नर्स ने उठाया आत्मघाती कदम, चिकित्सक प्रेमी को बताया जिम्मेदार…

नवीन समाचार, रुद्रपुर (उधमसिंहनगर), 20 अप्रैल 2025 (Nurse Committed Suicide-Blamed Her Doctor Lover)। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से एक चौंकाने वाली घटना प्रकाश में आई है, जहां एक विवाहित महिला द्वारा प्रेम संबंधों के चलते उठाए गए आत्मघाती कदम ने पुलिस को भी चकित कर दिया है। यह मामला न केवल महिला के निजी जीवन की उलझनों को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भावनात्मक संबंध किस हद तक किसी को अस्थिर कर सकते हैं।
रुद्रपुर के गांधी पार्क में एक पेड़ के नीचे बेहोशी की अवस्था में सुसाइड नोट के साथ मिली

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, काशीपुर निवासी एक विवाहित महिला, जो पेशे से नर्स है और दो बच्चों की मां भी है, रुद्रपुर के गांधी पार्क में एक पेड़ के नीचे बेहोशी की अवस्था में मिली। ई-रिक्शा चालकों द्वारा दी गई सूचना पर तैनात महिला यातायात पुलिस कर्मी नीतू बिष्ट मौके पर पहुंचीं और महिला को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के दौरान पता चला कि महिला ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। उसके हाथ में मिला एक हस्तलिखित पत्र (सुसाइड नोट) मामले की गंभीरता को और बढ़ा रहा था। पत्र में महिला ने एक चिकित्सक युवक का नाम लेकर उसे अपना प्रेमी बताया और अपने आत्मघाती निर्णय के लिए उसे उत्तरदायी ठहराया।
पिछले सात वर्षों से चल रहा था प्रेम संबंध (Nurse Committed Suicide-Blamed Her Doctor Lover)
महिला के अनुसार, पिछले सात वर्षों से उसका उक्त युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। वही युवक उसे रुद्रपुर लेकर आया और उसके बाद उसका मोबाइल फ़ोन बंद आने लगा। बार-बार संपर्क करने का प्रयास करने के बावजूद जब कोई उत्तर नहीं मिला तो वह मानसिक रूप से टूट गई। उसने लिखा कि प्रेमी के इस व्यवहार से आहत होकर ही उसने यह कदम उठाया।
महिला यातायात पुलिस कर्मी की संवेदनशीलता और तत्परता से समय रहते महिला को चिकित्सकीय सहायता मिल गई और उसकी जान बच सकी। कोतवाली रुद्रपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि महिला अब खतरे से बाहर है और पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।
यह घटना एक बार फिर यह सोचने को मजबूर करती है कि भावनात्मक संबंधों में विश्वास टूटने पर व्यक्ति किस हद तक असंतुलित हो सकता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और संबंधित युवक की भूमिका की भी गहनता से समीक्षा की जा रही है। (Nurse Committed Suicide-Blamed Her Doctor Lover)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nurse Committed Suicide-Blamed Her Doctor Lover, UdhamSingh Nagar News, Suicide Attempt, Suicide due to Failure in Love Affair, Nurse Committed Suicide, Blamed Her Doctor Lover, Uttarakhand News, Rudrapur News, Udhamsingh Nagar, Woman Suicide Attempt, Nurse Poison Case, Love Affair Tragedy, Gandhi Park Rudrapur, Emotional Trauma, Doctor Lover Controversy, Suicide Note, Uttarakhand Police, Crime In Rudrapur, Udhamsingh Nagar Crime News, Khatima News, Kashipur Woman News, Police Investigation, Hindi Crime News, Social Issues, Relationship Breakdown, Uttarakhand Breaking News,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.