नंदा देवी महोत्सव क्षेत्र की व्यवस्थाओं की पहली बारिश ने ही खोली पोल, शोभायात्रा का मार्ग ठंडी रोड भी अव्यवस्थाग्रस्त
नवीन समाचार, नैनीताल, 8 सितंबर 2024 (Nainital-Rain Exposed Reality of Arrangements)। नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव के आयोजन की शुरुआत हो गयी है, इसके बावजूद नगर में, खासकर महोत्सव के आयोजन स्थल एवं शोभायात्रा के मार्ग में अव्यवस्थाएं नजर आ रही हैं। महोत्सव के तहत लगने वाले मेले के स्थान डीएसए पार्किंग में प्रशासन ने जहां एक ओर प्रशासन 22 गाड़ी रोड़ी डालने से बारिश होने से जल भराव नहीं होने का दावा करते हुए अपनी पीठ थपथपाने की कोशिश की है वहीं आज कुछ देर बारिश होने से ही मेला क्षेत्र में जबर्दस्त जल भराव हो गया कई दुकानदारों का सामान भी खराब हो गया।
अलबत्ता इस दौरान धूप और बारिश के बीच नगर में इंद्रधनुष की सुंदर छटा भी नजर आयी। (Nainital-Rain Exposed Reality of Arrangements)
दूसरी ओर महोत्सव के समापन पर माता नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा अपने अंतिम चरण में विसर्जन के लिये ठंडी सड़क से होकर गुजरती है। लेकिन इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे खोदे गये हैं। साथ ही पिछले माह हुए भूस्खलन से गिरे विशाल बोल्डर, पेड़ों एवं स्ट्रीट लाइट के पोल को अब तक उठाया तक नहीं गया है।
उल्लेखनीय है कि ठंडी सड़क पर रोशनी के लिये पिछले वर्षों में स्ट्रीट लाइट लगाने के कई तरह के प्रयोग किये गये हैं, और इन पर लाखों रुपये खर्च किये गये हैं, लेकिन यहां स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रही हैं। नगर पालिका के प्रशासक केएन गोस्वामी ने इस पर संज्ञान लेने की बात कही है। (Nainital-Rain Exposed Reality of Arrangements)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Rain Exposed Reality of Arrangements, Nainital News, Problems, The first rain exposed the reality of arrangements made in the Nanda Devi Festival area, the route of the procession, Thandi Road, was also in disarray, DSA Car Parking, Talab in Field, Indradhanush in Nainital, Rainbow in Nainital,)