December 23, 2025

हल्द्वानी-तेज गति ने ली दो जिंदगियां: ब्रिटानिया फैक्ट्री के दो कर्मियों की बाइक दुर्घटना में मौत

(Mysterious Illness in Dhauladevi-Almora-6 Died) (2 Women Killed in Same Pattern in UP-Uttarakhand) (Haldwani-3Ladies died due to Snakebite andPoison) (Dehradun-While Celebrating Birthday-3 Youth Died) (22 Year Man-45 Year Woman Died due to Lightning)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 6 मई 2025 (Haldwani-High Speed took Two Lives in Kathgodam)हल्द्वानी नगर में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन जानलेवा साबित हुआ। काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलटेक्स के समीप सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना में सिडकुल स्थित ब्रिटानिया फैक्ट्री के दो कर्मचारियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि यह दोनों लोग कल ओखलकांडा के कौन्ता-पटरानी मोटरमार्ग पर दुर्घटना में मारे गये 4 लोगों के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे।

डिवाइडर से टकराई बाइक, हेलमेट पहन रखे थे-फिर भी नहीं बच सके, मौके पर ही हुई मौत

Screenshot 2025 05 06 15 32 38 819 com.android.chrome editपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय शोबन सिंह व 45 वर्षीय योगेंद्र बिष्ट हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उनकी बाइक अत्यधिक तेज रफ्तार में थी। कॉलटेक्स क्षेत्र के पास अचानक संतुलन बिगड़ने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवारों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। दोनों ने हेलमेट पहन रखे थे, फिर भी वे नहीं बच सके।

यह भी पढ़ें :  सूखे दिसंबर में पश्चिमी विक्षोभ की आहट के साथ पहाड़ों पर गुनगुनी धूप-तराई में कोहरा, विशेषज्ञों से समझिए पहाड़ों तक झांकने लगे 'स्मॉग' और 'फॉग' का पूरा विज्ञान

दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची (Haldwani-High Speed took Two Lives in Kathgodam)

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही काठगोदाम के थाना प्रभारी दीपक बिष्ट पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

यह दुर्घटना एक बार फिर शहर की सड़कों पर तेज गति और यातायात अनुशासन की अनदेखी से उत्पन्न गंभीर खतरे को उजागर करता है। शहरवासियों ने इस पर चिंता जताते हुए प्रशासन से यातायात नियमों के सख्ती से पालन की मांग की है। 

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Haldwani-High Speed took Two Lives in Kathgodam, Accidental Death, Maut, Haldwani, High speed took lives, Two workers of Britannia factory died in a bike accident, Haldwani Accident, High Speed Crash, Bike Accident Haldwani, Britannia Factory Workers, Kotwal Haldwani, Coltex Road Incident, Road Safety Issues, Youth Death In Accident, Uttarakhand News, Haldwani Breaking News, Khatgodam Police, Road Divider Crash, Speeding Kills, Traffic Safety Uttarakhand, Helmet Safety, Fatal Road Accidents, Speeding Two Wheeler, Industrial Workers Accident, Shobhan Singh, Yogendra Bisht,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :