होली पर भारी मात्रा मिलावटी पनीर व मावा पकड़ा गया, जानें कहां ? और कहीं आपको बिकता मिले तो सूचना दें, टॉल फ्री नंबर यहां देखें

हरिद्वार-देहरादून में सक्रिय तस्कर, ग्रामीण इलाकों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की आपूर्ति का खुलासा
नवीन समाचार, देहरादून, 08 मार्च 2025 (Large quantity of adulterated in paneer and mawa)। जैसे-जैसे त्यौहार निकट आते हैं, वैसे-वैसे मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं। त्यौहार के अवसर पर दूध, घी, मावा समेत कई मिलावटी खाद्य पदार्थ भारी मात्रा में सप्लाई किए जाते हैं। होली के मद्देनजर खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेशभर में मिलावटखोरों के विरुद्ध बड़े पैमाने पर सघन अभियान चलाया जा रहा है।
आयुक्त व स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देशानुसार, प्रदेशभर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कड़ी नजर रख रही हैं और लगातार छापेमारी कर रही हैं। इसी क्रम में धुलकोट, विकासनगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 कुंतल मिलावटी पनीर एवं 60 किलोग्राम मावा जब्त किया गया है। यह हरिद्वार (मंगलौर) से लाया गया था और इसे प्रेमनगर, धुलकोट, सेलाकुई एवं सहसपुर में आपूर्ति किया जाना था।
खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पकड़े गए संदिग्ध खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। इसके साथ ही शेष सामग्री को शीशमबाड़ा डंपिंग ज़ोन में नष्ट कराया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मिलावटखोरों पर कार्रवाई के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है। विभाग द्वारा उत्तराखंड के हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर जनपदों के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है।
उधम सिंह नगर में विशेष अभियान
कुमाऊं मंडलायुक्त और जिलाधिकारी के निर्देश पर उधम सिंह नगर जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी जिला अभिहित अधिकारी डॉ. प्रकाश फुलारा, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा शाह (काशीपुर) और खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार की टीम ने बाजपुर में होटल, रेस्टोरेंट, दूध डेयरी, फास्ट फूड स्टॉल और किराना दुकानों पर छापेमारी की।
इस दौरान टीम ने दूध, मावा, मसाले समेत कई खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए। वहीं, एक नमूना फेल होने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई।
जनता से अपील
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी जिला अभिहित अधिकारी डॉ. प्रकाश फुलारा ने बताया कि त्यौहार के मद्देनजर आयुक्त व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि आम जनता को यदि किसी खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में गड़बड़ी लगे या कोई खाद्य सामग्री एक्सपायर हो, तो इसकी सूचना टोल फ्री नंबर 18001804246 पर दी जा सकती है। जनता की सूचना पर विभाग त्वरित कार्रवाई करेगा।
प्रदेशभर में खाद्य सुरक्षा विभाग की विशेष टीमें सक्रिय हैं, जो होली से पहले मिठाइयों, दूध, मावा, पनीर, खाद्य तेल, मसाले एवं अन्य खाद्य पदार्थों की गहन जांच कर रही हैं। देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल जैसे जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है, क्योंकि इन क्षेत्रों में मिलावटी खाद्य सामग्री की आपूर्ति अधिक होती है।
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने कहा कि हाल ही में हुई छापेमारी में कई अन्य स्थानों पर भी संदिग्ध खाद्य पदार्थ पाए गए हैं, जिनके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध भोजन सुरक्षा मानक अधिनियम, 2006 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई होगी (Large quantity of adulterated in paneer and mawa)
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी मिलावटी खाद्य सामग्री बेची या वितरित की जा रही हो, तो इसकी सूचना तुरंत विभाग को टोल फ्री नंबर पर दें। मिलावटी खाद्य पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है और इसे रोकने के लिए प्रशासन व जनता के बीच सहयोग आवश्यक है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि मिलावटखोरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। (Large quantity of adulterated in paneer and mawa)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Large quantity of adulterated in paneer and mawa, adulterated paneer and mawa, Milawat, Khady Padarrthon me Milawat, adulterated Food, paneer, mawa,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.