मां ने समझाया तो बेटे ने काट डालीं उंगलियां, चाची की हत्या, चचेरे भाई पर भी हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवीन समाचार, काशीपुर, 19 अप्रैल 2025 (Cut Mothers Fingers-Killed Aunt-Attacked Cousin)। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के मेघावाला गांव में एक युवक ने पारिवारिक कहासुनी के बाद धारदार हथियार से मां, चाची व चचेरे भाई पर हमला कर दिया। इस भयावह घटना में उसकी चाची की मृत्यु हो गई, जबकि मां और चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
चाचा से मिली डांट को लेकर पाले हुए था रंजिश
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक सेंकी चौहान हाल के दिनों में अपने चाचा से मिली डांट को लेकर रंजिश पाले हुए था। शनिवार को मामूली विवाद के दौरान उसकी मां रेखा चौहान ने जब उसे समझाने का प्रयास किया, तो आरोपित ने पास रखे पाठल (धारदार हथियार) से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके हाथ की कई उंगलियां कट गईं। इसके बाद वह पास ही स्थित अपने चाचा के घर पहुंचा और वहां चाची सुनीता देवी व चचेरे भाई हर्षित पर भी उसी हथियार से हमला कर दिया।
घायल तीनों परिजनों को स्थानीय लोगों ने तत्काल एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने सुनीता देवी को मृत घोषित कर दिया। मां रेखा चौहान व हर्षित की स्थिति गंभीर बनी हुई है और दोनों का उपचार जारी है।
कुछ ही घंटों में गिरफ्तार (Cut Mothers Fingers-Killed Aunt-Attacked Cousin)
पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी युवक सेंकी कुछ समय से मानसिक रूप से तनाव में था और परिवार के सदस्यों से रंजिश पाल रहा था। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गया था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास व शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। (Cut Mothers Fingers-Killed Aunt-Attacked Cousin)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Cut Mothers Fingers-Killed Aunt-Attacked Cousin, Udham Singh Nagar News, Kashipur News, Crime News, Kashipur Crime News, Meghawala Murder Case, Son Attacks Mother Aunt Brother, Sensational Crime Uttarakhand, Rekha Chauhan Injured, Sunita Devi Murdered, Harshit Injured, Abhay Singh SSP, Jaspar Kotwali Crime, Uttarakhand Family Violence, Domestic Dispute Attack, Uttarakhand Shocking News, Pathal Attack Case, Uttarakhand Police Action, Uttarakhand News 2025, Son cut off Moteres fingers, Youth killed his aunt, Youth attacked his cousin, police arrested Youth,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.