हल्द्वानी: बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर डेढ़ दर्जन लोगों ने पिता से की मारपीट
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 22 जुलाई 2024 (Haldwani-Father Beaten for protecting Daughter)। बेटी से अश्लील इशारे-छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने लड़की के पिता को बुरी तरह पीट डाला। वह मेडिकल कराने सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल पहुंचा तो आरोपितों ने वहां भी उनके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने आरोपितों के विरुद्ध पुलिस को लिखित शिकायती पत्र सौंपा है और 15-20 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।
बेस अस्पताल में भी की गई हाथापाई (Haldwani-Father Beaten for protecting Daughter)
प्राप्त जानकारी के अनुसर शहर की यातायात नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने मंगलवार को हल्द्वानी पुलिस कोतवाली में शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि बीती शाम उनकी नाबालिग बेटी घर के बाहर खड़ी थी। तभी उनके पड़ोस में ही रहने वाला एक युवक उसे अश्लील इशारे करने लगा।जब बेटी के परिजनों से उसकी शिकायत की तो आरोपितों ने एकत्र होकर उनसे अत्यधिक मारपीट की। इसके उपचार के लिये वह सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल पहुंचे तो वहां भी आरोपितों ने उनसे हाथापाई की।
इसलिये पीड़ित ने जान का खतरा बताते हुए आरोपितों के विरुद्ध अभियोग दर्ज करने व उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मामले में अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (Haldwani-Father Beaten for protecting Daughter)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Father Beaten for protecting Daughter, Haldwani, Father Beaten, Daughter, Molestation of Daughter, Transport Nagar, TP Nagar,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.