महिला दोस्तों संग पार्टी करने गयी-पति पहुंचा थाने, भाजपा नेता ने की डीएसए मैदान को पार्किंग से मुक्त करने की मांग, कृतेश ने इंग्लेंड में जीता प्रतिष्ठित ईपिक अवार्ड…
महिला दोस्तों संग पार्टी करने गयी-पति पहुंचा थाने
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 दिसंबर 2024 (Nainital News Today 3 December 24 Navin Samachar)। बड़े शहरों के नये चलन अब नैनीताल जैसे छोटे नगरों में भी दिखने लगे हैं, और इस कारण नयी समस्याएं भी नजर आ रही हैं। यहां एक व्यक्ति ने बीती रात्रि पुलिस कोतवाली पहुंचकर अपनी पत्नी के बच्चों को घर पर ही छोड़कर बिना बताये अचानक प्रेमी संग फरार होने की सूचना दी।
इस पर पुलिस सक्रिय हुई तो पता चला कि महिला अपने प्रेमी सहित अन्य दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिये कहीं चली गयी थी। पुलिस ने महिला को कोतवाली में बुलाकर समझाया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कोतवाल उमेश मलिक ने महिला के हवाले से बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गयी थी।
भाजपा नेता ने की डीएसए मैदान को पार्किंग से मुक्त करने की मांग (Nainital News Today 3 December 24 Navin Samachar)
नैनीताल। भाजपा नेता एवं पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अरविंद पडियार ने नैनीताल नगर के ऐतिहासिक डीएसए मैदान-फ्लैट्स को पूरी तरह से वाहनों की पार्किंग से मुक्त कर इसे पूर्ण रूप से खेल गतिविधियों को समर्पित करने की मांग उठाई है। जिलाधिकारी को भेजे पत्र में पडियार ने कहा है कि नगर में अब शासन-प्रशासन के प्रयासों से मेट्रोपोल पार्किंग के विस्तारीकरण सहित कई पार्किंग का निर्माण हो रहा है।
इसलिये डीएसए मैदान को पूर्ण रूप से खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिये वहां हॉकी का मैदान, बॉक्सिंग रिंग व टेनिस कोर्ट आदि बनाकर कई अन्य खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सकता है, ताकि शहर के खेल प्रेमियों का मनोबल भी बढ़ सके और नये बच्चों को खेलों के क्षेत्र में नया आयाम मिल सके।
युवा उद्यमी कृतेश ने इंग्लेंड में जीता प्रतिष्ठित ईपिक अवार्ड (Nainital News Today 3 December 24 Navin Samachar)
-इंक्लूजन चैंपियन के रूप में यह पुरस्कार समानता और समावेशन के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए दिया गया है
नैनीताल। नैनीताल जनपद के एक युवा उद्यमी कृतेश बिष्ट ने इंग्लैंड में पढ़ाई के दौरान प्रतिष्ठित ईपिक अवार्ड जीतकर जनपद और राज्य का गौरव बढ़ाया है। उन्हें इंक्लूजन चैंपियन के रूप में यह पुरस्कार समानता और समावेशन के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए दिया गया है। हल्द्वानी के बिठौरिया नंबर 1 निवासी कृतेश एसजेबीएम फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश बिष्ट और सुवर्णा एंटरप्राइजेज की डिजाइनर चंद्रिका बिष्ट के पुत्र हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी बहन गौरी पंतनगर विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं, जबकि कृतेश वर्तमान में ब्रिटेन के बर्मिंघम विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर कर रहे हैं। वह अपनी संस्था ‘इन स्टूडेंट’ के माध्यम से वंचित और ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए शिक्षा और कौशल विकास के कई प्रभावशाली प्रोजेक्ट संचालित कर रहे हैं। उनकी पहल ‘स्किल पोर्ट और इक्वल ऑपर्च्युनिटीज प्रोजेक्ट’ ने हजारों छात्रों को बेहतर शिक्षा और करियर के अवसर प्रदान किए हैं।
पुरस्कार प्राप्त करने पर कृतेश ने अपने पुरस्कार को अपने जनपद, प्रदेश एवं देश को समर्पित करते हुए कहा है कि यह पुरस्कार उनके साथ ही उन सभी लोगों का है जिन्होंने इस कार्य में उनका साथ दिया है। उन्होंने कहा, समावेशन यानी सबको साथ लेकर चलना केवल एक लक्ष्य नहीं है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा है कि वह भी अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत और लगन से काम करें।
कृतेश बिष्ट की इस सफलता ने साबित किया है कि छोटे शहरों के युवा भी वैश्विक स्तर पर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं। कृतेश की इस उपलब्धि पर कुमाऊं विवि शिक्षक संघ-कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी और महासचिव डॉ. विजय कुमार ने उन्हें बधाई दी है। (Nainital News Today 3 December 24 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 3 December 24 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 3 December 2024, Navin Samachar, Arvind Padiyar, Kritesh Bisht, Woman went to party with friends, husband reached police station, BJP leader demanded to make DSA ground free from parking, Kritesh won the prestigious Epic Award in England,)