थाने में हंगामा: वर्दी पर हाथ, बटन तोड़े, पुलिस उप निरीक्षक के साथ अभद्रता
नवीन समाचार, देहरादून, 28 जुलाई 2024 (Uproar in Police Station-Hands on Police uniform)। देहरादून के थाना सेलाकुई में पूर्व सैनिक समेत कुछ लोगों ने रात्रि अधिकारी दारोगा यानी पुलिस उप निरीक्षक की वर्दी पर हाथ डालकर अभद्रता की। घटना के दौरान पुलिस उप निरीक्षक की वर्दी के बटन तोड़ दिए गए और उन्हें जातिसूचक शब्द कहे गए। थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता की गई। पुलिस के समझाने-बुझाने पर भी ये लोग शांत नहीं हुए।
पुलिस ने दर्ज किया अभियोग
रात्रि अधिकारी पुलिस उप निरीक्षक की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट, सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। सेलाकुई थाने के रात्रि अधिकारी दारोगा अनित कुमार ने तहरीर में बताया कि शनिवार की रात करीब सवा दस बजे उन्हें राजवंश तिवारी ने सूचना दी कि राजारोड पर भागीरथी फेस-1 में दो लड़के और एक लड़की पकड़े गए हैं।
दारोगा के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग (Uproar in Police Station-Hands on Police uniform)
सूचना पर थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आदित्य, जीत और एक लड़की को पुलिस सुरक्षा के दृष्टिगत थाने ले आए। इनके पीछे निरंजन चौहान, राजवंश तिवारी, उनके पुत्र और अन्य करीब 8-10 व्यक्ति थाने पहुंचे। पुलिस के समझाने के बावजूद वे शांत नहीं हुए और थाने में हंगामा किया। पुलिस उप निरीक्षक अनित कुमार ने बताया कि आरोपितों ने उनकी वर्दी के बटन तोड़ दिए और उनके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।
(Uproar in Police Station-Hands on Police uniform, Dehradun, Police Station, Dehradun Incident, Police Misconduct, Uniform Assault, Caste-Based Abuse, Night Officer, Police Sub-Inspector, SC/ST Act, Government Obstruction, Dehradun News, Police Station Chaos, Anit Kumar, Rajavansh Tiwari, Aditya and Jeet Incident, Vandalism, Law and Order, Uttarakhand News)