अनेकों समस्याओं से ग्रस्त हुआ जिला चिकित्सालय का पिछले वर्ष अतिक्रमण मुक्त कराया गया क्षेत्र, साथ में बिड़ला विद्या मंदिर और सरस्वती विहार के वार्षिकोत्सव…
अनेकों समस्याओं से ग्रस्त हुआ जिला चिकित्सालय का पिछले वर्ष अतिक्रमण मुक्त कराया गया क्षेत्र
-400 दिनों के बाद ही भूमि का सदुपयोग करने की जगह मलबा तक नहीं हटाया गया
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 अक्टूबर 2024 (Nainital News Today 26 October 24 NavinSamachar)। नगर के मल्लीताल स्थित चार्टन लॉज कंपाउंड का बीडी पांडे जिला चिकित्सालय द्वारा पिछले वर्ष सितंबर माह में अतिक्रमण से मुक्त कराया गया क्षेत्र अनेकों अव्यवस्थाओं से ग्रस्त हो गया है। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिये दिये गये आदेशों के बाद ने प्रशासन के द्वारा 14 सितंबर 2023 से 3 दर्जन से अधिक घरों को ध्वस्त कर अपनी दशकों से अतिक्रमणग्रस्त एक से डेढ़ एकड़ भूमि मुक्त करायी थी। देखें वीडियो:
किंतु लगभग 14 माह यानी लगभग 400 दिन बीत जाने के बावजूद जिला प्रशासन ने इस अतिक्रमण मुक्त भूमि का कोई उपयोग करना दूर यहां से मलबा भी हटाया है। इस कारण यह भूमि अनेक समस्याओं से ग्रस्त हो गयी है। यहां क्षेत्रीय लोगों अपने पारंपरिक मार्ग पर मलबे के बीच चलने को मजबूर हैं और इस कारण अनेकों लोग चोटिल हो चुके हैं। दूसरी ओर क्षेत्रीय लोगों ने इस स्थान को उपेक्षित देख यहां मार्ग और अधटूटे घरों को अपने घरों का कूड़ा मलबा ठिकाने लगाने का अघोषित कूड़ादान बना दिया है।
मार्ग ठीक न होने के कारण नगर पालिका यहां नियमित सफाई भी नहीं करा पा रही है। साथ ही सीवर लाइन भी यहां अक्सर ओवरफ्लो होकर खुले नैनी झील की ओर बहती रहती है। साथ ही क्षेत्र में आवारा कुत्ते भी गंदगी करते रहते हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्र का मुख्य मार्ग निजी टैक्सी वाहनों को खड़ा करने की अघोषित पार्किंग बन गया है। इस कारण क्षेत्रीय लोगों के लिये अपने वाहन खड़े करना व गुजरना मुश्किल हो रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने मामले की शिकायत जिला चिकित्सालय, नगर पालिका, जल संस्थान व पुलिस विभाग के साथ ही जिलाधिकारी तक से की है, किंतु विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं होने के करण समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।
बिड़ला विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव में टैगोर व रमन सदन रहे विजेता, रीवा चौधरी, गौरवादित्य बिष्ट, शिवांश सिंह और सम्राट मौर्या ने भी जीते पुरस्कार (Nainital News Today 26 October 24 NavinSamachar)
नैनीताल। नगर के बिड़ला विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विद्यालय के छात्रों ने जिम्नास्टिक्स, ताइक्वांडो, और विशेष रूप से मास पीटी में लगभग 400 बच्चों ने रंग-बिरंगी पोशाकों में समन्वय के साथ विभिन्न आकृतियां बनाकर अपनी रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र कॉमोडोर वीएसएम विजेश कुमार गर्ग ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार शर्मा द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने से हुई, जिसके पश्चात छात्रों ने विभिन्न खेलों और नृत्य, संगीत और अभिनय के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के समापन पर छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस वर्ष वरिष्ठ वर्ग में टैगोर सदन का विजेता और विवेकानंद को उपविजेता जबकि कनिष्ठ वर्ग में रमन सदन विजेता रहा। इसके अतिरिक्त एथलेटिक मीट के प्रदर्शन के आधार पर रीवा चौधरी, गौरवादित्य बिष्ट, शिवांश सिंह और सम्राट मौर्या ने विजेता के पुरस्कार दिये गये। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संजय गुप्ता, उप प्रधानाचार्य राकेश मुलासी, अजय शर्मा, और पृथ्वीराज किरौला, लीला बिष्ट, केदार गड़िया, अजय नारायण मिश्रा, जतिन ग्रोवर, नीरज सक्सेना, बृजेश पांडे, गुरतेज सिंह व आलोक अस्थाना आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सरस्वती विहार ने दिये 500 से अधिक छात्रों को 21 प्रकार के पुरस्कार (Nainital News Today 26 October 24 NavinSamachar)
नैनीताल। नगर के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने विद्यालय के संरक्षक कामेश्वर प्रसाद काला, प्रबंधक अरुण कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजय अरोड़ा, और प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश के साथ सांस्कृतिक, शारीरिक, शैक्षिक, और सहशैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 500 से अधिक छात्रों को कक्षा, वर्ग, और सदन स्तर पर 21 प्रकार के पुरस्कार प्रदान किये। (Nainital News Today 26 October 24 NavinSamachar)
इस अवसर पर आंतरिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों में सनातन कुकरेती, अयांश भूषण, तेजस प्रताप, अर्नव और अनुपम प्रताप सिंह को उनके कक्षा में प्रथम स्थान पाने परसम्मानित किया गया। जबकि बोर्ड परीक्षा में 97.8 फीसद अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अनंत अग्रवाल, द्वितीय रहे अमृतांशु और तृतीय रहे वैभव त्यागी के साथ ही आदित्य सिंह चौहान (95.8), शौर्य गुप्ता (95.6), और अभिनव सोनी (94.8) को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अतुल पाठक, निपेंद्र चौहान और निर्दोष शर्मा ने किया। (Nainital News Today 26 October 24 NavinSamachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 26 October 24 NavinSamachar, Nainital News, Schools News, Annual Function, Nainital News Today, 26 October 24, NavinSamachar, Navin Samachar, BD Pandey District Hospital, Birla Vidya Mandir, Saraswati Vihar, The area of the district hospital, which was plagued with many problems, was freed from encroachment last year, along with the annual festival of Birla Vidya Mandir and Saraswati Vihar)