⚖ UPDATED : देखें नैनीताल जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण के आरोप पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय का आदेश, मतदान दुबारा कराने का आदेश में कोई जिक्र नहीं…

नवीन समाचार, नैनीताल, 14 अगस्त 2025 (High Court ordered re-election in Jila Panchayat)। नैनीताल जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से पहले पांच निर्वाचित सदस्यों के लापता होने व अपहरण के आरोपों को लेकर कांग्रेस की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने गंभीर रुख अपनाया है और लापता सदस्यों का अब तक कोई सुराग न मिलने पर नाराजगी भी व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय की ओर से मतदान दुबारा कराने का आदेश नहीं दिया गया है। (जैसा कि कुछ समाचार माध्यम दावा कर रहे हैं) अलबत्ता उच्च न्यायालय के कड़े रुख के बाद डीएम वंदना सिंह ने कहा कि वे चुनाव आयोग को दोबारा चुनाव कराए जाने का प्रस्ताव भेजेंगी। मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त 2025 को होगी। पढ़ें इस संबंध में आज नैनीताल जिला पंचायत में क्या हुआ : ::UPDATED::जिला पंचायत चुनाव में हंगामा: भाजपा-कांग्रेस ने लगाया जिला पंचायत सदस्यों को ले जाने व मारपीट का आरोप, नेता प्रतिपक्ष, उप नेता प्रतिपक्ष आदि के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी
सुरक्षा देने के प्रयास में पुलिस के हाथ लगी निराशा

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र व न्यायमूर्ति आलोक माहरा की पीठ से जारी आदेश के अनुसार, एसएसपी नैनीताल ने अदालत को बताया कि पूर्व आदेश के अनुसार मतदान से 10 दिन पहले आज लापता हुए निर्वाचित प्रतिनिधियों को सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास किया गया था, लेकिन वे अपने घरों पर नहीं मिले। पूछने पर परिजनों ने पुलिस को बताया कि वे रिश्तेदारों से मिलने गये हैं और उन्हें सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है। बाद में पांचों सदस्यों ने शपथपत्र देकर स्वयं कहीं जाने और लापता होने की स्थिति में पुलिस से कोई अभियोग दर्ज न करने का अनुरोध किया।
अदालत में पेश हुए अपहरण के वीडियो
कांग्रेस पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ने अदालत में एक पेन ड्राइव और वीडियो पेश किया, जिसमें एक सदस्य डिकर सिंह को कुछ लोग जबरन खींचकर ले जाते दिख रहे हैं। वीडियो में एक सशस्त्र पुलिसकर्मी भी नजर आता है, जो मुंह फेर लेता है। एक अन्य वीडियो में तीन अन्य सदस्यों को मतदान केंद्र से बाहर ले जाते दिखाया गया। एसएसपी ने कहा कि उन्होंने यह वीडिओ नहीं देखे हैं। इस पर अदालत ने इन वीडियों की प्रतियां जिला मजिस्ट्रेट और एसएसपी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
अपहरण में शामिल नाम सामने आये
अदालत में मौजूद पीड़ित परिजनों ने कई आरोपितों के नाम भी बताये, जिनमें प्रताप बिष्ट, आनंद सिंह दर्मवाल, बॉबी भाकुनी, शंकर कोरंगा, आनंद सिंह दर्मवाल के दो भतीजे-पंकज नेगी, चतुर बोरा, प्रमोद बोरा और विशाल नेगी शामिल हैं। शिकायत के अनुसार, इन लोगों ने कई सदस्यों को बलपूर्वक उठाया।
थाना प्रभारी पर शिकायत न लेने का आरोप
याचिकाकर्ता पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि अपहरणकर्ताओं के नाम व विवरण सहित शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया गया, लेकिन तल्लीताल थाना प्रभारी ने उसे लेने से इनकार कर दिया। इस पर एसएसपी नैनीताल ने अदालत को भरोसा दिलाया कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी।
परिजनों के बयान
मामले में लापता दीप सिंह बिष्ट की बहन उमा बिष्ट ने अदालत को बताया कि भाई सुबह सात बजे घर से निकले थे। प्रमोद सिंह के भाई विनोद कोटलिया ने भी भाई के अपहरण को अपनी आंखों से देखने और आरोपितों के नाम अदालत में बताने की बात कही। वहीं, विपिन सिंह जंतवाल के पुत्र संजीव जंतवाल ने बताया कि उन्होंने पिता के अपहरण का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा।
अगली सुनवाई की तिथि
हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त 2025 को तय की है और संबंधित शपथपत्र न्यायालय के सुरक्षित अभिरक्षण में रखने के आदेश दिये हैं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(High Court ordered re-election in Jila Panchayat, Nainital District Panchayat, High Court Uttarakhand, District Panchayat Election Re-Election, Congress Uttarakhand, BJP Uttarakhand, Nainital News, District Panchayat Kidnapping Allegation, Uttarakhand Politics, SSP Nainital, High Court Order Nainital,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
