महंगे दामों पर बेचने और स्कूलों की मिलीभगत की शिकायतों पर कॉपी-किताबों की दुकानों पर कार्रवाई…

नवीन समाचार, देहरादून, 30 मार्च 2025 (Dehradun-Action Against Book Shop after Complain)। महंगे दामों पर कॉपी-किताबें बेचने और स्कूलों की मिलीभगत से अभिभावकों को अनावश्यक परेशान करने की शिकायत पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने संज्ञान लिया है। डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट और तीन उप जिलाधिकारियों की चार टीमों ने शहर की विभिन्न पुस्तक दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कई दुकानों में बिलिंग संबंधी अनियमितताएं और जीएसटी चोरी पकड़ी गई। जिन दुकानों में खामियां मिली, उनकी बिल बुक जब्त कर ली गई है, जबकि तीन दुकानों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि एसजीएसटी की कार्रवाई पूरी होने तक संबंधित दुकानें संचालित नहीं होंगी।
छापेमारी में मिली ये कमियां
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासनिक टीम ने सुभाष रोड स्थित ब्रदर पुस्तक भंडार, डिस्पेंसरी रोड स्थित नेशनल बुक डिपो और राजपुर रोड पर स्थित यूनिवर्सल बुक डिपो पर छापेमारी की। इन दुकानों पर जीएसटी चोरी, अधिक कीमत पर किताबें बेचने, बिना बिल के कॉपी-किताबें व अन्य सामग्री बेचने, और बिना बारकोडिंग के किताबें बेचने जैसी अनियमितताएं पाई गईं।
प्रशासन का सख्त रुख
छापेमारी में यूनिवर्सल बुक हाउस की सभी बिल बुक और बिना बारकोडिंग वाली किताबें सीज कर दी गईं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जब तक एसजीएसटी की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक ये दुकानें संचालित नहीं होंगी।
अभिभावकों की शिकायत पर कार्रवाई
पिछले कई दिनों से अभिभावकों की शिकायतें मिल रही थीं कि स्कूल प्रबंधन छात्रों को निश्चित दुकानों से ही कॉपी-किताबें खरीदने के लिए बाध्य कर रहा है। दुकानदार मनमाने दाम वसूल रहे थे। इस पर डीएम सविन बंसल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए छापेमारी कराई।
प्राथमिकी दर्ज, बिल बुक सीज (Dehradun-Action Against Book Shop after Complain)
छापेमारी के दौरान ब्रदर पुस्तक भंडार, नेशनल बुक डिपो और यूनिवर्सल बुक डिपो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनके बिल बुक और स्टॉक रजिस्टर सीज कर लिए गए हैं। जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि अवैध लेनदेन, ओवर रेटिंग और टैक्स चोरी करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। (Dehradun-Action Against Book Shop after Complain)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Dehradun-Action Against Book Shop after Complain, Dehradun News, Uttarakhand News, Action on Book Shops, Karrwai, Action taken against copy-book shops, Complaints of selling Books-Copies in high prices, Collusion with schools, Dehradun, Book Shops, Raid, Overpricing, GST Evasion, Illegal Billing, School Nexus, Copy Book Scam, District Magistrate, Savin Bansal, SDM Raid, City Magistrate, Price Manipulation, Book Sellers, FIR, Tax Fraud, Barcoding Violation, Bookstore Inspection, Seized Bill Books, Education Scam, Dehradun Books Shops Raids,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.