सुखद समाचार : राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 10,000 वृद्धों को एक साथ पेंशन दी जाएगी…

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 13 अक्टूबर 2024 (10000 Old people will get Pension on 9 November)। उत्तराखंड की धामी सरकार जल्द ही साठ साल पूरे करने वाले गरीब और असहाय वृद्धों के लिए पेंशन देने में बड़ा सुधार करने जा रही है। अगर सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से हुआ, तो इस बार 9 नवम्बर को करीब 10,000 वृद्धों को पेंशन मिल जाएगी। इस हेतु अब तक 9447 वृद्धों की सूची तैयार हो चुकी है, जिसमें सबसे अधिक वृद्ध यूएस नगर से और सबसे कम रुद्रप्रयाग से हैं।
समाज कल्याण विभाग की तैयारी (10000 Old people will get Pension on 9 November)
प्राप्त जानकारी के अनुसार समाज कल्याण निदेशालय ने इस पहल के लिए पूरी तैयारी कर ली है। समाज कल्याण निदेशक प्रकाश चंद्र के अनुसार इस नए सुधार से साठ साल पार करने के बाद पेंशन न मिलने की शिकायतें खत्म हो जाएंगी और वृद्धों को जिला समाज कल्याण कार्यालयों के चक्कर लगाने से भी राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की अपेक्षा के अनुसार राज्यभर के सभी समाज कल्याण कार्यालयों ने 9 नवम्बर को साठ साल पूरे करने वाले वृद्धों की पहचान कर ली है। इस काम की शुरुआत 27 सितम्बर से की गई थी और 10 अक्टूबर तक 8,000 से अधिक लाभार्थियों की पहचान कर ली गई थी। बताया कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 10,000 वृद्धों को एक साथ पेंशन देने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है।
बैठक में हुई योजनाओं पर चर्चा
समाज कल्याण निदेशालय में 10,000 लोगों को एक साथ पेंशन देने की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं और केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में निदेशक प्रकाश चंद्र सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
साठ साल पूरे करने वाले वृद्धों की संख्या
राज्य के विभिन्न जिलों में साठ साल पूरे करने वाले वृद्धों की संख्या इस प्रकार है: बागेश्वर – 436, पिथौरागढ़ – 394, चम्पावत – 204, अल्मोड़ा – 472, नैनीताल – 349, यूएस नगर – 2826, उत्तरकाशी – 671, टिहरी – 577, चमोली – 590, रुद्रप्रयाग – 153, पौड़ी – 623, देहरादून – 1011, और हरिद्वार – 1134। (10000 Old people will get Pension on 9 November)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(10000 Old people will get Pension on 9 November, Uttarakhand News, Good News, Pension to Old Age People, Uttarakhand Government Plan, Vriddhavastha, Vriddyavastha Pension, State Foundation Day, Uttarakhand Rajya Sthapana Diwas, On the occasion of State Foundation Day, 10,000 old people will be given pension, simultaneously, Prakash Chandra, Samaj Kalyan Nideshak,)