December 22, 2025

बैंक मैनेजर से प्रगतिशील किसान बने महेंद्र, हवा में उगने वाला ‘एयर पोटैटो’ (गेठी) को बनाया पहाड़ों की नई उम्मीद

0
Vishesh Aalekh Special Article Navin Samachar
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 21 दिसंबर 2025 (Air Potato-Gethi-Grows in the Air)। अल्मोड़ा जनपद के एक छोटे से गांव से निकली यह कहानी केवल व्यक्तिगत सफलता की नहीं, बल्कि पहाड़ों में रोजगार, आत्मनिर्भरता और टिकाऊ खेती की नई राह दिखाने वाली मिसाल बन चुकी है। कभी नोएडा में एक निजी बैंक में प्रबंधक रहे महेंद्र मनराल ने नौकरी छोड़कर अपने गांव लौटने का जो निर्णय लिया, वह आज सैकड़ों परिवारों के जीवन को दिशा दे रहा है। कोविड काल में गांव लौटने के बाद उन्होंने पारंपरिक लेकिन लगभग भुला दी गई फसल ‘गेठी’ यानी ‘एयर पोटैटो’ (Dioscorea Bulbifera) की खेती को आधुनिक स्वरूप देकर पहाड़ों के लिए नई उम्मीद खड़ी की है।

नौकरी से गांव वापसी तक की यात्रा-कोविड ने बदली सोच, खेती बनी विकल्प

(Air Potato-Gethi-Grows in the Air) Pahadi Air Potato (Gethi)अल्मोड़ा जनपद के सोनगांव निवासी महेंद्र मनराल कभी नोएडा स्थित एक निजी बैंक की ऋण शाखा में प्रबंधक थे। बचपन से खेत-खलिहानों से जुड़ाव होने के बावजूद रोज़गार के लिए उन्हें मैदानों का रुख करना पड़ा। लेकिन कोविड काल में जब वे गांव लौटे, तो उन्होंने देखा कि आसपास के लोग आर्थिक तंगी, बेरोज़गारी और पलायन की मजबूरी से जूझ रहे हैं। यहीं से उनके भीतर यह सवाल उठा कि क्या पहाड़ों में रहकर ही स्थायी रोज़गार संभव है। इसी सोच ने उनकी दिशा बदल दी।

यह भी पढ़ें :  भीमताल विकासखंड की ग्राम पंचायत खुर्पाताल में खुली बैठक में विधायक, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत उपाध्यक्ष भी रहे ग्रामीणों के बीच उपस्थित, विकास योजनाओं पर बनी सहमति

‘एयर पोटैटो’ क्यों है खास-जमीन में नहीं, हवा में उगने वाली फसल

(Air Potato-Gethi-Grows in the Air) Dioscorea bulbifera (Air Potato) : USDA ARSमहेंद्र ने अपनी पत्नी दीपा मनराल और बहन शोभा रौतेला के साथ मिलकर करीब छह लाख रुपये का ऋण लेकर खेती की शुरुआत की। उन्होंने जिस फसल को चुना, वह थी पारंपरिक पहाड़ी कंद ‘गेठी’, जिसे अंग्रेजी में ‘एयर पोटैटो’ कहा जाता है। यह आलू की तरह दिखता जरूर है, लेकिन जमीन में नहीं बल्कि बेलों पर हवा में उगता है। यह रतालू परिवार का पौधा है, जो करीब दो हजार मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अच्छी पैदावार देता है। इसकी पहचान इसके औषधीय गुणों के कारण भी है, हालांकि यह तेजी से फैलने वाला पौधा माना जाता है, इसलिए इसकी नियंत्रित खेती आवश्यक होती है। 

औषधीय गुण और बढ़ती मांग-स्वास्थ्य और बाजार, दोनों में उपयोगी

गेठी की तासीर गर्म मानी जाती है और यह पाचन, खांसी, रक्तचाप, जोड़ों के दर्द और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक मानी जाती है। इसमें रेशा, लौह तत्व, पोटैशियम और एंटीआक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इसका उपयोग सब्जी के रूप में, उबालकर, भूनकर और औषधीय उत्पादों में किया जाता है। पहाड़ों पर सर्दियों के मौसम में परंपरागत तौर पर खूब खाया जाता है। वर्तमान दौर में स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण इसकी मांग लगातार बढ़ रही है, जिसका लाभ पहाड़ी किसानों को मिल रहा है।

खेती से सामूहिक समृद्धि-हजार से अधिक लोग जुड़े, लाखों की आय

आज महेंद्र केवल एयर पोटैटो तक सीमित नहीं हैं। वे जमीन के नीचे उगने वाले मूल-तरुड़, आलू और जैविक दालों की खेती भी कर रहे हैं। उनके मॉडल से एक हजार से अधिक किसान और महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जुड़ चुके हैं। इस व्यवस्था से जुड़े लोगों की मासिक आय 25 से 35 हजार रुपये तक पहुंच रही है, जबकि महेंद्र की वार्षिक आय करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है। यह मॉडल पहाड़ों में लघु उद्योग, कृषि आधारित उद्यम और पलायन रोकने की दिशा में प्रभावी उदाहरण बन रहा है।

आनलाइन माध्यम से गांव से वैश्विक बाजार तक पहुँच 

महेंद्र के उत्पाद आनलाइन मंचों के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ विदेशों तक पहुंच रहे हैं। अमेरिका जैसे देशों में भी उनके उत्पादों की मांग है। उनका कहना है कि सही दिशा, तकनीक और भरोसा मिले तो खेती कभी घाटे का सौदा नहीं होती। आज हवा में उगने वाला यह आलू पहाड़ों के लिए केवल एक फसल नहीं, बल्कि आत्मसम्मान, रोज़गार और भविष्य की नई बेल बन चुका है।

इस समाचार को लेकर आपके क्या विचार हैं। अपनी राय नीचे कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Air Potato-Gethi-Grows in the Air):

Air Potato-Gethi-Grows in the Air, Air Potato Farming Uttarakhand Success Story, Almora Farmer Entrepreneurship News, Hill Agriculture Employment Model, Organic Farming In Uttarakhand Hills, Reverse Migration Farming Example, Medicinal Crop Farming India, Rural Livelihood Uttarakhand, Farmer To Entrepreneur Story Hindi, Sustainable Hill Farming Model, Google Discover Uttarakhand News, #UttarakhandFarming #AirPotato #HillAgriculture #ReverseMigration #OrganicFarming

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :