इससे घाटी के गाड़ी, ब्यारा, निजमुला, झींझी, पाणा, ईराणी सहित 13 गांवों में वाहनों की आवाजाही और इनके साथ एक दर्जन से अधिक गांवों में बिजली की आपूर्ति ठप पड़ गई।

ग्रामीणों ने जल्द सड़क एवं बिजली की आपूर्ति सुधारने की मांग की है। जनपद के आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर संबंधित विभागों को सड़क खोलने और बिजली आपूर्ति सुचारु करने के लिए कहा गया है। (Weather Suddenly Changed Trees fell on roads, Weather)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Weather Suddenly Changed Trees fell on roads, Weather)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :