Doctors Chikitsak
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 1 दिसंबर 2025 (You Quote-We Pay Scheme for Specialist Doctors)। पहाड़ पर अपनी सेवाएं देने के लिए अनेक प्रयासों के बावजूद तैयार नहीं हो पा रहे ‘धरती के भगवान’ कहे जाने वाले चिकित्सकों के आगे उत्तराखंड सरकार ने अब एक तरह से पूरी तरह से घुटने टेकते हुए उन्हें जितना वह चाहें-उतना वेतन देने की पेशकश कर दी है। प्रदेश में विशेषज्ञ सेवाओं के अभाव की गंभीर होती स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने अब ‘यू कोट–वी पे’ (You Quote-We Pay) योजना के अंतर्गत विशेषज्ञ चिकित्सकों को सात लाख रुपये तक प्रतिमाह देने का प्रस्ताव तैयार किया है, ताकि पर्वतीय क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी से जूझता उत्तराखंड

पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक पद रिक्त, जनता को भारी कठिनाई

(You Quote-We Pay Scheme for Specialist Doctors) (Health-1300 New Government jobs in Uttarakhand) (Recruitment for 2100 Primary Teacher Posts Soon) (28 Health Tests will be done at Home-500 Doctors) (Recruitment-1556 Posts in Education Department (English-medium government schools in every block (English Medium Government Schools in Uttarakhand
डॉ. धन सिंह रावत

प्रदेश के सरकारी चिकित्सालयों में बाल रोग, स्त्री रोग, अस्थि रोग, हृदय रोग, मूत्र रोग, ईएनटी, तंत्रिका रोग जैसे लगभग सभी प्रमुख विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी लंबे समय से बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य के पर्वतीय क्षेत्र स्थित सरकारी चिकित्सालयों में विशेषज्ञ चिकित्सकों के दर्जनों पद वर्षों से रिक्त पड़े हैं। स्थिति यह है कि चौखुटिया, पिलखी, बेलेश्वर, गैरसैंण, धुमाकोट और पिथौरागढ़ के कई चिकित्सालयों में महीनों से विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं पहुँच पा रहे, जिसका सीधा दुष्प्रभाव रोगियों पर पड़ रहा है, और क्षेत्रवासी आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं। अल्मोड़ा जनपद के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षों से विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी से जनता जूझ रही है। 

पहाड़ पर सेवा देने के लिए चिकित्सक तैयार क्यों नहीं?

दूसरी ओर विशेषज्ञ चिकित्सक पर्वतीय जनपदों में तैनाती को लेकर प्रायः अनिच्छुक रहते हैं। कठिन भौगोलिक परिस्थितियाँ, सीमित साधन–सुविधाएँ, परिवार को साथ रखने में असुविधा, बच्चों की शिक्षा और चिकित्सा के अभाव जैसी समस्याएँ इस अनिच्छा का प्रमुख कारण हैं। इसी कारण राज्य सरकार द्वारा समय–समय पर प्रेरक योजनाएँ लागू की गईं, परंतु अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाए।

सरकार लाई ‘यू कोट–वी पे’ योजना-चिकित्सकों को मनपसंद वेतन तय करने की सुविधा

प्रदेश सरकार ने अब विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु ‘यू कोट–वी पे’ योजना को विस्तार देते हुए सुपर–स्पेशलिस्ट सेवाओं के लिए वेतन सीमा पाँच लाख रुपये से बढ़ाकर सात लाख रुपये प्रतिमाह कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने स्पष्ट किया कि सरकार चाहती है कि पर्वतीय चिकित्सालयों में सुविधाएँ मैदानी चिकित्सालयों के समान उपलब्ध कराई जाएँ, जिसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती आवश्यक है।

अधिक वेतन के बावजूद चुनौती यथावत

प्रदेश में चौखुटिया, पिलखी, बेलेश्वर, गैरसैंण, धुमाकोट और पिथौरागढ़ व अन्य दुर्गम क्षेत्रों के निवासी लगातार विशेषज्ञ चिकित्सकों की मांग कर रहे हैं। सरकार का कहना है कि नए वेतन ढाँचे से विशेषज्ञ चिकित्सकों को पहाड़ में सेवा देने हेतु प्रेरित किया जा सकेगा।

जनहित में बड़ा कदम, पर लंबी राह बाकी

विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी से राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जनस्वास्थ्य व्यवस्था गंभीर चुनौती का सामना कर रही है। ऐसे में ‘यू कोट–वी पे’ योजना को बड़ा कदम माना जा रहा है। हालांकि विशेषज्ञ चिकित्सकों को पहाड़ की ओर आकर्षित करना अभी भी कठिन कार्य है, परंतु वेतन वृद्धि और सुविधाओं के विस्तार के साथ आने वाले समय में स्थिति बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है।

पाठकगण, प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी और सरकार की इस नई पहल पर आपके क्या विचार हैं? कृपया अपने सुझाव और राय कमेन्ट बॉक्स में अवश्य लिखें।

नैनीताल जनपद के अन्य समाचारों🗞️के लिए यहाँ👉, पिथौरागढ़ जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी गढ़वाल जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी गढ़वाल जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

यह भी पढ़ें :  25 वर्षीय आईएएस अंशुल भट्ट ने ग्राहक बनकर पकड़ा बिना पंजीकरण के चल रहा होटल और किया सील, प्रश्न-जनपद मुख्यालय में प्रशासन ऐसी ही स्थितियों में मौन क्यों...?

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

#UttarakhandHealthCrisis #SpecialistDoctorsShortage #YouQuoteWePay #UttarakhandHospitals #HillAreasHealthcare #HealthInfrastructure #UttarakhandGovernment #PublicHealthIssues #DoctorsVacancy #RuralHealthcareChallenges

Keywords (You Quote-We Pay Scheme for Specialist Doctors):

You Quote-We Pay Scheme for Specialist Doctors, Uttarakhand Specialist Doctors Shortage, Hill Districts Healthcare Crisis, You Quote We Pay Scheme Uttarakhand, Government Hospitals Specialist Vacancy, Uttarakhand Health Infrastructure Issues, High Salary Doctors Recruitment India, Rural Healthcare Challenges Uttarakhand, Specialist Doctors In Remote Areas, Uttarakhand Medical Services Update, Government Incentives For Doctors India,

Avatar of डॉ.नवीन जोशी

By डॉ.नवीन जोशी

डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन 'नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड' के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed